बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई ज्यादा कमाल, क्या ओटीटी पर चलेगा SRK का जादू?
Dunki OTT Release Date: इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिला. जिनमे से डंकी और सालार दो ऐसी बड़ी फ़िल्में थीं जिनसे सभी को काफी उम्मीदें थीं. इन दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला और दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक कमाई कर रही हैं.
बात करें शाहरुख खान की फिल्म डंकी की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ से ज्यादा का बिज़ने कर चुकी है. वैसे तो आप में से काफी लोग ये फिल्म थियेटरों में देख चुके होंगे लेकिन जो लोग ये फिल्म थियेटर में नहीं देख पाए हैं उनके लिए एक न्यूज़ निकलकर सामने आ रही है.
Read Also : Animal OTT Release Date: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी एनिमल
Dunki OTT Release Date
दरअसल Dunki OTT Release Date को लेकर कई ख़बरें सामने आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डंकी जनवरी 2023 में संक्रांति के मौके पर ओटीटी पर देखने को मिल सकती है जबकि कुछ लोग इसे सिर्फ अफवाह कहकर बता रहे हैं. हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिसियल टिपण्णी भी नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि काफी लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इन सब के अलावा अगर फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर अंदाजा लगाया जाए तो संक्राति की डेट इन सब के लिए काफी जल्दबाजी होगी. क्योंकि फिल्म भी थियेटरों में चल रही है और मेकर्स ऐसा कभी नहीं सोचेंगे कि फिल्म को इतनी जल्दी OTT पर रिलीज़ करें. लेकिन दूसरी खबर ये भी है कि डंकी को संक्राति के मौके पर नहीं बल्कि फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में रिलीज़ किया जा सकता है.
Read Also : Tiger 3 OTT Release Date: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3
इस प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होगी डंकी
रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि डंकी के डिजिटल राइट्स Jio Cinema के पास हैं. इसी हिसाब से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि डंकी फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते से हम जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म उम्मीदों के मुताबिक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन देखना होगा कि ये फिल्म ओटीटी पर कितना कमाल दिखा पाती है?
बॉक्स ऑफिस की तरह ओटीटी पर भिड़ेंगे शाहरुख और प्रभास
डंकी के अलावा प्रभास की फिल्म सालार को लेकर भी यही ख़बरें आ रही हैं कि ये फिल्म भी फरवरी के दूसरे हफ्ते में रिलीज़ हो सकती है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि सालार के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं और सालार हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है. देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस क्लैश के बाद ओटीटी पर दोनों फिल्मों के बीच कौन विनर बनता है?
Special Request:
दोस्तों, Dunki OTT Release Date पर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. उम्मीद है आज की जानकारी आपको पसंद आएगी. जानकारी पसंद आये तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.