Sonu Sood Directional Debut Fateh Teaser is out now
Fateh Teaser Out: सोनू सूद ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इन्हें बॉलीवुड के अलावा कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी देखा जा चुका है. कई फिल्मों में ये हीरो या साइड हीरो के तौर पर नजर आये जबकि कुछ फिल्मों में इन्हें विलेन के रोल में भी देखा गया. लगभग सभी किरदारों में सोनू सूद को ऑडियंस ने पसंद किया. अब सोनू सूद ने डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रख दिया है.
Fateh Teaser Out – फ़तेह का टीज़र हुआ रिलीज़
दरअसल सोनू सूद ने काफी टाइम पहले घोषणा की थी कि वो एक फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम है फ़तेह जोकि एक एक्शन – थ्रिलर फिल्म है. अब इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है. टीज़र में सोनू सूद का चेहरा तो नजर नहीं आया लेकिन बैकग्राउंड में इनके डायलॉग्स जरूर सुने को मिले. टीज़र में शानदार डायलॉग्स के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिले हैं जो फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.
Murder Mubarak Movie Review in Hindi: ऑडियंस को रुलाएगी ये मर्डर मुबारक, शुक्र है OTT पर हुई रिलीज़
Watch Fateh Teaser – देखिये फ़तेह फिल्म का टीज़र
फैंस को पसंद आ रहा है फ़तेह फिल्म का टीज़र
टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई है. फैंस को फ़तेह फिल्म का टीज़र काफी पसंद आ रहा है और सभी सोनू सूद की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वैसे भी टीज़र देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि डायरेक्टर के तौर पर ये सोनू सूद के करियर की पहली फिल्म होगी. टीज़र काफी अच्छा है और अब सभी इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. देखते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ होता है.
Shaitaan के बीच Superhit हुई Article 370, कमा लिए इतने करोड़
Fateh Release Date – कब होगी रिलीज़ फ़तेह?
मेकर्स ने टीज़र रिलीज़ के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट का एलन तो नहीं किया है. लेकिन तीन जरूर बता दिया है कि ये फिल्म इसी साल यानि कि साल 2024 में ही रिलीज़ की जाएगी. हो सकता है अभी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम बाकी हो. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर के समय इसकी रिलीज़ के बारे में पता चल ही जायेगा.
Fateh Star Cast
अब जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि फ़तेह फिल्म का डायरेक्शन खुद सोनू सूद ने ही किया है. इसके अलावा फिल्म में लीड हीरो भी सोनू सूद ही हैं जो स्क्रीन पर ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में Jacqueline Fernandez, Vijay Raaz और Dibyendu Bhattacharya जैसे कई और सितारे भी नजर आएंगे. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है.
Special Request:
दोस्तों, आपको सोनू सूद की फिल्म फ़तेह का टीज़र कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.