Zebra Movie Review in Hindi: आज यानि कि 22 नवंबर 2024 को तेलुगु लैंग्वेज में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ज़ेबरा रिलीज हुई है. इस फिल्म में सत्यदेव, धनंजय, सत्यराज, प्रिया भवानी शंकर और सुनील जैसे कई सितारे नजर आए हैं. फिल्म का डायरेक्शन ईश्वर कार्तिक ने किया है. आईए जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म ज़ेबरा.
ज़ेबरा फिल्म की कहानी – Zebra Movie Storyline in Hindi
ज़ेबरा फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो सूर्या यानि कि सत्यदेव एक बैंक में काम करता है और अपनी साथी स्वाति यानी कि प्रिया भवानी शंकर से प्यार करता है. एक दिन स्वाति से कोई गलती हो जाती है जिसकी वजह से वो बड़े मुद्दे में फंस जाती है. ऐसे में सूर्या बैंक की प्रणाली का उपयोग करके स्वाति को बचा लेता है लेकिन इन सब में सूर्या खुद एक बड़े मामले में फंस जाता है.
View this post on Instagram
Kanguva Box Office Verdict: फ्लॉप हुई सूर्या और बॉबी की कंगुवा, डूब गए 350 करोड़
इसी दौरान कुछ ऐसी घटना घटती है कि सूर्या को 4 दिनों में एक बड़े बिजनेसमैन को 5 करोड रुपए का भुगतान करना है. लेकिन इतना पैसा उसके पास नहीं होता. अब ऐसे में सूर्या क्या करेगा? वो 5 करोड रुपए इकट्ठा कर पाएगा या नहीं? अगर हां तो कैसे? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
Telugu Zebra Movie Review in Hindi
ज़ेबरा फिल्म के प्लस पॉइंट्स – Zebra Movie Plus Points
ज़ेबरा फिल्म के कुछ प्लस पॉइंट के बारे में बात करें तो फिल्म में सूर्या यानी सत्यदेव का कैरेक्टर इतनी बेहतरीन तरीके से लिखा गया है, स्पेशली जब सूर्या को चार दिनों के अंदर 5 करोड रुपए इकट्ठा करने हैं, वह सीक्वेंस बेहद ही शानदार है. इसे देखते हुए आप बिल्कुल भी सीट से उठना पसंद नहीं करेंगे. फिल्म में कई जगह कॉमेडी सींस भी रखे गए हैं ताकि ऑडियंस बोर फील ना करे.
View this post on Instagram
Amaran Box Office Worldwide: 300 करोड़ के पार पहुंची अमरण की कमाई, कंगुवा का नहीं दिखा असर
ओवरऑल देखा जाए तो ज़ेबरा एक बेहतरीन और अच्छी ड्रामा फिल्म है जिसमें कई तरह के एलिमेंट्स देखने को मिले हैं. सभी किरदारों ने बेहतर काम किया है. खासकर सत्यदेव की एक्टिंग कमाल की लगी है. इसके अलावा डायरेक्टर ने जो ऑडियंस के सामने फाइनेंशियल मुद्दा उठाया है, वह बेहद ही उम्दा और जरूरी भी है. ये मुद्दा पूरी सोसाइटी में बात करने लायक है. कई बार तो फिल्म देखते हुए ऐसा एहसास होता है कि ये कहानी हम सभी के बारे में है और हम में से किसी ना किसी पर ये सब पहले बीत चुका है.
ज़ेबरा फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स – Zebra Movie Negative Points
फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स के साथ-साथ इसके नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में भी बात कर लेते हैं. दरअसल फिल्म में नेगेटिव पॉइंट इतने खास नहीं हैं जिन पर बात की जाये. लेकिन फिर भी अगर बात करें तो इस फिल्म की लेंथ लगभग 2 घंटे 40 मिनट की है जो कि आज के मुकाबले थोड़ी सी ज्यादा है. बीच-बीच में कहीं ऐसे सीन्स रखे गए हैं जिनकी वजह से आप थोड़ा सा बोरिंग फील कर सकते हैं.
फिल्म में फिल्म की लीड एक्ट्रेस और इसके विलेन, दोनों ही करैक्टर कई जगह फालतू लगे हैं. इनके करैक्टर सही तरह से नहीं लिखे गए, इसी वजह से फिल्म कई जगह आपको बोर लग सकती है. इसके अलावा अगर किसी बैंक के कर्मचारियों को चार दिन में 5 करोड रुपए इकट्ठा करने पड़े तो उसकी मानसिक स्थिति कैसी होगी? उसका व्यवहार कैसे बदल जाएगा? इसके बारे में भी डायरेक्टर ने काफी कम दिखाया है. हमारे हिसाब से इस पर और थोडा डिटेल में दिखाना चाहिए था.
View this post on Instagram
इन सब के अलावा सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों में इसके बैकग्राउंड म्यूजिक का सबसे बड़ा हाथ होता है. फिल्म में कई जगह BGM, फिल्म के कई सीन्स के साथ सूट नहीं करता. बल्कि कई जगह तो काफी खराब लगता है. इसके अलावा फिल्म के गाने भी कुछ खास नहीं है.
ऑवरऑल फिल्मी फ्राइडे की तरफ से तेलुगु फिल्म ज़ेबरा फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है तो आपको यह फिल्म पसंद आ सकती है. बाकी फिल्म में से अगर कुछ नेगेटिव पॉइंट्स को हटा दिया जाए तो यह फूल टू एंटरटेनमेंट फिल्म है जो आपकी रियल जिंदगी से मेल खाती है.
Special Request
दोस्तों, वैसे अगर आपने तेलुगु फिल्म ज़ेबरा देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.