Sleeping with the Enemy Movie All Remake: Interesting Facts about Sleeping with the Enemy & it’s All 4 Remake

-: Film Ek Remake Anek :-

Sleeping with the Enemy Movie All Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Hollywood फिल्म Sleeping with the Enemy की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में भी बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘Sleeping with the Enemy’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.

You can watch video also

‘Sleeping with the Enemy’ English लैंग्वेज में बनी एक Psychological Thriller फिल्म थी जो 8 February 1991 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Julia Roberts, Patrick Bergin और Kevin Anderson मेन रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को Joseph Ruben ने डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूस किया था Leonard Goldberg ने. आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि ये फिल्म साल 1987 में आये नॉवेल Sleeping with the Enemy की कहानी पर बेस्ड थी.

Darr Movie Facts and Remake: Interesting Facts about Darr Movie & it’s All 3 Remake

Sleeping with the Enemy फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद ऑडियंस को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि यूएस के थियेटरों में कई हफ़्तों तक चली. अप्रैल 1991 में इसे यूके में भी रिलीज़ किया गया और वहां पर इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला.

इतना ही नहीं ये फिल्म यूके में Highlander II के बाद सेकंड बिगेस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बनी थी और कई हफ़्तों तक सेकंड पोजीशन पर रही. यूएस और यूके दोनों में ये फिल्म कमर्शियल सक्सेसफुल रही. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का कुल बजट था 19 मिलियन डॉलर जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 175 मिलियन डॉलर का शानदार बिज़नेस किया था. इसके अलावा फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी मिले.

Joseph Movie Remake: Interesting Facts about Joseph Movie & it’s All 4 Remake

इतना ही नहीं इस फिल्म की पॉपुलरिटी को देखते हुए सिर्फ इंडिया में ही इसके 4 से भी ज्यादा रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब Sleeping with the Enemy फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Sleeping with the Enemy Movie All Remake – Complete List

Yaraana (1995)

सबसे पहले Sleeping with the Enemy फिल्म का रीमेक 1995 में Hindi लैंग्वेज में बनाया गया था. Bollywood में ये फिल्म Yaraana नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Rishi Kapoor, Madhuri Dixit और Raj Babbar मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन क्या था David Dhawan ने. इस फिल्म का काफी प्लाट हॉलीवुड फिल्म Sleeping with the Enemy से इंस्पायर्ड था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.

फिल्म का गाना ‘मेरा पिया घर आया’ उस साल काफी पॉपुलर हुआ था और इसके लिए Kavita Krishnamurthy को फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी दिया गया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और Flop हो गई. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ रूपये की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 9 करोड़ रूपये.

Singam Movie Remake: Interesting Facts about Singam Movie & It’s All 4 Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil

Agni Sakshi (1996)

बॉलीवुड में ही अग्नि साक्षी नाम से एक फिल्म बनी थी. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 1996 में और फिल्म में Nana Patekar, Jacki Shroff और Manisha Koirala लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन Partho Ghosh ने किया था. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि अग्नि साक्षी फिल्म का प्लाट और फिल्म के काफी सारे सीन्स हॉलीवुड फिल्म Sleeping with the Enemy से कॉपी किये गए थे.

बात करें फिल्म अग्नि साक्षी की तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आई. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 19.52 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 31 करोड़ रूपये. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.

इतना ही नहीं इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस फिल्म के भी रीमेक बनाए गए. 1996 में बंगाली लैंग्वेज में एक फिल्म Bhoy बनी थी जिसका प्लाट अग्नि साक्षी पर ही बेस्ड था. इसके अलावा साल 2008 में Oriya में भी Mu Sapanara Soudagar नाम की एक फिल्म बनी थी जोकि काफी हद तक अग्नि साक्षी से ही इंस्पायर्ड थी.

इन सब के अलावा लाइफ ओके के टीवी सीरियल Dil Se Di Dua… Saubhagyavati Bhava? का भी मेन प्लाट हिंदी फिल्म अग्नि साक्षी से ही इंस्पायर्ड था. ये टीवी सीरियल आप में से काफी लोगों ने देखा होगा. उस टाइम पर इस शो की टीआरपी काफी अच्छी थी और काफी टाइम तक ये शो टॉप पोजीशन पर रहा था.

Munna Bhai MBBS Movie Remake: Interesting Facts about Munna Bhai MBBS & It’s All Remake

Daraar (1996)

1996 में ही अग्नि साक्षी के अलावा फिल्म दरार भी आई थी और इस फिल्म का प्लाट भी हॉलीवुड फिल्म Sleeping with the Enemy से ही इंस्पायर्ड था. फिल्म में Juhi Chawla, Arbaaz Khan और Rishi Kapoor मेन रोल में देखे गए थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था Abbas–Mustan ने. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई.

हालांकि अरबाज खान को उस साल फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट विलेन का अवॉर्ड जरूर दिया गया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop रही थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 6 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था और दुनियाभर में फिल्म ने 11 करोड़ रूपये के आस पास का कारोबार किया था.

Bandhan Movie Facts and All Remake Movies Related to This Topic

Pelli (1997)

दोस्तों, साल 1997 में Telugu फिल्म पेल्ली रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Vadde Naveen, Maheswari और Prithvi मेन रोल में नजर आये थे. साथ ही Kodi Ramakrishna ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल रही. इसके अलावा फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी मिले थे.

इतना ही नहीं इस फिल्म की जबरस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके भी कई रीमेक बने. 1998 में अजित कुमार स्टारिंग तमिल फिल्म Aval Varuvala, 2000 में Kannada फिल्म Maduve और 2002 में Aftab Shivdasani, Esha Deol और Sanjay Kapoor स्टारिंग हिंदी फिल्म Koi Mere Dil Se Poochhe तेलुगु फिल्म पेल्ली की ही ऑफिसियल रीमेक थी.

Luchakali (2012)

2012 में ओड़िया फिल्म Luchakali रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Babushaan, Shriya Jha और Samaresh Routray मेन रोल में थे और फिल्म का डायरेक्शन Susant Mani ने किया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई. हालाँकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई लेकिन फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड जरूर दिए गये थे.

Special Request:

दोस्तों, Sleeping with the Enemy Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment