Jawan Prevue Review in Hindi: Shah Rukh Khan, Atlee Kumar | Nayanthara | Vijay Sethupati
Jawan Prevue Review in Hindi: पठान की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब शाहरुख़ खान अपनी आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर लेकर आ चुके हैं. आज यानि कि 10 जुलाई को 10 बजकर 30 मिनट पर फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया जिसे मेकर्स ने Prevue नाम दिया है. हालांकि अब से पहले सभी के मन में कंफ्यूजन था कि आखिर ये Prevue है क्या? लेकिन वैसे देखा जाए तो एक तरह का ट्रेलर ही है.
Jawan Star Cast
सबसे पहले जवान फिल्म की स्टार कास्ट की बात कर लेते हैं. फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबु जैसे कई सितारे नजर आएंगे. इन सब के अलावा ट्रेलर में दीपिका पादुकोण की भी एक झलक देखने को मिली है.
हालांकि दीपिका फिल्म में कैमियो करती नजर आयेंगी. साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि फिल्म में विजय और संजय दत्त भी एक छोटा सा कैमियो करते नजर आएंगे. वैसे आपको मालूम होगा कि जवान का डायरेक्शन एटली ने किया है और विजय हमेशा ही उनके फेवरेट हीरो रहे हैं. ये भी एक वजह है कि जवान में विजय को लिया गया है.
You can watch video also about Jawan Prevue Review in Hindi
Jawan Prevue Review in Hindi
2 मिनट 13 सेकंड के इस प्रीव्यू में एक्शन सीक्वेंस की इतनी भरमार है कि बस क्या कहें. ट्रेलर देखकर साफ़ जाहिर है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही फैंस ने आलरेडी फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है. सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान और फिल्म के डायरेक्टर एटली की जमकर तारीफ हो रही है.
ट्रेलर में कई जगह की अलग-अलग लोकेशन दिखाई गईं हैं. साथ ही शाहरुख़ के भी कई अलग-अलग अवतार देखने को मिले हैं. बल्कि ट्रेन वाले में सीन में तो इन्हें टकला दिखाया गया है. इसके अलावा कई जगह इन्हें मास्क के साथ भी देखा गया है. मतलब देखकर साफ़ लग रहा है कि फिल्म में शाहरुख़ खान जरूर कुछ ऐसा करने वाले हैं जो हमने शायद पहले कभी नहीं देखा है.
शानदार है फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर
फिल्म की शानदार लोकेशन और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के अलवा फिल्म का म्यूजिक भी जबरदस्त लग रहा है. खासकर ट्रेलर में सुनाई दे रहा BGM तो सच में कमाल का है. और क्यों ना हो फिल्म का म्यूजिक दिया है तमिल सिनेमा के टेलेंटेड म्यूजिशियन Anirudh Ravichander ने. जो इससे पहले एटली और विजय की कई फिल्मों के साथ-साथ कई बड़ी फिल्मों में अपना म्यूजिक देते हुए आ रहे हैं.
देखिये जवान फिल्म का ट्रेलर
Jawan Movie Storyline
दोस्तों, जवान फिल्म की स्टोरीलाइन को लेकर अभी तक कई रूमर्स आ चुके हैं. जिनमे से कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि शाहरुख फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. इनमे से एक रोल में इन्हें फाइटर (पिता) और दूसरा एक जेलर (बेटे) के किरदार में देखा जायेगा.
अब फिल्म में दोनों हीरो हैं या फिर कोई एक विलेन है? ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अगर आप ट्रेन वाले सीन को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ट्रेन में बैठे हुए पैसेंजर थोड़े परेशान लग रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख़ के हाथ में एक वॉकी टॉकी भी है. ऐसे में ये डाउट होता है फिल्म में ट्रेन हाइजैक करने वाला सीन हो सकता है.
इसके अलावा ट्रेलर में भी देखा गया है कि शाहरुख़ कई अवतार में नजर आ रहे है. इसलिए लोगों का कहना है कि फिल्म में इन्हें 6 अलग-अलग लुक में देखा जायेगा. हालांकि फिल्म में विजय सेतुपति भी हैं. इसलिए ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि विजय सेतुपति फिल्म में विलेन हो सकते हैं.
इन सब के अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि जवान एक रिवेंज ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें शाहरुख़ अपने फादर के अधूरे काम को अंजाम देते नजर आएंगे. फिल्म में यंग शाहरुख अपने फादर की अधूरी चोरी को अपनी गैंग के साथ पूरी करेंगे.
Jawan तोड़ सकती है Pathaan का रिकॉर्ड
दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं की शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये थे. हालांकि इससे पहले इन्होने काफी टाइम तक ब्रेक लिया था लेकिन इसी बीच इन्होने कई ऐसी फिल्में साइन की जिनसे किंग खान का करियर वापिस ट्रैक पर आ सके.
इन्ही में से एक पठान के बाद जवान का नाम आता है और इसके बाद इनकी आने वाली फिल्म डंकी भी है जिसे राजकुमार हिरानी बना रहे हैं. इन सब के अलावा ये सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में भी कैमियो करते नजर आएंगे.
शाहरुख़ खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और जवान के डायरेक्टर एटली के पिछले सभी रिकार्ड्स को देखते हुए ऐसा साफ़ नजर आ रहा है कि जवान शाहरुख़ की ही हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म पठान का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है. इस बारे में आप क्या कहना चाहते हैं? कमेंट जरूर करें.
इस बीच ये भी खबर है कि जवान फिल्म के म्यूजिक राइट्स पहले ही बड़े अमाउंट के साथ बेचे जा चुके हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जवान फिल्म के म्यूजिकल राइट्स करीब 36 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं दी गई है.
Jawan Release Date
जवान फिल्म की रिलीज़ डेट की बात करें तो इसकी रिलीज़ डेट 7 सितंबर 2023 फाइनल की गई है जोकि जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज़ होगी. आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि जावा हिंदी लैंग्वेज के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी एक ही साथ रिलीज की जाएगी. ट्रेलर रिलीज़ से पहले भी फिल्म की हाइप काफी अच्छी थी लेकिन ट्रेलर के बाद ऑडियंस के बीच क्रेज और भी बढ़ गया है और लोग बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Jawan Prevue देखा है तो बताइये ये आपको कैसा लगा? साथ ही फिल्म जवान को लेकर आपके क्या व्यूज हैं आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं. साथ ही ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.