Vettai Movie Remake: Interesting Facts about Vettai Movie and It’s all 5 Remake

-: Film Ek Remake Anek :-

Vettai Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil फिल्म Vettai से जुड़े Unknown Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘वेत्तई’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.

‘वेत्तई’ Tamil लैंग्वेज में बनी एक Action फिल्म थी जो 14 जनवरी 2012 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Tamil फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर N. Lingusamy ने किया था. जो वेत्तई के अलावा कई तमिल फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. ‘वेत्तई’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Madhavan और Arya लीड रोल में नजर आये थे.

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 6/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आई थी.

You can watch video also about Vettai Movie Remake

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 31 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था.

दोस्तों, Arya से पहले फिल्म के डायरेक्टर N. Lingusamy ने Simbu को सबसे पहले कास्ट किया था. इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए सिम्बु को 1 करोड़ रूपये एडवांस भी दिए थे लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने तक डायरेक्टर को लगा कि सिम्बु इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं हैं.

इसके बाद उन्होंने प्लानिंग चेंज कर दी. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि इसी बीच डायरेक्टर लीड रोल के लिए Vijay के पास भी गए थे लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में आर्या को लिया था.

tamil film Vettai Movie Remake and facts in hindi

इन सब के अलावा फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए सबसे पहले Tamannah को अप्रोच किया गया था लेकिन अपनी बाकि फिल्मों में बिजी होने की वजह से उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया. इनके बाद Anushka Shetty ने ये ऑफर एक्सेप्ट भी कर लिया था लेकिन एंड मूमेंट पर वो इस फिल्म से बाहर हो गईं. इन सब के बाद ये रोल Sameera Reddy का पास चला गया.

दोस्तों, इस फिल्म में माधवन ने एक सेंसेटिव पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में इनकी दमदार परफॉरमेंस को देखते हुए South Indian International Movie Awards की तरफ से इन्हें Best Supporting Actor का अवॉर्ड दिया गया था.

दोस्तों, इस फिल्म की सक्सेस के बाद अभी तक Telugu, Marathi, Hindi, Bengali और Odia को मिलाकर इसके 5 भाषाओँ में अलग-अलग रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब वेत्तई फिल्म के इन सभी रीमेक्स वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Vettai Movie Remake Into 5 Languages – Complete List

1. Tadakha (2013)

सबसे पहले वेत्तई फिल्म का रीमेक 2013 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. Telugu में ये फिल्म Tadakha नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Naga Chaitanya और Sunil नजर आये थे. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे.

Vettai Movie Remake and facts in hindi tadakha movie facts and remakes

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 19 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. दोस्तों, इस फिल्म को Hindi लैंग्वेज में भी डब किया जा चुका है. Hindi वर्जन में ये फिल्म आपको YouTube पर मिल जाएगी आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.

2. Mauli (2018)

Telugu रीमेक के बाद 2018 में Vettai फिल्म का रीमेक Marathi लैंग्वेज में बनाया गया था. Marathi भाषा में ये फिल्म ‘Mauli’ नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Riteish Deshmukh डबल रोल में नजर आये थे. इनके साथ फिल्म में Saiyami Kher बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.

Vettai Movie Remake and facts in hindi mauli movie facts and remakes

इस फिल्म ने पूरे इंडिया में लगभग 26 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया था. बाद में इस फिल्म को हिंदी लैंग्वेज में डब भी किया गया था.

3. Baaghi 3 (2020)

दोस्तों, Telugu और Marathi रीमेक के बाद 2020 में Tamil फिल्म वेत्तई का रीमेक Bollywood में बनाया गया था. ये फिल्म Baaghi 3 नाम से रिलीज़ हुई रिलीज़ हुई जिसमे Tiger Shroff, Riteish Deshmukh और Shraddha Kapoor नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था.

Vettai Movie Remake and facts in hindi baaghi 3 facts and remakes

इतना ही नहीं उस दौरान कोरोना वायरस की प्रॉब्लम शुरू हो गई थी जिसके चलते इंडिया में कई जगह थियेटर बंद कर दिए गए थे. इन सब का सीधा असर फिल्म की कमाई पर भी जरूर देखने को मिला था लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही थी.

इतना ही नहीं ये फिल्म Tanhaji के बाद 2020 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स बागी सीरीज की चौथी फिल्म पर भी काम कर रहे हैं जो अगले साल रिलीज़ की सकती है.

4. Hitman (2014)

दोस्तों, इन सब के अलावा तमिल फिल्म Vettai का रीमेक Bangladesh में Bengali लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म साल 2014 में ईद के मौके पर Hitman नाम से रिलीज़ की गई थी.

फिल्म में Shakib Khan लीड रोल में नजर आये थे. बाकि फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

5. Happy Lucky (2018)

दोस्तों, 2018 में तमिल फिल्म Vettai का रीमेक Odia लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Happy Lucky नाम से रिलीज़ हुई थी. ओरिजिनल फिल्म की तरह ये फिल्म भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी.

Special Request:

दोस्तों, Veetai Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment