10 Supporting Actors That Stole the Show in Bollywood Movies – Part 3
Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads 3: दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम Bollywood के उन टॉप 10 ऑन-स्क्रीन सपोर्टिंग करैक्टर्स और नेगेटिव किरदारों के बारे में बात करेंगे जिन्हें बड़े पर्दे पर लीड एक्टर्स से भी ज्यादा प्यार मिला था. वैसे ये इस सीरीज का तीसरा पार्ट है. अगर आपने अभी तक पहला और दूसरा पार्ट नहीं देखा है तो जरूर देखें. इन दोनों आर्टिकल का लिंक आपको इसी पोस्ट में मिल जायेगा.
Top 10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads 3
1. Shaakal
लिस्ट में पहला नाम है Shaakal का जो हमें साल 1980 में रिलीज़ हुई मल्टीस्टारर फिल्म Shaan में देखने को मिला था. इस फिल्म में Amitabh Bachchan और Shashi Kapoor लीड रोल में थे जबकि Kulbhushan Kharbanda जी ने फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले किया था. फिल्म में कुलभूषण खरबंदा Shaakal नाम के खतरनाक विलेन के रोल में नजर आये थे जिन्हें ऑडियंस की तरफ से लीड कास्ट से भी ज्यादा प्यार मिला था.
वैसे तो फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के अलावा Sunil Dutt और Shatrughan Sinha भी थे और सभी ने काफी अच्छा काम किया था लेकिन Shaakal वाले करैक्टर को ऑडियंस ने सबसे ज्यादा पसंद किया था बल्कि टीवी पर आज भी इन्हें खूब पसंद किया जाता है.
You can watch video also about Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads 3
2. Yashwant Angre
दोस्तों, अब बात करेंगे Bollywood के एक और बेहतरीन करैक्टर Yashwant Angre के बारे में जो Bollywood के Singham कहे जाने वाले Ajay Devgn ने निभाया था. 2004 में Action-Thriller फिल्म Khakee रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में लीड रोल में Amitabh Bachchan थे जबकि Akshay Kumar और Tusshar Kapoor सपोर्टिंग किरदारों में नजर आये थे. इनके अलावा Ajay Devgn ने फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले किया था.
वैसे तो फिल्म में सभी की परफॉरमेंस काफी अच्छी थी लेकिन पूरी फिल्म में अजय देवगन सभी पर भरी पड़े थे. फिल्म में अजय देवगन का Yashwant Angre वाला किरदार ऑडियंस को बेहद पसंद आया था. इतना ही नहीं अजय देवगन को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कई अवॉर्ड शो में नेगेटिव रोल के लिए कई बार नॉमिनेट भी किया गया था.
लेकिन इसके लिए वो कोई भी अवॉर्ड नहीं जीत पाए. दोस्तों, खाकी के अलावा अजय देवगन ने फिल्म Deewangee में भी नेगेटिव रोल प्ले किया था और ये करैक्टर भी ऑडियंस को काफी पसंद आया था.
Read Also : Top 10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads
3. Appu Khote
दोस्तों, 2001 में Comedy-Drama फिल्म Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Govinda, Juhi Chawla, Tabu, Johnny Lever, Chandrachur Singh, Vinay Anand, Isha Koppikar और Ketki Dave जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. वैसे तो फिल्म में सभी एक्टर्स ने काफी अच्छा काम किया था लेकिन Johnny Lever के द्वारा निभाया गया Appu Khote का किरदार ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आया था.
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सक्सेसफुल नहीं हो पाई थी लेकिन टीवी पर ये फिल्म आज भी सिर्फ और सिर्फ जॉनी लीवर की कॉमेडी की वजह से ही इतनी पसंद की जाती है.
4. Jaikant Shikre
दोस्तों, इन सब के अलावा Jaikant Shikre भी एक ऐसा करैक्टर रहा जिसे बड़े पर्दे पर काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. 2011 में रिलीज़ हुई Action फिल्म Singham भी आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. फिल्म में Ajay Devgn लीड रोल में नजर आये थे जबकि Prakash Raj ने फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले किया था.
यूं तो फिल्म में सभी किरदारों ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी लेकिन प्रकाश राज के द्वारा निभाया गया Jaikant Shikre का किरदार ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आया था. बल्कि फिल्म के कई सीन्स में वो अजय देवगन पर भी भरी पड़े थे. इतना ही नहीं अगले कई सालों तक Jaikant Shikre के डायलॉग्स को लेकर इन्टरनेट पर लगातार जोक्स और मीम्स भी खूब वायरल हुए थे.
Read Also : 13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List
5. Dev Ranjan Chopra
दोस्तों, साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म Dhadkan आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में Akshay Kumar, Shilpa Shetty और Suniel Shetty नजर आये थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन फिल्म के गाने उस साल काफी पॉपुलर हुए थे. फिल्म में सुनील शेट्टी ने Dev Ranjan Chopra नाम से एक नेगेटिव रोल प्ले किया था और ऑडियंस की तरफ से इस करैक्टर को अक्षय कुमार वाले करैक्टर से भी ज्यादा पसंद किया गया था.
बल्कि सुनील शेट्टी को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare Awards, IIFA Awards और Screen Awards की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था.
6. Kancha Cheena
दोस्तों, अब बात करते हैं Bollywood फिल्मों को एक और बेहतरीन करैक्टर Kancha Cheena के बारे में. 2012 में रिलीज़ हुई Action-Drama फिल्म Agneepath आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में Hrithik Roshan लीड रोल में थे जो Vijay Deenanath Chauhan के किरदार में नजर आये थे जबकि Sanjay Dutt को फिल्म में नेगेटिव रोल Kancha Cheena के किरदार में देखा गया था.
हालांकि फिल्म में ऋतिक रोशन की परफॉरमेंस भी ऑडियंस को खूब पसंद आई थी लेकिन अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस के चलते फिल्म में संजय दत्त कई जगह ऋतिक पर भारी पड़े थे. इतना ही नहीं अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए संजय दत्त को उस साल Stardust Awards की तरफ से Negative Role के लिए Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था.
दोस्तों, अपकमिंग फिल्म KGF: Chapter 2 में भी Sanjay Dutt को नेगेटिव किरदार में देखा जायेगा जिसकी चर्चा पिछले कई सालों से हो रही है. इस फिल्म में वो Adheera नाम के एक खतरनाक विलेन के करैक्टर में नजर आने वाले हैं और ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 में रिलीज़ की जाएगी.
Read Also : Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25: Singham Again से Krrish 4 तक अगले कई सालों तक रहेगा सीक्वल्स का बोलबाला
7. Jageera
दोस्तों, Bollywood के बेस्ट सपोर्टिंग किरदारों की बात हो रही है तो ऐसे में Mukesh Tiwari के द्वारा निभाया गया किरदार Jageera का नाम आना भी लाज़मी है. 1998 में Rajkumar Santoshi ने फिल्म China Gate बनाई थी. फिल्म में Om Puri, Amrish Puri, Naseeruddin Shah और Danny Denzongpa जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे.
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन फिल्म में Mukesh Tiwari के द्वारा निभाया गया Jageera का किरदार ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आया था. फिल्म में मुकेश तिवारी जगीरा नाम के एक खतरनाक डाकू के किरदार में नजर आये थे जिनके डायलॉग उस टाइम काफी पॉपुलर हुए थे.
8. Sunny aka Arun Khanna
दोस्तों, लिस्ट में अगला करैक्टर है Sunny उर्फ़ Arun Khanna जिसे आप अच्छी तरह जानते होंगे. साल 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म Mujhse Shaadi Karogi आप सभी ने जरूर देखी होगी. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी. ये एक Romantic-Comedy फिल्म थी जिसमे लीड रोल में Salman Khan और Priyanka Chopra नजर आये थे जबकि Akshay Kumar फिल्म में सपोर्टिंग करैक्टर Sunny के रोल में नजर आये थे.
हालांकि फिल्म में सलमान लीड रोल में थे लेकिन अक्षय की दमदार परफॉरमेंस की वजह से वो पूरी फिल्म में सब पर हावी रहे. इतना ही नहीं अक्षय कुमार को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें Best Supporting Actor की केटेगरी में कई अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.
Read Also : Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies
9. Murari Gupta
दोस्तों, 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म Raanjhanaa आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी. इस फिल्म में लीड रोल में Dhanush और Sonam Kapoor नजर आये थे जबकि Abhay Deol, Swara Bhaskar और Mohammed Zeeshan Ayyub सपोर्टिंग किरदारों में नजर आये थे.
वैसे तो इस फिल्म में सभी की परफॉरमेंस काफी अच्छी थी लेकिन Mohammed Zeeshan Ayyub के द्वारा निभाया गया Murari का किरदार ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आया था. फिल्म में मुरारी के कई ऐसे डायलॉग्स थे जो उस टाइम काफी पॉपुलर हुए थे बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग के चलते वो कई सीन्स में धनुष पर भी भारी पड़ते नजर आये थे.
10. Pappi Kutti
इस लिस्ट में 10वां और आखिरी करैक्टर है Pappi, जोकि हमें फिल्म Tanu Weds Manu और इसके सीक्वल Tanu Weds Manu Returns में नजर आया था. वैसे तो इस फिल्म में लीड रोल में Madhavan और Kangana Ranaut थे जबकि Deepak Dobriyal को Pappi के किरदार में दिखाया गया था जिसे फिल्म में माधवन का फ्रेंड दिखाया गया है.
वैसे तो माधवन एक वर्सटाइल एक्टर हैं लेकिन फिर भी कई सीन्स में दीपक डोबरियाल इन पर भारी पड़ते नजर आये थे. साथ ही दीपक डोबरियाल की कॉमिक टाइमिंग भी एकदम कमाल की रही. इन सब के अलावा दीपक डोबरियाल को कई अवॉर्ड शो में Comic Role में Best Actor के लिए नॉमिनेट भी किया गया था लेकिन ये अवॉर्ड वो जीत नहीं पाए.
Special Request
दोस्तों, Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads 3 की लिस्ट में से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
I concur with every idea you have expressed in your post; they are really well-written and will have a positive impact. But the postings are very short for newcomers; maybe you might extend them a bit in the future? I’m grateful for the post.