The Conjuring Last Rites Review in Hindi: हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर हॉरर फ्रेंचाईजी में से एक द कॉन्ज्यूरिंग सीरीज की चौथी और आखिरी फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच क्रेज तो काफी अच्छा है लेकिन क्या वास्तव में फिल्म उतनी ही अच्छी है या नहीं? आइये इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात करते हैं.
View this post on Instagram
The Conjuring Last Rites Storyline in Hindi – द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स फिल्म की कहानी
द कॉन्ज्यूरिंग 4 फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है जोकि काफी मुसीबत में है. कहानी साल 1986 की है जिसमे स्मरल परिवार पेंसिल्वेनिया में रहता है. इसी दौरान वो अपनी बेटी को एक मिरर गिफ्ट करते हैं. लेकिन जैसे ही वो मिरर घर में आता है तभी से घर में अजीबो गरीब चीजें होने लगती हैं. आख़िरकार उन्हें ये एहसास होता है कि ये सब उसी मिरर की वजह से हो रहा है. अब उन्हें इससे छुटकारा पाना है.
इसी बीच एड यानि कि पैट्रिक विल्सन और लोरेन वॉरेन यानि कि वेरा फार्मिगा को एहसास होता है कि जो कुछ भी स्मरल परिवार के साथ हो रहा है उसका कुछ कनेक्शन उनके साथ है. इतना ही नहीं इनकी बेटी जूडी यानि कि मिया टॉमलिंसन भी इन सब से जुड़ी हुई है. अब ये सब इस मुसीबत से कैसे छुटकारा पाते हैं? यही सब फिल्म में दिखाया गया है.
Haiwaan भी निकली रीमेक, Mohan Lal की इस फिल्म से इंस्पायर्ड होगी Akshay और Saif की हैवान
Watch The Conjuring Last Rites Movie Trailer in Hindi
The Conjuring Last Rites Review in Hindi
The Conjuring Last Rites Plus Points – द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स फिल्म के प्लस पॉइंट्स
फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो तारीफ करनी होगी फिल्म के डायरेक्टर की जिन्होंने फिल्म की कहानी को स्मरल परिवार और पैट्रिक के बीच बखूबी तरीके से दिखाया है. इसके अलावा फिल्म के सभी कलाकार अपने-अपने करैक्टर में बेहतर लगे हैं. फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी होती जिसमे कई बेहतरीन और डरावने सीन दिखाए गए हैं. इसके अलावा क्लाइमैक्स काफी दमदार है जिसे पैसा वसूल कह सकते हैं. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बेहतरीन है साथ ही वीएफएक्स भी काफी अच्छा है.
John Wick 5 Big Update: फिर से लौटेंगे कीनू रीव्स, जॉन विक 5 में कई किरदारों की होगी शानदार वापसी
The Conjuring Last Rites Negative Points – द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स फिल्म के माइनस पॉइंट्स
अब द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं.देखा जाए तो कॉन्ज्यूरिंग सीरीज की पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म को थोड़ा फायदा मिल सकता है लेकिन फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी स्लो है. कहानी को बिल्डअप करने में डायरेक्टर ने काफी टाइम लगाया है. फिल्म की शरूआत बेशक अच्छी है लेकिन बाद में इंटरवल तक ये काफी स्लो है और यही इसका सबसे बड़ा माइनस पॉइंट भी है.
इसके अलावा कॉन्ज्यूरिंग हमेशा ही हॉरर और खतरनाक डरावने सीन को लेकर जानी जाती है लेकिन कॉन्ज्यूरिंग 4 के केस में ऐसा नही है. शुरुआत अच्छी है लेकिन सेकंड हाफ शुरू होने तक फिल्म से हॉरर पूरी तरह गायब है. यही वजह है कि कुछ लोग इंटरवल में ही थियेटर छोड़कर जा सकते हैं. हालांकि सेकंडहाफ थोड़ा ठीक है लकिन इस सीरीज की पिछली फिल्मों को देखते हुए फिल्म में उतने ज्यादा और खतरनाक डरावने सीन नहीं हैं.
View this post on Instagram
Final Verdict
ओवरऑल देखा जाए तो द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स एक एवरेज हॉरर फिल्म है. लेकिन कलाकारों के बेहतरीन अभिनय और फ्रेंचाइजी की पॉपुलैरिटी के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर सकती है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स (The Conjuring Last Rites) को मिलते हैं 3 /5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स (The Conjuring Last Rites) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.