Salman Khan in Singham Again: साल 2024 में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों में से एक नाम ‘सिंघम अगेन’ का भी है. इसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन के अलावा और भी कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं जिनकी अनाउंसमेंट काफी पहले हो चुकी है. यह एक बड़े बजट और बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म है जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
फिल्म में अजय देवगन के अलावा अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ विलेन के तौर पर नजर आने वाले हैं. साथ ही कैमियो के तौर पर इस फिल्म में अक्षय कुमार को सूर्यवंशी, रणवीर सिंह को सिम्बा और इनके अलावा दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे जिनके पोस्टर्स पहले ही लॉन्च किया जा चुके हैं.
GOAT OTT Release को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे?
Salman Khan in Singham Again
इन सबके अलावा हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसकी वजह से फिल्म के बारे में बातें फिर से शुरू हो गई हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो रही हैं जिसमें सिंघम अगेन के सेट से बाजीराव सिंघम यानी कि अजय देवगन और साथ में चुलबुल पांडे यानि कि सलमान खान भी नजर आ रहे हैं.
फिल्म के सेट से यह तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इस फोटो के चलते सिंघम अगेन को लेकर मार्केट में काफी बज शुरू हो गया है. अगर यह फोटो सच निकलती है तो जाहिर सी बात है कि सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री ऑडियंस के बीच एक अलग ही छाप छोड़ सकती है.
Akshay Kumar in C Shankaran Nair Biopic: क्या अक्षय का करियर बचाएगी शंकरा? करण जौहर ने खेला बड़ा दाव
हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन उम्मीद है कि इस फोटो के वायरल होने के बाद मेकर्स की तरफ से जल्दी ही कोई कमेंट जरूर आएगा. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की सिंघम अगेन इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी.
आप में से काफी लोग जाने होंगे कि सिंघम अगेन, सिंगम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इससे पहले इस सीरीज की पहली फिल्म सिंघम और दूसरी सिंघम रिटर्न्स ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. उम्मीद की जा रही है कि सिंघम अगेन भी बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही अच्छी कमाई कर सकती है.
Special Request
दोस्तों, अगर सिंघम अगेन में सलमान खान होते हैं तो आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.