The Beekeeper Movie Review in Hindi: इस तमिल फिल्म से मिलती जुलती है Jason Statham की बीकीपर, एक्शन हैं कमाल

कहानी में नया कुछ नहीं लेकिन जेसन स्टेथम के फैंस को आएगी पसंद

The Beekeeper Movie Review in Hindi: फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में स्क्रीनप्ले करने वाले और Suicide Squad जैसी कई फ़िल्में डायरेक्ट करने वाले पॉपुलर डायरेक्टर David Ayer एक और फिल्म लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हैं. हॉलीवुड सुपरस्टार Jason Statham के साथ इन्होने फिल्म द बीकीपर बनाई है जो पिछले हफ्ते से लगातार चर्चा में है. भारत में ये फिल्म 19 जनवरी को रिलीज़ हुई है जबकि अमेरिका में इसे एक हफ्ते पहले 12 जनवरी को रिलीज़ किया जा चुका है. आइये देखते हैं कैसी है ये फिल्म?

The Beekeeper Movie Story in Hindi

‘द बीकीपर’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में थोड़ी रौशनी डालें तो इसकी कहानी जितनी देखने में सिंपल है उतनी है नहीं. एक मधुमक्खी पालन करने वाले सीधा सादा इंसान है जोकि अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहा है. उसके पड़ोस में एक बुजुर्ग महिला रहती है तो निरंतर उससे बात करती है और उसका हालचाल पूछती रहती है. लेकिन एक दिन जब बीकीपर अपनी उस पड़ोसन के घर जाता है तो वो उसे मरी हुई मिलती है.

इसी के चलते उस महिला के मरने का इल्जाम उस बीकीपर के सिर आ जाता है. लेकिन इसमें एक बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है. क्योंकि जाहिर सी बात है कि उस महिला की मौत की असली वजह कुछ और ही होती है. अमेरिका जैसे बड़े देश में काफी कुछ ऐसा चल रहा है जिसके ऊपर यकीन करना मुश्किल है. कुछ ऐसे लोग हैं जो सिर्फ एक लिंक पर क्लिक करने से लोगों के पैसे लूट रहे हैं. अब वो पैसा कहाँ जा रहा है, इसका पता लगाने के लिए वो बीकीपर निकल पड़ता है.

The Exorcist Movie Facts in Hindi: वो शापित फिल्म जिसे देखने वालों को आया हार्ट अटैक और शूटिंग में हुई 20 की मौत

अब ये सब वो बीकीपर कैसे करता है? यही सब फिल्म में दिखाया गया है. इतना ही नहीं बीकीपर का भी एक रहस्य है जिसके बारे में आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jason Statham (@jasonstatham)

The Beekeeper Movie Review in Hindi

देखा जाए तो फिल्म की कहानी नई नहीं है. इससे पहले भी हम कई हॉलीवुड और भारतीय फिल्मों में ऐसा कुछ देख चुके हैं. बल्कि ये आर्टिकल लिखते हुए मुझे तमिल फिल्म Irumbu Thirai की याद आ गई जिसमे Vishal लीड रोल में थे. इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही स्कैम दिखाया गया था जोकि हमने जेसन स्टेथम की इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा. तो देखा जाए तो अगर आप कोई नई कहानी देखने जा रहे हैं तो ये फिल्म आपको निराश करेगी. लेकिन कई जगह फिल्म के डायलॉग और जेसन स्टेथम के एक्शन सीक्वेंस आपको पसंद आ सकते हैं.

यहाँ तक कि फिल्म में एक सीन है जहाँ वो बीकीपर कॉल सेंटर को आग लगा देता है. ये सीन काफी जबरदस्त है बल्कि ये फिल्म में इतनी जल्दी दिखाया गया है कि ऑडियंस इसका अंदाजा भी नहीं लगा पाती. ओवरऑल ये एक एवरेज एक्शन फिल्म है जो जेसन स्टेथम के फैंस और एक्शन प्रेमियों को पसंद आ सकती है. हालांकि फिल्म का एंड काफी अच्छा दिखाया गया है.

35 Mind Blowing & Interesting Facts about Titanic Movie in Hindi: Titanic फिल्म से जुड़ी 35 अनसुनी और रोचक बातें

Beekeeper Movie Star Cast

बीकीपर फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में Jason Statham, बीकीपर की भूमिका में नजर आये हैं. इनके अलावा फिल्म में Emmy Raver-Lampman, Josh Hutcherson, Bobby Naderi, Minnie Driver, Phylicia Rashad और Jeremy Irons जैसे भी कई सितारे नजर आये हैं. सभी ने अपनी-अपनी जगह काफी अच्छा काम किया है. इन सब के अलावा फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म को David Ayer ने डायरेक्ट किया है.

Beekeeper Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से बीकीपर को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर जेसन स्टेथम के फैंस हैं और एक्शन फ़िल्में देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आ सकती है. अगर कुछ नया देखना है तो आप निराश हो सकते हैं.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Beekeeper फिल्म देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment