The Hunger Games 2023 Movie Review in Hindi: हंगर गेम्स के दीवानों को पसंद आयेगी लेकिन एक कमजोरी भी है

The Hunger Games 2023 Movie Review in Hindi: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई Salman Khan स्टारिंग Tiger 3 बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर रही है. लेकिन इसी बीच और भी कई फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्में उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पा रही हैं. हालांकि इसी हफ्ते बॉलीवुड फिल्म Khichdi 2 भी रिलीज़ की गई है जिसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है.

इसके अलावा 2 हॉलीवुड फ़िल्में भी रिलीज़ हुई हैं. इनमे से एक फिल्म है The Hunger Games: The Ballad of Songbirds & Snakes और दूसरी फिल्म है Trolls Band Together. हालांकि ये दोनों ही फ़िल्में सिर्फ और सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में भी रिलीज़ हुई हैं. इसलिए अगर आपको ये फ़िल्में हिंदी में देखनी हैं तो थोडा इंतजार करना होगा.

The Hunger Games: The Ballad of Songbirds & Snakes Storyline

दरअसल The Hunger Games: The Ballad of Songbirds & Snakes साल 2012 में आई The Hunger Games का Prequel है और इस फिल्म में ओरिजिनल सीरीज से करीब 64 साल पहले की कहानी दिखाई गई है. फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में थोड़ी रौशनी डालें तो 18 वर्षीय कोरिओलानस (टॉम ब्लिथ) पनेम में रहता है. वह शक्तिशाली स्नो परिवार से है जिन्हें युद्ध में काफी नुकसान उठाना पड़ा था. अपने परिवार की प्रतिष्ठा को वापस पाने के लिए, वो कड़ी मेहनत से पढ़ाई करता है और काफी अच्छे नंबर्स से पास भी होता है.

इसी के चलते उसे द हंगर गेम्स के 10वें एडिशन में एक ट्रिब्यूट (प्रतिभागी) का मार्गदर्शन करने के लिए चुन लिया जाता है. इस पूरे गेम के लिए सभी प्रतिभागी राजधानी चिड़ियाघर में आते हैं. इतना ही नहीं गेम सभी फुटेज टेलीविजन पर भी दिखाए जाते हैं ताकि वहां रहने वालों से कुछ सहानुभूति मिल सके और गेम और भी ज्यादा पॉपुलर हो सके.

The Hunger Games 2023 Movie Review in Hindi story plot

वैसे कोरिओलानस का मकसद कुछ और ही होता है. इन सब के चलते कई बार उसका व्यवहार गेम के हेड डॉ. वोलुमनिया गॉल को कुछ ठीक नहीं लगता. लेकिन तभी सही समय पर कोरिओलानस हेड को गेम की कुछ कमजोरियों के बारे में बताता है. यहाँ तक गेम को बड़े स्तर पर बढ़ाने और अधिक से अधिक ऑडियंस जुटाने के लिए हेड को नया आईडिया भी देता है.

इतना ही नहीं उसका आईडिया स्वीकार भी कर लिया जाता है. अब अब सब कुछ ठीक चल रहा होता है तो ऐसे में कोरिओलेनस अपने प्लान को कैसे अंजाम देगा यही सब फिल्म में दिखाया गया है. इन सब में उसे कितनी समस्याएं आती हैं और क्या वो इसमें कामयाब हो पाता है? ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

Read Also : Titanic फिल्म से जुड़ी 35 अनसुनी और रोचक बातें

इस उपन्यास पर आधिरत है फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ये फिल्म सुजैन कॉलिन्स के उपन्यास ‘द बैलाड ऑफ सोंगबर्ड्स एंड स्नेक्स’ पर आधारित है. फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है जो काफी ऑडियंस को पसंद आ सकती है. लेकिन धीरे-धीरे कहने लंबी लगने लग जाती है जिसकी वजह से ऑडियंस कई जगह बोर फील करती है. क्योंकि फिल्म की लेंथ 157 मिनट है और अगर फिल्म बेहतर ना हो तो ऑडियंस को इतनी देर तक थियेटरों रोकना काफी मुश्किल हो जाता है.

फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स

फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जो आपके मुंह से वाह निकालने की क्षमता रखते हैं. क्योंकि फिल्म में इस्तेमाल किये गए ग्राफ़िक्स कमाल के हैं. VFX पर बढ़िया काम किया गया है. इन सब के अलावा स्टार कास्ट ने भी जमकर मेहनत की है जो फिल्म में साफ़ नजर आती है. साथ ही स्टोरीलाइन भी ठीक ठाक है.

Read Also : वो शापित फिल्म जिसे देखने वालों को आया हार्ट अटैक और शूटिंग में हुई 20 की मौत

फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स

फिल्म का सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट है इसकी लेंथ. फिल्म कम से कम 15 मिनट छोटी होनी चाहिए थी. क्योंकि आज कल इतनी लंबी फिल्म पचा पाना काफी मुश्किल काम है. कुल मिलाकर, The Hunger Games: The Ballad of Songbirds & Snakes एक मनोरंजक फिल्म है और ये फ्रेंचाइजी के सभी फैंस को पसंद आ सकती है.

लेकिन इतना भी जरूर है कि फिल्म के प्रोमोशन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है. इसके अलावा इंडिया में टाइगर 3 फिलहाल सिनेमाघरों में टिकी हुई है. साथ ही आने वाले रविवार को वर्ल्डकप का फाइनल भी इसलिए इस फिल्म से कुछ खास उम्मीदें नहीं हैं.

The Hunger Games 2023 Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

Filmi FryDay की तरफ से The Hunger Games: The Ballad of Songbirds & Snakes को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर हंगर गेम्स की सीरीज के फैंस हैं तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको पसंद आएगी.

Special Request:

दोस्तों, अगर The Hunger Games: The Ballad of Songbirds & Snakes देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment