The Exorcist Believer Movie Review in Hindi: बेहतरीन फिल्म का घटिया सीक्वल है द एक्सोरसिस्ट बिलीवर, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

The Exorcist Believer Movie Review in Hindi | David Gordon Green | Leslie Odom Jr. | Ann Dowd | Jennifer Nettles | Norbert Leo Butz

The Exorcist Believer Movie Review in Hindi: 1973 में William Friedkin की द एक्सोरसिस्ट सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी जिसे दुनियाभर में खूब पसंद किया गया. फिल्म में एक यंग लड़की पर शैतानी साया होता है जिसे भगाने के लिए उसकी मां हर संभव प्रयास करती है. फिल्म में कई ऐसे सीन्स थे जिन्हें देखकर दुनियाभर में कई अजीबो गरीब घटनाएँ भी हुई थीं.

बताया जाता है कि ये फिल्म शापित थी जिससे जुड़ा हर एक इंसान प्रभावित हुआ था. इतना ही नहीं सिनेमाघरों में कई लोगों को हार्ट अटैक भी आ गए थे. साथ ही शूटिंग के टाइम पर कई लोगों को गहरी चोटें आई थीं. इन सब के चलते फिल्म दुनियाभर में खूब पॉपुलर हुई. इसके बाद इस फिल्म के कई सीक्वल भी बनाए गए लेकिन ओरिजिनल तो ओरिजिनल है. इसके जैसी पॉपुलैरिटी किसी भी फिल्म को नहीं मिल पाई.

अब इस सीरीज की छठी फिल्म The Exorcist Believer रिलीज़ हुई थी जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. वैसे हिंदी बेल्ट में अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज, फुकरे 3 और जवान भी कई सिनेमाघरों में चल रही है. इसलिए इस फिल्म के लिए स्क्रीन काफी कम मिली हैं. खैर, चलिए इस फिल्म के बारे थोड़ी डिटेल में बात करते हैं.

The Exorcist Believer Movie Storyline in Hindi

The Exorcist Believer फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो फिल्म में Leslie Odom Jr. ने विक्टर फील्डिंग का रोल प्ले किया है जिसने13 साल पहले एक दुखद घटना के बाद अपनी पत्नी को खो दिया. इसके बाद वो अपनी बेटी एंजेला (लिड्या ज्वेट) की परवरिश खुद ही कर रहा है. दोनों बाप-बेटी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. एक दिन एंजेला शाम को स्कूल से घर नहीं आती है और ढूँढने पर कहीं नहीं मिलती.

The Exorcist Believer Movie Review in Hindi story
Image Source: imdb

बाद में पता चलता है कि एंजेला और उसकी फ्रेंड कैथरीन (ओलिविया ओ’नील) जंगल में कहीं भटक गईं हैं. तीन दिन गुजर जाने के बाद दोनों वापिस घर आती हैं. लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें गायब हुए अभी कुछ घंटे ही हुए हैं. वो इस मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करते हैं लेकिन कामयाब नहीं हो पाते. इसी दौरान पता चलता है कि दोनों बच्चियों पर किसी बुरे साए ने कब्ज़ा कर लिया है.

अब शुरू होता है असली खेल. क्योंकि दोनों बच्चियों और उनके परिवार वाले ये सब देखकर बहुत दुखी होते हैं और इस बुरे साया से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं. अब ये सब कैसे पॉसिबल होता है? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखने पड़ेगी.

कैसी है फिल्म The Exorcist Believer?

सीधा आते हैं फिल्म की तरफ और देखते हैं इसके प्लस और माइनस पॉइंट्स कौन-कौन से हैं. वैसे देखा जाए तो फिल्म में ऐसा नया कुछ नहीं है जो हमने पहले कभी नहीं देखा है. फिर चाहे वो फिल्म के डरावने सीन हों या फिर फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक ऐसा लगता ही कि हमने पहले भी कहीं देख या सुन चुके हैं. वैसे भी जो बात ओरिजिनल में देखने को मिलती है वो किसी रीमेक या सीक्वल में बहुत ही कम देखने को मिलती है.

हालांकि कई जगह फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स आपको मिल जायेंगे जिन्हें देखकर आप हैरान रह जायेंगे लेकिन ऐसा पूरी फिल्म में नहीं है. कई जगह फिल्म स्लो है जिसकी वजह से ऑडियंस फिल्म को पूरी देखे बिना ही थियेटर से जा सकती है. डायरेक्टर ने कहानी से साथ थोडा बहुत मेहनत जरूर की है लेकिन इस पर और भी काम करने की जरूरत थी.

इतना ही नहीं फिल्म के डरावने सीन्स में दो लड़कियों को शामिल करना डायरेक्टर की सबसे बड़ी भूल है. क्योंकि दोनों की तरफ ध्यान रखने की वजह से ऑडियंस का फोकस बंट जाता है और कई बार कहानी कन्फ्यूजन नजर आती है. जहाँ फिल्म की शुरुआत में बाप-बेटी का अटूट रिश्ता दिखाया गया था वही अंत तक आते-आते कहीं खो जाता है.

The Exorcist Believer Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से The Exorcist Believer Movie को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आपके पास फिलहाल कुछ देखने के लिए नहीं है तो ये फिल्म देख सकते हैं. लेकिन सिर्फ मनोरंजन के उद्दयेश से नाकि पैसा वसूल करने के लिए. क्योंकि फिल्म में नयापन ना होने की वजह से ऑडियंस इसे नकार रही है.

Special Request:

वैसे, अगर आपने The Exorcist Believer देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment