शाहरुख खान की 10 सबसे बड़ी फिल्में | Shah Rukh Khan Highest Grossing Movies
Shah Rukh Khan Highest Grossing Movies: शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर फाइनली रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म शाहरुख की पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ सकती है.
वैसे जवान 7 सितंबर को रिलीज़ हो रही है लेकिन इसके अलावा शाहरुख की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ जबरदस्त रिस्पोंस मिला. आज की इस पोस्ट में हम SRK के करियर की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.
वैसे इससे पहले हम सनी देओल और आयुष्मान खुराना की Top 10 Highest Grossing Movies के बारे में भी डिटेल में अलग-अलग आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो इन्हें देख सकते हैं. तो चलिए चलते हैं आज के टॉपिक की तरफ.
You can watch video also about Shah Rukh Khan Highest Grossing Movies
10. Zero (2018)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है जीरो जोकि रिलीज़ हुई थी 2018 में और इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Anand L. Rai ने.
हालांकि ये फिल्म शाहरुख खान के करियर की 10th Highest Grossing Film है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
9. Ra.One (2011)
9th पोजीशन पर है फिल्म Ra.One. इस फिल्म में Shah Rukh Khan के साथ Kareena Kapoor और Arjun Rampal भी नजर आये थे. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2011 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Anubhav Sinha ने किया था.
वैसे तो फिल्म में हॉलीवुड लेवल के एक्शन सीक्वेंस और शानदार VFX का इस्तेमाल किया गया था लेकिन ऑडियंस की तरफ से फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Below Average रही. हालांकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 207 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
8. Don 2 (2011)
Shah Rukh Khan Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Don 2 जोकि शाहरुख खान की Highest Grossing Movies में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2011 में जोकि साल 2006 में रिलीज़ हुई शाहरुख की ही फिल्म डॉन का सीक्वल थी.
फिल्म का डायरेक्शन किया था Farhan Akhtar ने और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 210 करोड़ रूपये हुआ था.
7. My Name Is Khan (2010)
7th पोजीशन पर है My Name Is Khan. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2010 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Karan Johar ने किया था. फिल्म में शाहरुख़ के अलावा काजोल बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. साथ ही फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 223 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
6. Jab Tak Hai Jaan (2012)
Shah Rukh Khan Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Jab Tak Hai Jaan जोकि रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Yash Chopra साहब ने किया था. ये यश चोपड़ा साहब के करियर की आखिरी फिल्म थी और इसकी रिलीज़ से पहले ही वो दुनिया को अलविदा कह गए.
बॉक्स ऑफिस पर जब तक है जान की टक्कर अजय देवगन की फिल्म Son of Sardaar के साथ हुई थी. ऑडियंस को दोनों ही फ़िल्में पसंद आई और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर Hit रही. वैसे फिल्म में शाहरुख़ के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आये थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
5. Raees (2017)
अगली फिल्म है Raees. ये फिल्म 2017 में Hrithik Roshan की फिल्म Kaabil के साथ रिलीज़ हुई थी. इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. रईस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही थी.
फिल्म में शाहरुख के अलावा नवाजुद्दीन और माहिरा खान भी नजर आये थे. फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 281 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था और ये फिल्म शाहरुख खान के करियर की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है.
4. Dilwale (2015)
Shah Rukh Khan Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म दिलवाले जोकि 2015 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था Rohit Shetty ने और फिल्म में शाहरुख़ के अलावा Kajol, Varun Dhawan और Kriti Sanon भी नजर आये थे.
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि दिलवाले Sanjay Leela Bhansali के डायरेक्शन में बनी और Ranveer Singh, Deepika Padukone और Priyanka Chopra स्टारिंग Bajirao Mastani के साथ रिलीज़ हुई थी.
बाजीराव मस्तानी को ऑडियंस की तरफ से ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिला था लेकिन फिर भी दिलवाले बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 376 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
3. Happy New Year (2014)
अब बात करेंगे फिल्म Happy New Year के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2014 में. फिल्म का डायरेक्शन Farah Khan ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान के साथ Deepika Padukone, Abhishek Bachchan, Sonu Sood और Bomam Irani भी नजर आये थे.
फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था जिसने वर्ल्डवाइड करीब 383 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. हैप्पी न्यू ईयर शाहरुख के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है.
2. Chennai Express (2013)
Shah Rukh Khan के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है चेन्नई एक्सप्रेस जोकि 2013 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Rohit Shetty ने और फिल्म में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. चेन्नई एक्सप्रेस ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 424 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
1. Pathaan (2023)
Shah Rukh Khan Highest Grossing Movies की लिस्ट में पहले नंबर पर कौन सी फिल्म होगी, इसके बारे में आप सभी अच्छे से जानते होंगे. जी हाँ, इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म Pathaan शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. पठान को डायरेक्ट किया था Siddharth Anand और इस फिल्म को यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था.
फिल्म में Shah Rukh Khan के अलावा John Abraham और Deepika Padukone भी नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में Salman Khan ने भी एक छोटा सा कैमियो किया था. 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के करीब 10 साल बाद पठान शाहरुख़ की इकलौती ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई जिसे बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा रिस्पोंस मिला था.
पठान बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही जिसने शाहरुख़ की पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यहाँ तक कि पठान बॉलीवुड की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में Aamir Khan की फिल्म Dangal के बाद दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood भी बनी हुई है. वैसे पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
इन सब के अलावा 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म से भी सभी को काफी उम्मीदें हैं और ऐसा माना जा रहा है कि जवान बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने जवान का ट्रेलर देख लिया है तो बताइए क्या जवान बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी या नहीं? इस बारे में भी आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.