Top 10 South Indian movies should be dubbed in Hindi
South Indian movies are not yet dubbed in Hindi: पिछले कई सालों से साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की लगातार बड़ी से छोटी फिल्में हिंदी में डब होती आ रही हैं. लेकिन कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें अभी तक हिंदी में डब नहीं किया गया है. हालांकि इसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं. इनमे से सबसे बड़ा कारण यही होता है कि उस फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए गए हैं और इसी वजह से उसकी हिंदी डबिंग और रिलीज़ पर रोक लगा दी है.
वैसे आज की इस पोस्ट में हम साउथ इंडिया की उन्ही टॉप 10 पॉपुलर फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो अभी तक हिंदी में डब नहीं हुई हैं और हिंदी ऑडियंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रही है. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
You can watch video also
These 10 Most Popular South Indian Movies are Not Yet Dubbed in Hindi
Sethu (1999)
सबसे पहले बात करेंगे फिल्म ‘सेतु’ के बारे में जोकि एक Tamil फिल्म थी. ये फिल्म 1999 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में तमिल सुपरस्टार Vikram लीड रोल में नजर आये थे. सेतु की बात करें तो ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी. खासकर फिल्म में विक्रम की परफॉरमेंस ने सभी का दिल जीत लिया था जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर साउथ की तरफ से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.
बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ इस फिल्म ने उस साल कई अवॉर्ड भी अपने नाम किये थे. ऑडियंस की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पोंस को देखते हुए इस फिल्म को अभी तक 5 भाषाओँ में Remake किया जा चुका है.
Salman Khan की फिल्म Tere Naam भी विक्रम की फिल्म सेतु की ही ऑफिसियल रीमेक थी. इन सभी रीमेक के बारे में डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी साईट में मिल जायेगा. एक बार जरूर चेकआउट करें. वैसे अभी तक ये फिल्म हिंदी में डब क्यों नहीं की गई है इसके पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि हिंदी वर्जन में भी ये फिल्म ऑडियंस को जरूर पसंद आयेगी.
Sethu Movie Remake: Interesting Facts about Sethu Movie & It’s All 5 Remake
Sarkaar (2018)
साल 2018 में दिवाली के मौके रिलीज़ हुई विजय की फिल्म सरकार भी अभी तक हिंदी में डब नहीं हुई है. इस फिल्म को तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगू भाषा में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया था. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी जिस पर खूब हंगामा भी हुआ था. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही. हो ना हो अपने पॉलिटिकल टॉपिक की वजह से इसे अभी तक हिंदी में रिलीज़ नहीं किया गया है.
Sarkar Movie Facts In Hindi: Thalapathy Vijay की फिल्म सरकार से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
Kick (2009)
रवि तेजा स्टारिंग किक को रिलीज़ हुए करीब 15 साल हो चुके हैं और इसी बीच इस फिल्म के कई रीमेक भी बन चुके हैं. लेकिन अभी तक इस फिल्म को हिंदी में डब नहीं किया गया है. वैसे किक फिल्म की बात करें तो ये ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी. ऑडियंस के बीच ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई कि बाद में इसके 3 रीमेक भी बनाए गए.
Salman Khan की फिल्म किक इसी फिल्म की रीमेक थी. वैसे इन सभी रीमेक पर डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा, अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो जरूर देखें.
Kick Movie Remake: Interesting Facts about Kick Movie & It’s All 3 Remake
Vettai (2012)
2012 में तमिल फिल्म वेत्तई रिलीज़ हुई थी जिसमे Madhavan और Arya लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रही और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही. इतना ही नहीं इस फिल्म के अभी तक टोटल 5 रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. इनमे से टाइगर श्रॉफ की फिल्म Baaghi 3 का नाम भी शामिल है.
वैसे वेत्तई के सभी रीमेक के बारे में डिटेल में जानना है तो आप हमारी साईट में जाकर आर्टिकल देख सकते हैं. हालांकि कुछ अननोन रीज़न की वजह से तमिल फिल्म वेत्तई अभी तक हिंदी में रिलीज़ नहीं हो पाई है.
Vettai Movie Remake: Interesting Facts about Vettai Movie and It’s all 5 Remake
Maryada Ramanna (2010)
Rajamouli के डायरेक्शन में बनी फिल्म Maryada Ramanna साल 2010 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में सुनील लीड रोल में थे. ऑडियंस को फिल्म खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इतना ही नहीं फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी मिले थे. इन सब के अलावा फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए गए.
इनमे से अजय देवगन की फिल्म Son of Sardaar भी मर्यादा रामन्ना की ही रीमेक थी. वैसे इन सभी रीमेक पर भी हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. एक बार जरूर देखें. हिंदी रीमेक के कई सालों बाद तक भी मर्यादा रामन्ना अभी तक हिंदी में डब नहीं हो पाई है.
Jigarthanda (2014)
2014 में रिलीज़ हुई एक्शन कॉमेडी तमिल फिल्म जिगरथंडा भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही थी. हालांकि पता नहीं ये फिल्म अभी तक हिंदी में रिलीज़ क्यों नहीं हुई है लेकिन अभी तक इस फिल्म के भी कई भाषाओँ में रीमेक बनाए जा चुके हैं. अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी जिगरथंडा की ही ऑफिसियल रीमेक थी. जिगरथंडा के सभी रीमेक पर भी आपको डिटेल में एक आर्टिकल मिल जायेगा. अगर इंटरेस्टेड हैं तो जरूर देखें.
Nuvvostanante Nenoddantana (2005)
Telugu फिल्म नुव्वोस्तानान्ते नेनोद्दन्ताना भी अभी तक हिंदी में रिलीज़ नहीं हुई है. जिन लोगों को इस फिल्म के बारे में नहीं पता है उन्हें बता देता हूँ कि ये फिल्म साल 2005 में आई थी जिसमे सिद्धार्थ और तृषा मेन रोल में थे. उस टाइम पर इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी थी कि इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए गए. इतना ही नहीं ये भारतीय सिनेमा की उन फिल्मों में शामिल है जिसके अभी तक सबसे ज्यादा बार रीमेक बनाए जा चुके हैं.
वैसे तो ऐसा बताया जाता है कि इस फिल्म का प्लाट सलमान खान स्टारिंग मैंने प्यार किया से काफी इंस्पायर्ड था. लेकिन बॉलीवुड में Ramaiya Vastavaiya नाम से भी नुव्वोस्तानान्ते नेनोद्दन्ताना का रीमेक बनाया जा चुका है. इसके अलावा भी कई रीमेक बने जिनके बारे में हमने डिटेल में आर्टिकल में बताया है. एक बार जरूर चेकआउट करें.
Kshanam (2016)
लिस्ट में एक नाम तेलुगु फिल्म क्षणम का भी है जोकि 2016 में आई थी. फिल्म में लीड रोल में Adivi Sesh नजर आये. ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर रही. ऑडियंस के बीच ये फिल्म काफी पॉपुलर रही जिसके चलते इसके भी कई रीमेक बनाए गए. इनमे से एक एक Baaghi 2 का नाम भी शामिल है.
फिल्म का हिंदी रीमेक बन चुका है और काफी टाइम भी बीत चुका है लेकिन अभी तक ये फिल्म हिंदी में डब नहीं हो पाई. खैर क्षणम फिल्म के सभी रीमेक के बारे में जानना है तो आप हमारी साईट में जाकर इस पर लिखा गया आर्टिकल देख सकते हैं.
Kshanam Movie Remake – Interesting Facts about Kshanam Movie & It’s all 3 Remake
Charlie Chaplin (2002)
2002 में रिलीज़ हुई तमिल कॉमेडी फिल्म चार्ली चैपलिन भी अभी तक हिंदी में डब नहीं हो पाई है. हालांकि अभी तक इस फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक बन चुके हैं जिनके बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. करीब 22 साल बीत जाने के बाद भी इसे अभी तक हिंदी में रिलीज़ नहीं किया गया है. जबकि चार्ली चैपलिन उस टाइम की मोस्ट पॉपुलर तमिल फिल्मों में से एक थी जिसकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.
यही वजह थी कि इसके 6 लैंग्वेज में रीमेक भी बन चुके हैं. इनमे से बॉलीवुड में नो एंट्री का नाम शामिल है. खैर, हिंदी ऑडियंस आज भी चार्ली चैपलिन का हिंदी में डब होने के इंतजार कर रही है.
Ayyappanum Koshiyum (2020)
2020 में Prithviraj Sukumaran स्टारर Malayalam फिल्म Ayyappanum Koshiyum रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster हुई थी. इसी के चलते कई भाषाओँ में इसके रीमेक के राइट्स खरीदे जा चुके हैं. बल्कि तेलुगु में तो इसका रीमेक भी बन चुका है. तेलुगु भाषा में ये फिल्म Bheemla Nayak नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे Pawan Kalyan और Rana Daggubati नजर आये थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक John Abraham ने इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स खरीदे हुए हैं लेकिन इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में अभी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में जॉन के साथ Abhishek Bachchan नजर आ सकते हैं. जबकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म में John के साथ Arjun Kapoor को फाइनल कर लिया गया है. फिलहाल ये प्रोजेक्ट होल्ड पर है लेकिन इसकी अनाउंसमेंट भी जल्दी ही की जा सकती है.
Special Request:
साउथ इंडिया की इन सभी फिल्मों में से आपको कौन सी फिल्म के हिंदी डबिंग का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.