पापा के अलावा मां नीतू कपूर से भी खा चुके हैं मार
The Great Indian Kapil Show EP01: आप सभी जानते होंगे कि इस बार पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम टीवी पर नहीं बल्कि OTT पर आ चुकी है. कपिल ने अपने शो के लिए Netflix से हाथ मिलाया है और ये ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नाम से शुरू हो चुका है. इस शो का पहले एपिसोड बीते शुक्रवार यानि कि 30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर करीब 190 देशों में स्ट्रीम किया गया था.
The Great Indian Kapil Show EP01 – Netflix
पहले ही दिन इस शो को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. वैसे इस शो में पहले दिन रणबीर कपूर मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर भी पहुंचे. शो में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा भी परफॉर्म करते नजर आये और सभी के फनी जोक्स ने सबका हंसा हंसा कर बुरा हाल कर दिया.
रणबीर कपूर ने सुनाया पुराना किस्सा
शो के दौरान रणबीर कपूर ने पापा ऋषि कपूर को लेकर एक पुराना किस्सा सुनाया जब रणबीर करीब 8 या फिर 9 साल के थे. दरअसल दिवाली का टाइम था जब सभी पूजा में व्यस्त थे खासकर ऋषि कपूर पूजा को लेकर काफी स्ट्रिक्ट रहा करते थे. ऐसे में रणबीर कपूर से एक गलती हो गई. दरअसल रणबीर कपूर चप्पल पहनकर मंदिर में घुस गए. लेकिन जैसे ही ये बात ऋषि कपूर को पता चली तो वो रणबीर पर आग बबूला हो गए और उन्होंने रणबीर को पिटाई कर दी.
रणबीर कपूर ने अपनी मां नीतू कपूर के बारे में भी बताया कि वो भी उन्हें मारती थी लेकिन सिर्फ सुधारने के लिये. एक बार नीतू ने उन्हें हैंगर से भी मारा था. रणबीर ने सभी के सामने ये भी खुलासा किया कि आलिया से शादी के बाद से वो काफी बदल गए और घर में कोई गलती करने की गुंजाईश नहीं छोड़ते. इसी दौरान बहन रिद्धिमा ने बताया कि रणबीर अपनी बेटी राहा के जन्म के बाद एक प्यारे और केयरिंग पिता भी हैं.
67 की उम्र में दुनिया छोड़ गए ऋषि साहब
आप में से सभी लोग जानते होंगे कि ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में कैंसर की लंबी बीमारी के षाले इस दुनिया को छोड़ गए. साल 2020 में उनका निधन हो गया था. ऋषि कपूर साहब बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार रह चुके थे जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में की. अब उनके सुपुत्र रणबीर कपूर भी इसी राह पर हैं और अभी तक कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में कर चुके हैं. हाल ही में इन्हें फिल्म एनिमल में देखा गया था.
रणबीर कपूर की अपकमिंग वाली फ़िल्में
रणबीर कपूर की पिछली फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये. इसके बाद इनके पास कई बड़ी फ़िल्में पाइपलाइन में हैं. इनमे से एक एनिमल फिल्म का ही सीक्वल एनिमल पार्क है. इसके अलावा ब्रह्मास्त्र 2 भी पाइपलाइन में है. साथ ही नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे. ये सभी फ़िल्में 2025-27 के बीच रिलीज़ की जाएँगी.
Special Request
दोस्तों, आपको रणबीर कपूर की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें, धन्यवाद.