Saripodhaa Sanivaaram Movie Review in Hindi: साउथ इंडस्ट्री हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जानी जाती है. आए दिन साउथ इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में रिलीज होती हैं जिनका कांसेप्ट हमें पहले देखने को नहीं मिला. इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई है जिसका कॉन्सेप्ट काफी यूनिक लग रहा है. जी हाँ, आज यानि कि 29 अगस्त 2024 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म Saripodhaa Sanivaaram के बारे में बात करेंगे.
Saripodhaa Sanivaaram Movie Storyline in Hindi
सारिपोधा शनिवारम फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो सूर्या (नानी) एक ऐसा करैक्टर है जिसे बहुत गुस्सा आता है. वो अपने गुस्से पर कण्ट्रोल नहीं कर सकता. लेकिन अपनी मां के मरने के टाइम उसकी मां उससे ये वचन लेती हैं कि वो कभी गुस्सा नहीं करेगा. लेकिन शनिवार एक ऐसा दिन रहता है जब वो अन्याय को बर्दाश्त नहीं करता और जरूरतमंद की मदद कर उन्हें न्याय दिलाता है.
अब वो ये सब कैसे करता है? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी. खैर, इसमें बहुत सारा एक्शन है, थोड़ा रोमांस और फिल्म इमोशन से भी भरपूर है. नानी के अलावा फिल्म में एसजे सूर्या भी हैं जिहोने फिल्म में एसआई दया का किरदार निभाया है. इनके अलावा प्रियंका मोहन फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म डीजे से मिलती जुलती है कहानी
सारिपोधा शनिवारम फिल्म का कांसेप्ट जानने के बाद आपको अल्लू अर्जुन की फिल्म डीजे की कहानी याद आ जायेगी. डीजे में भी कुछ इसी तरह का कांसेप्ट था. अल्लू अर्जुन अपने गले से रुद्राक्ष उतारने के बाद लड़ाई करते है जबकि नानी सिर्फ शनिवार को. खैर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी ये तो वक़्त ही बतायेगा.
नानी की परफॉरमेंस ने दिल जीत लिया
नानी को नेचुरल स्टार कहा जाता है जिनकी फैन फॉलोइंग हिंदी ऑडियंस के बीच भी काफी अच्छी है. इस फिल्म के लिए भी नानी ने जबरदस्त मेहनत की है. उनकी एक्टिंग, एक्शन और इमोशनल सीन्स सभी में नानी बेहतर नजर आये हैं. फिल्म के हर फ्रेम में वो एकदम नेचुरल लगे हैं और इसी के लिए वो जाने भी जाते हैं.
Jersey Movie Facts In Hindi: Nani की Telugu फिल्म जर्सी से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें
Saripodhaa Sanivaaram Movie Review in Hindi
हालांकि फिल्म की कहानी में उतना भी दम नहीं है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दे. लेकिन इतना जरूर है कि नानी के फैंस को ये फिल्म पसंद आ सकती है. इसके अलावा पूरी फिल्म परिवार के साथ देखने लायक है. Filmi FryDay की तरफ से सारिपोधा शनिवारम को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. सारिपोधा शनिवारम तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नाडा भी रिलीज़ की गई है. लेकिन हिंदी वर्जन में स्त्री 2 की जबरदस्त सक्सेस के चलते इस फिल्म का चलना काफी मुश्किल है.
Special Request
अगर आपने Saripodhaa Sanivaaram फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.