10 बार जब साउथ इंडियन फिल्मों ने बॉलीवुड को पछाड़ा
South India vs Bollywood: इन दिनों थियेटरों में साउथ इंडिया से फिल्म Salaar और बॉलीवुड फिल्म Dunki एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. साथ ही ऑडियंस को भी दोनों ही फ़िल्में पसंद आ रही हैं. लेकिन पहले दिन के कलेक्शन के मामले में प्रभास की फिल्म सालार, शाहरुख खान स्टारिंग डंकी से काफी आगे रही.
अगर ऐसा ही रहा तो निश्चित तौर पर सालार, डंकी से आगे निकल जाएगी. खैर, टाइम का कुछ पता नहीं अब देखना होगा कि फाइनल कलेक्शन के मामले में इन दोनों फिल्मों से कौन सी फिल्म विनर होती है?
वैसे सिर्फ सालार ही नहीं बल्कि इससे पहले भी साउथ इंडिया की कई फ़िल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों को कड़ी टक्कर दी और इसी वजह से वो बॉलीवुड फ़िल्में कामयाब नहीं हो पाईं. आज की इस पोस्ट में हम उन्ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे जब साउथ इंडियन फ़िल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ीं.
You can watch video also about South India vs Bollywood
South India vs Bollywood
1. Zero vs KGF
दिसम्बर 2018 में Shah Rukh Khan की फिल्म जीरो का क्लैश हुआ था Kannada सुपरस्टार Yash की फिल्म KGF के साथ. सभी जानते हैं कि इस क्लैश का क्या नतीजा निकला. जहां KGF बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही, वहीँ शाहरुख की फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई.
2. Jhoom Barabar Jhoom vs Sivaji: The Boss
साउथ और बॉलीवुड के बीच 2007 में एक बड़ा क्लैश हुआ था. ये फ़िल्में थीं झूम बराबर झूम और शिवाजी: द बॉस. बॉलीवुड फिल्म झूम बराबर झूम यशराज बैनर की फिल्म थी जिसमे Abhishek Bachchan, Preity Zinta, Bobby Deol और Lara Dutta जैसे कई सितारे नजर आये थे. बड़ा बैनर और बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद ये फिल्म नहीं चल पाई जबकि दूसरी ओर रजनीकांत स्टारिंग शिवाजी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हो गई.
Read Also : Top 10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads
3. Vikram Vedha vs Ponniyin Selvan: I vs Kantara
सितंबर 2022 में दो नहीं बल्कि 3 बड़ी फ़िल्में आपस में टकराईं थीं. इनमे से एक बॉलीवुड फिल्म विक्रम वेधा, दूसरी तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन और तीसरी कन्नड़ा फिल्म कांतारा एक ही साथ रिलीज़ हुई थीं. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि विक्रम वेधा तमिल फिल्म विक्रम वेधा ही की ही रीमेक थी लेकिन ऑडियंस की तरफ से फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया. जबकि पोन्नियिन सेल्वन और कांतारा बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही.
4. Samrath Prithviraj vs Vikram
2022 में ही अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज़ हुई थी जिसे यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था. ये एक बड़े बजट की फिल्म थी जिसे करीब 250-300 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था. लेकिन अफ़सोस की बात ये थी कि ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई.
वैसे आपको बता दूं, इस फिल्म के साथ कमल हासन की फिल्म विक्रम भी रिलीज़ हुई थी. इसलिए मैक्सिमम ऑडियंस ने सम्राट पृथ्वीराज की जगह विक्रम को चुना और विक्रम बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster हो गई.
Read Also : 13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List
5. Ganapath vs Leo
इसी साल Tiger Shroff की बिग बजट फिल्म गनपत रिलीज़ हुई थी जिसका क्लैश तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो के साथ हुआ था. सभी जानते हैं कि गनपत ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई जबकि लियो ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रूपये से भी ऊपर का बिज़नेस किया था.
6. Ek Villan Returns vs Vikran Rona
दोस्तों, जुलाई 2022 में Mohit Suri के डायरेक्शन में बनी फिल्म Ek Villain Retunrs रिलीज़ हुई थी और इसी हफ्ते कन्नडा सुपरस्टार Sudeep की फिल्म Vikrant Rona भी आई थी. वैसे तो दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे लेकिन विक्रांत रोना को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. जबकि एक विलेन रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से Flop साबित हुई.
Read Also : Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25: Singham Again से Krrish 4 तक अगले कई सालों तक रहेगा सीक्वल्स का बोलबाला
7. Jersey vs KGF 2
14 अप्रैल 2022 में यश स्टारिंग KGF 2 रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी All Time Blockbuster रही. इतना ही नहीं इस फिल्म ने उस टाइम पर कई बड़े रिकार्ड्स भी कायम किये थे. KGF 2 के ठीक एक हफ्ते बाद शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी रिलीज़ की गई. जर्सी के मेकर्स ने भी सोचा होगा कि KGF 2 की रिलीज़ के एक हफ्ते बाद अपनी फिल्म रिलीज़ करेंगे तो उनका कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
क्योंकि KGF 2 करीब 1 महीने तक थियेटरों में टिकी रही. यही वजह थी कि जर्सी ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह Flop हो गई. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई Nani की तेलुगु फिल्म जर्सी ही की ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे जर्सी फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.
8. I Love New Year vs Baahubali: The Beginning
दोस्तों, करीब 2 साल डिले होने के बाद जुलाई 2015 में Sunny Deol की फिल्म I Love New Year रिलीज़ हुई थी. एक तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे और दूसरी बड़ी बात ये कि ये फिल्म S.S. Rajamouli की फिल्म बाहुबली के साथ रिलीज़ की गई थी. अब मेकर्स ने क्या सोचकर ये फिल्म बाहुबली के साथ रिलीज़ की, ये तो वही जानते हैं लेकिन इसका क्या नतीजा निकला ये भी सभी को मालूम है.
जहां बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster हुई, वहीँ सनी देओल की फिल्म आई लव न्यू ईयर को ऑडियंस ही नहीं मिल पाई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई.
Read Also : Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies
9. Anjaana Anjaani vs Enthiran
अक्टूबर 2010 में Rajinikanth स्टारिंग एंथिरन रिलीज़ हुई थी जिसे हिंदी लैंग्वेज में Robot टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही. इसी टाइम पर बॉलीवुड ने फिर बड़ी गलती कर दी कि अपनी फिल्म अनजाना अनजानी रिलीज़ की.
फिल्म का डायरेक्शन किया था सिद्धार्थ आनंद ने और फिल्म में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा नजर आये थे. लेकिन रोबोट के सामने अनजाना अनजानी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई. वैसे अनजाना अनजानी बॉक्स ऑफिस पर Average रही थी.
10. Alone vs I
14 जनवरी 2015 में Tamil सुपरस्टार Vikram की फिल्म आई रिलीज़ हुई थी जिसे Shankar ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में शानदार वीएफएक्स और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखाए थे और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कामयाब रही. लेकिन आई की रिलीज़ के ठीक 2 दिन बाद यानि कि 16 जनवरी 2015 में बॉलीवुड फिल्म Alone रिलीज़ की गई जोकि एक हॉरर-फिल्म थी.
अब सभी जानते हैं कि आई उस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी और अलोन के मेकर्स को अपनी फिल्म रिलीज़ करने से पहले ये सोचना चाहिए थे कि वो किसकी फिल्म के साथ क्लैश कर रहे हैं. आई फिल्म कई हफ़्तों तक थियेटरों में टिकी रही और इस फिल्म ने अलोन को आगे बढ़ने ही नहीं दिया. इसी वजह से अलोन बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई.
Special Request:
दोस्तों, South India vs Bollywood के क्लैश की इस लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? साथ ही आपके हिसाब से इनमे से कौन सी बॉलीवुड फिल्म कामयाब होनी चाहिए थी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.
This stage is fabulous. The magnificent information uncovers the publisher’s excitement. I’m shocked and envision additional such extraordinary presents.