Tiger 3 OTT Release Date: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3

थियेटरों में तो नहीं चल पाई क्या OTT पर कमाल करेगी टाइगर 3?

Tiger 3 OTT Release Date: सलमान खान स्टारिंग टाइगर 3 इस साल की मच अवेटेड फिल्म थी. इस फिल्म को यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था और ये फिल्म यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म थी. फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में थे और इमरान हाशमी को नेगेटिव रोल में देखा गया था. फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया था.

फिल्म ने किया निराश

टाइगर 3 फिल्म की स्टोरी कुछ खास नहीं थी. क्योंकि जैसा हमने फिल्म के ट्रेलर में देखा था फिल्म की कहानी वैसी की वैसी ही निकली. ट्रेलर में सलमान को खुद कहते हुए देखा गया था कि इस बार मिशन देश के लिए नहीं बल्कि पर्सनल है. क्योंकि एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद टाइगर की निजी जिंदगी में उथल पुथ शुरू हो गई. क्योंकि एक नया विलेन है जो टाइगर की नाक में दम कर रहा है और इन सब से निकालने में टाइगर का साथ देने के लिए पठान भी आता है. वैसे जिस तरह पठान में सलमान के कैमियो ने धमाल मचाया था वैसे टाइगर 3 में भी शाहरुख खान का कैमियो काफी अच्छा था लेकिन फिर भी ये फिल्म उतनी बेहतर नहीं बन पाई.

Top 10 Salman Khan Highest Grossing Movies of All Time tiger zinda hai

टाइगर सीरीज की पिछली फ़िल्में एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है की जबरदस्त कामयाबी के बाद टाइगर 3 से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म ने ऑडियंस को पूरी तरह निराश किया है. हालांकि फिल्म में एक्शन सीक्वेंस और फिल्म के गाने काफी अच्छे थे लेकिन फिर भी ये फिल्म ऑडियंस को कनेक्ट नहीं कर पाई. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई.

Read Also : Ek Tha Tiger फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

Tiger 3 OTT Release Date

थियेटरों में तो ये फिल्म उतनी अच्छी नहीं चल पाई लेकिन अब इस फिल्म की OTT रिलीज़ की घोषणा हो चुकी है. शुरुआत में कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ये फिल्म Netflix पर रिलीज़ की जाएगी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि टाइगर 3 Amazon Prime पर स्ट्रीम की जाएगी और जिन लोगों ने ये फिल्म थियेटरों में नहीं देखी है वो इस फिल्म को 31 दिसम्बर 2023 से अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं. लेकिन पता नहीं क्यों इसकी OTT रिलीज़ में देरी की जा रही है.

अब हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टाइगर 3 को अमेज़न प्राइम पर 7 जनवरी से स्ट्रीम किया जायेगा और ये अमेज़न प्राइम पर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी स्ट्रीम की जाएगी. खैर, अब देखना होगा कि टाइगर 3 OTT पर कितना धमाल मचाती है? वैसे तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से फिल्म सिर्फ अपना बजट ही निकाल पाई है. लेकिन बाकी तरीकों से फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है.

Read Also : Tiger Zinda Hai फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

Special Request:

दोस्तों, Tiger 3 OTT Release Date आने के बाद आप कितनी एक्साइटेड हैं कमेंट में अपनी राय जरूर दें. टाइगर सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? आप चाहें तो अपनी राय दे सकते हैं. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment