Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25: साल 2023 में ऐसी कई फ़िल्में रिलीज़ हुई जोकि किसी ना किसी फ्रेंचाइजी की सीक्वल थी. इन फिल्मों में Gadar 2, Ponniyin Selvan: II, OMG 2, Fukrey 3 और Dream Girl 2 जैसी कई फ़िल्में शामिल रहीं और मजे की बात ये रही कि बॉक्स ऑफिस पर ये सभी फ़िल्में सक्सेसफुल रहीं. खैर, आने वाले समय में भी ऐसे कई सीक्वल रिलीज़ होने वाले हैं जिनसे सभी को काफी उम्मीदें हैं और ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकार्ड्स कायम कर सकती हैं.
आज की इस पोस्ट में हम भारतीय सिनेमा के आने वाली उन्ही टॉप 15 सीक्वल्स के में बारे में डिटेल में चर्चा करने वाले हैं. आज का ये आर्टिकल काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. इसलिए इसे पूरा पढ़ें.
Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25
1. Singham 3
Singham और Singham Returns की जबरदस्त सक्सेस के बाद रोहित शेट्टी अपनी सुपरहिट सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म लेकर जल्दी ही ऑडियंस के सामने आने वाले हैं. सिंघम 3 की काफी शूटिंग हो चुकी है और इसकी रिलीज़ डेट भी फाइनल कर दी गई है. फिल्म का टाइटल सिंघम अगेन फाइनल किया गया है और इसकी रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2024 फाइनल की गई है.
वैसे सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी नजर आने वाले हैं. इन सब के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ को विलेन के तौर पर देखा जायेगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघम अगेन की कहानी वहीँ से शुरू होगी जहाँ से सूर्यवंशी की स्टोरी ख़त्म हुई थी.
You can watch video also about Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25
2. Pushpa 2
Singham Again के साथ-साथ 15 अगस्त 2024 में अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 भी रिलीज़ की जाएगी. ये अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए तो बेहद ही अच्छी खबर है लेकिन बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं है. क्योंकि एक तरफ तो पिछले कई सालों से अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है. साथ ही पुष्पा 2 को बड़े बजट के अंडर बनाया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ रूपये तक पहुँच चुका है.
इन सभी को देखते हुए इसे हल्के में लेना बॉलीवुड के लिए बेवकूफी होगी. वैसे पुष्पा की जबरदस्त सक्सेस के बाद से ऑडियंस इसके सीक्वल पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रही है.
3. Welcome 3
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्मों में से एक ‘वेलकम 3’ की अनाउंसमेंट की है. ये वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी जिसका टाइटल ‘वेलकम टू द जंगल’ फाइनल किया गया है. ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर यानि कि 20 दिसंबर, 2024 में रिलीज़ की जाएगी.
वैसे तो ये 2007 में आई Welcome का दूसर सीक्वल है लेकिन इस फिल्म का पिछली दोनों फिल्मों के साथ कोई कनेक्शन नजर नहीं आ रहा. हालांकि फिल्म में स्टारकास्ट की इतनी भरमार है कि इन सभी करैक्टर्स को आपस में कनेक्ट करना डायरेक्टर के लिए टेढ़ी खीर हो सकती है. वैसे फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं Ahmed Khan और फिल्म की कहानी Farhad Samji ने लिखी है.
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें Akshay Kumar, Sanjay Dutt, Arshad Warsi, Suniel Shetty, Jacqueline Fernandez, Disha Patani, Paresh Rawal, Daler Mehndi, Mika Singh, Johny Lever, Rajpal Yadav, Tusshar Kapoor, Shreyas Talpade, Krushna Abhishek, Kiku Sharda, Rahul Dev, Mukesh Tiwari और Sharib Hashmi जैसे कई सितारे नजर आएंगे.
4. Indian 2
तमिल फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर शंकर की आने वाली मच अवेटेड फिल्म इंडियन 2 की चर्चा में भी पिछले कई सालों से हो रही है. लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ में लगातार देरी होती जा रही है. वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये फिल्म अप्रैल 2024 में रिलीज़ की जा सकती है.
वैसे आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 1996 में रिलीज़ होने वाली फिल्म इंडियन का सीक्वल है. उस टाइम ये फिल्म इंडिया के अलावा विदेशों में भी खूब पसंद की गई थी. बात करें इंडियन 2 की तो ये फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़ा, मलयालम और तेलुगु में भी रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में Kamal Haasan, S. J. Suryah, Kajal Aggarwal, Siddharth और Rakul Preet Singh जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.
Read Also : 13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List
5. Krrish 4
दोस्तों, हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का टीज़र रिलीज़ किया जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है. वैसे ये फिल्म 25 जनवरी 2024 में रिलीज़ की जाएगी. फाइटर के अलावा ऋतिक के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है और वो है ‘कृष 4’. इस फिल्म की चर्चा पिछले कई सालों से चल रही है लेकिन अभी तक इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हो पाई है.
हालांकि पिछले दिनों कई इवेंट्स में ऋतिक रोशन और इनके फादर राकेश रोशन साहब कृष 4 के बारे में खुलासा कर चुके हैं कि अभी इस पर काम चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि फाइटर और वॉर 2 से फ्री होकर ऋतिक रोशन कृष 4 पर काम शुरू कर सकते हैं और ये फिल्म अगले साल के एंड में रिलीज़ की जा सकती है.
6. Go Goa Gone 2
अपकमिंग सीक्वल्स में एक नाम गो गोवा गॉन 2 का भी है जिसमे सैफ अली खान, कुनाल खेमू और वीर दास जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साल 2013 में रिलीज़ हुई Go Goa Gone का सीक्वल है. Go Goa Gone के बारे में बात करें तो ये First Indian Zombie Film थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद ही इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट की गई थी लेकिन अननोन रीज़न की वजह से फिल्म की शूटिंग में लगातार देरी होती चली गई. अभी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जा सकती है.
Read Also : Upcoming Biggest Box Office Clashes: दहल जायेगा बॉक्स ऑफिस जब टकराएंगी ये 14 बड़ी फिल्में
7. Hera Pheri 3
अगले सीक्वल की बात करें तो वो है Hera Pheri 3. ये साल 2000 में रिलीज़ हुई पॉपुलर फिल्म हेरा फेरी का दूसरा सीक्वल है. इससे पहले हेरा फेरी का सीक्वल Phir Hera Pheri रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. अब इसके थर्ड पार्ट की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है.
फिल्म में ओरिजनल स्टार कास्ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ही नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, नाना पाटेकर, कार्तिक आर्यन और जॉनी लीवर जैसे कई सितारे भी नजर आ सकते हैं. फिलहाल ये फिल्म अभी अंडर प्रोडक्शन है और अगले साल यानि कि 2024 में रिलीज़ की जाएगी.
8. Kantara 2
2022 में रिलीज़ हुई फिल्म कांतारा आप सभी को याद होगी. इस फिल्म ने दुनियाभर में खूब धमाल मचाया और मात्र 16 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रूपये से भी ऊपर का बिज़नेस किया था. फिल्म में लीड रोल में रिषभ शेट्टी नजर आये थे, साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी इन्होने खुद ही किया था.
हाल ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानि कि Kantara: Chapter 1 की अनाउंसमेंट की गई है और इसका फर्स्ट लुक पोस्टर और टीज़र भी जारी किया गया. हालांकि ये कांतारा का सीक्वल नहीं बल्कि इसका प्रीक्वल होगा. क्योंकि जो कुछ भी हमने कांतारा फिल्म में देखा था, इस फिल्म में हमें उससे भी पहले की कहानी दिखाई जाएगी. कांतारा 2 साल 2024 के एंड में रिलीज़ की सकती है.
Read Also : Akshay Kumar Upcoming Movies 2023-2024-2025 – Top 10 Upcoming Movies – Complete List
9. Housefull 5
लिस्ट में अगली फिल्म है Housefull 5. ये बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फ्रेंचाइजी हाउसफुल की 5th इन्सटॉलमेंट है. इससे पहले इस सीरीज की 4 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और सभी को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है. वैसे हाउसफुल फिल्म के सभी सीक्वल पर हम एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुके हैं, अगर आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.
हाउसफुल 5 के बारे में बात करें तो इसमें Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, John Abraham, Abhishek Bachchan, Bobby Deol और Chunky Pandey जैसे कई सितारे नजर आ आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन इस बार Tarun Mansukhani कर रहे हैं जो इससे पहले बॉलीवुड में Dostana और Drive का डायरेक्शन भी कर चुके हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है जिसे अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा.
10. Stree 2
अपकमिंग सीक्वल्स की लिस्ट में एक नाम हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का भी है. ये साल 2018 में आई स्त्री का सीक्वल होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र पहले ही रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म में इस बार सर कटे का आतंक देखने को मिलेगा. पहले पार्ट की तरह इस फिल्म में भी राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आने वाले हैं.
फिल्म की रिलीज़ डेट अगस्त 2024 फाइनल की गई है. वैसे इतना जरूर है कि इस फिल्म का भी ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. क्योंकि स्त्री उस साल ऑडियंस को तो पसंद आई ही थी साथ ही उस साल रिलीज़ हुई बॉलीवुड की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्मों में भी शामिल रही थी.
Read Also : Top 10 Bollywood Movies That Took Lots of Time to Release | Bollywood Long Delayed Movies
11. Phir Golmaal
नेक्स्ट फिल्म है फिर गोलमाल जोकि गोलमाल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म होगी. अभी तक इस सीरीज की सभी फ़िल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई हैं और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की है. फिर गोलमाल की अनाउंसमेंट काफी पहले ही हो चुकी है जिसमे अजय देवगन के अलावा कई बड़े सितारे नजर आएंगे.
अजय देवगन के अलावा फिल्म में करीना कपूर, अरशद वारसी, कुनाल खेमू और तुशाल कपूर तो नजर आएंगे ही साथ ही इस बार फिल्म में शरमन जोशी की वापसी हो रही है. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि शरमन जोशी को गोलमाल सीरीज की फर्स्ट फिल्म में देखा गया था, इसके बाद ये इस सीरीज की किसी भी फिल्म में नजर नहीं आये.
वैसे पिछली फिल्मों की तरह फिर गोलमाल का डायरेक्शन भी रोहित शेट्टी ही कर रहे हैं और ये फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है.
12. Bhool Bhulaiyaa 3
अगली फिल्म है भूल भुलैया 3 जोकि साल 2007 में आई भूल भुलैया का दूसरा सीक्वल होगी. भूल भुलैया 3 में भी सेकंड पार्ट की तरह कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आयेंगे. मेकर्स की तरफ से भूल भुलैया 3 को लेकर पहले ही अनाउंसमेंट की जा चुकी है. फिल्म को लेकर फर्स्ट लुक टीज़र भी जारी किया गया था जिसमे कार्तिक आर्यन नजर आये थे.
भूल भुलैया 3 को टी-सीरीज के अंडर बनाया जा रहा है और फिल्म को सेकंड पार्ट की तरह अनीस बज्मी ही डायरेक्ट कर रहे हैं. बाकी स्टार कास्ट को लेकर अभी कोई न्यूज़ नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी.
Read Also : Top 10 Bollywood Movies Changed Their Titles before Release | Controversial Bollywood Movies
13. Aashiqui 3
अपकमिंग सीक्वल में से एक नाम आशिकी 3 का भी है. आशिकी 3 में इस बार कार्तिक आर्यन को लिया गया है. साथ ही इस बार फिल्म का डायरेक्शन करेंगे अनुराग बासु. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में स्टार्ट हो सकती है. साथ ही अगले साल ही इसे रिलीज़ भी किया जायेगा.
आपको मालूम होगा कि फर्स्ट आशिकी 1990 में रिलीज़ हुई थी जिमसे राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड रोल में नजर आये थे. इसके अलावा साल 2013 में आशिकी 2 बनाई गई जिसमे आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को देखा गया था. ये दोनों ही फ़िल्में ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी.
14. War 2
लिस्ट में अगला मच अवेटेड सीक्वल है वॉर 2. ये साल 2019 में आई वॉर का सीक्वल होगी जिसमे ऋतिक रोशन मेजर कबीर के रोल में नजर आएंगे. जबकि इस बार विलेन के रोल में तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को देखा जायेगा. पिछली फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इस बार ऋतिक और जूनियर एनटीआर आमने सामने होंगे और इसी वजह से फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त हाईप बनी हुई है.
इसके अलावा वॉर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था जबकि वॉर को Ayan Mukerji डायरेक्ट कर रहे हैं. वॉर 2 यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी जिसकी रिलीज़ डेट 14 अगस्त 2025 फाइनल की गई है.
15. Tiger vs Pathaan
इस लिस्ट में आखिरी सीक्वल है टाइगर vs पठान. ये यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी. फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान में रोल मेन नजर आएंगे और दोनों को ही आमने सामने देखा जायेगा. साथ ही फिल्म को डायरेक्ट करेंगे सिद्धार्थ आनंद.
पहले इस फिल्म की शूटिंग इसी साल स्टार्ट होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. क्योंकि सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 में बिजी थे और शाहरुख खान की फिल्म डंकी की शूटिंग चल रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू हो सकती है. हालांकि इससे पहले यशराज फिल्म्स वाले अपनी फिल्म वॉर 2 पर काम करेंगे और इसके बाद ही टाइगर vs पठान पर काम चालू होगा.
इस हिसाब से देखा जाए तो यही लग रहा है कि टाइगर vs पठान हमें 2025 के एंड में या फिर 2026 में देखने को मिलेगी. लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स चकनाचूर कर सकती है. क्योंकि एक तरफ तो पठान है और दूसरी तरफ टाइगर. दोनों को आमने सामने देखना, मतलब थियेटर, स्टेडियम में तब्दील होना तय है.
Special Request
दोस्तों, Upcoming Sequels in 2024-25 की लिस्ट में से आप कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? साथ ही आपके हिसाब से इनमे से बॉक्स ऑफिस का असली किंग कौन रहेगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.