The Lord of The Rings Trivia: ऑस्कर अवार्ड फिल्म इंडस्ट्री का वह सबसे बड़ा अवॉर्ड है जिसे जीतने के लिए दिन-रात एक करना पड़ता है और फिर भी उसके बारे में सोचना एक सपने जैसा है. अवॉर्ड जीतना ही नहीं बल्कि ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट होना ही बहुत बड़ी उपलब्धि माना जाता है. ऐसा बहुत ही काम होता है जब किसी फिल्म को एक ऑस्कर मिल जाए लेकिन अगर हम कहें कि एक नहीं बल्कि किसी फिल्म को 11 ऑस्कर मिले तो आप क्या कहेंगे.
जी हां ऐसा सच में हुआ है कि किसी एक फिल्म को 11 ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इतना ही नहीं सिर्फ 11 ऑस्कर अवॉर्ड ही नहीं बल्कि यह फिल्म अपने आप में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के चलते भी काफी फेमस हुई थी तो चलिए इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात करते हैं.
The Lord of the Rings Trivia in Hindi
हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल फिल्म ‘द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स’ के बारे में जिसे 2004 के ऑस्कर अवार्ड में अपनी अलग-अलग कैटेगरी में 11 अवार्ड मिले थे. द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स ही एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसके नाम सबसे ज्यादा ऑस्कर अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड है.
4 दर्जन से भी अधिक बड़ी स्टार कास्ट
बात करें द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स फिल्म की तो यह फिल्म पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर हुई थी. इसके अलावा धीरे-धीरे इसे बाद में कल्ट का स्टेटस भी दिया गया था. इस फिल्म की खास बात यह थी कि इस फिल्म की कहानी में चार दर्जन से भी ज्यादा स्टार कास्ट दिखाई गई थी. बताया जाता है कि इस फिल्म में लगभग 48 कलाकारों ने काम किया था. यह फिल्म दुनिया भर में आज भी खूब पसंद की जाती है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स
वैसे आप में से काफी लोगों ने यह फिल्म देख ली होगी लेकिन जिन लोगों ने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो मैं उन लोगों को रिकमेंड करूंगा कि वो यह फिल्म जरूर देखें. वैसे आपको यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम विडियो और जियो सिनेमा तीनों पर देखने को मिल जाएगी. हालांकि आपको यह ध्यान रखना है कि अलग-अलग प्लेटफार्म पर यह फिल्म अलग-अलग लैंग्वेज में है. इसलिए आप जिस लैंग्वेज में भी देखना चाहते हैं उसके बारे में पहले ही जानकारी ले लें.
Special Request
दोस्तों, द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स के अलावा आपकी फेवरेट हॉलीवुड फिल्म कौन सी है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.