Jung to Re-Release: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पुरानी फिल्मों का दोबारा से रिलीज करने का चलन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बल्कि यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन किसी न किसी फिल्म की रि-रिलीज को लेकर खबरें आती रहती हैं. दरअसल बॉलीवुड फिल्मों में रिलीज का चलन रॉकस्टार (2011) के साथ हुआ था जब इसे पिछले साल दोबारा रिलीज़ किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया.
इसके बाद लैला मजनू और तुम्बाड जैसी फिल्मों ने दोबारा रिलीज में इतना जबरदस्त कलेक्शन किया की मेकर्स के बीच अपनी पुरानी फिल्मों को दोबारा से रिलीज करने की हो होड़ लग गई. इस साल ये जवानी है दीवानी को भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पोंस मिला और दोबारा से रिलीज में सनम तेरी कसम एक ऐसी फिल्म रही जिसको बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिला.
इसे भी पढ़ें : Stranger Things Season 5 से Squid Game 3 तक Netflix पर धमाल मचाने आ रहा हैं ये शोज, जानिए कब होंगे स्ट्रीम?
Sanjay Dutt & Jackie Shroff’s Jung to Re-Release in Cinemas on its 25th anniversary
अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है की साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म जंग अब फिर से सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार है. फिल्म जंग के बारे में बात करें तो इस फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, आदित्य पंचोली, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन संजय गुप्ता ने किया था.
आपको बता दें, 9 मई 2025 को ‘जंग’ फिल्म के पूरे 25 साल हो जाएंगे और मेकर्स ने इसी मौके पर फिल्म को दोबारा से रिलीज करने का फैसला लिया है. बल्कि इस फिल्म को लेकर एक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है.
. @_SanjayGupta‘s #Jung (2000) re-releases in cinemas on May 9th. @duttsanjay @TheShilpaShetty @bindasbhidu @TandonRaveena #AdityaPancholi @saurabhshukla_s @anuragkashyap72 #AbhinavKashyap pic.twitter.com/RfmPPd1xcX
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 12, 2025
इसे भी पढ़ें : Chhaava OTT Release: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर आएगी विक्की कौशल की फिल्म छावा?
ठीक इसी तरह संजय दत्त की फिल्म ‘जंग’ के बाद आने वाले हफ्ते में आमिर खान की काफी सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. पीवीआर आमिर खान के 60वें जन्मदिन के मौके पर आमिर खान फिल्म फेस्टिवल में कई फिल्में दोबारा से रिलीज कर रहा है. इन फिल्मों में 3 इडियट्स, दंगल, धूम 3, दिल, फना, गुलाम, जो जीता वही सिकंदर, लाल सिंह चड्ढा, पीके, राजा हिंदुस्तानी, लगान, सरफरोश और अकेले हम अकेले तुम जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
इन सबके अलावा अगले हफ्ते यारियां और हाफ गर्लफ्रेंड भी रिलीज़ होंगी. इतना ही नहीं आवारापन और आशिक 2 का नाम भी दोबारा से रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में है. इनके बारे में भी जल्दी ही ऑफिसियल अनाउंसमेंट की जा सकती है.
Special Request
दोस्तों, आपके हिसाब से बॉलीवुड की कौन सी ऐसी फिल्म है जिसे दोबारा रिलीज किया जाना चाहिए? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.