Interesting Facts about The Matrix Movie & It’s All Sequel | Budget Box Office Trivia Records Awards 1999 Hollywood

-: Film Ek Sequel Anek :-

Interesting Facts about The Matrix Movie: दोस्तों, Film Ek Sequel Anek सेक्शन के अगले एपिसोड में आपका बहुत बहुत स्वागत है. आज की इस पोस्ट में हम Hollywood फिल्म The Matrix से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स और और इस फिल्म के सभी Sequels के बारे में डिटेल में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘The Matrix’ के बारे में बात करते हैं.

You can watch video also

Interesting Facts about The Matrix Movie & It’s All Sequel

The Matrix (1999)

दोस्तों, The Matrix फ्रेंचाइजी हॉलीवुड की सबसे मोस्ट पॉपुलर फ्रेंचाजीज में से एक है जिसमें अभी तक टोटल 4 फिल्में रिलीज़ हो चुकी है. वैसे इस सीरीज की शुरुआत साल 1999 में हुई थी जब इसका पहला पार्ट The Matrix रिलीज़ हुआ था. इस फिल्म का डायरेक्शन लैरी और लिली वाचोवस्की ने मिलकर किया था. The Matrix एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म थी जिसमे कियानू रीव्स को नियो, लॉरेंस फिशबर्न को मॉर्फियस और कैरी-एन्नी मॉस को ट्रिनिटी के रोल में देखा गया था.

The Matrix movie

The Matrix फिल्म को दुनियाभर की कई भाषाओँ में डब भी किया गया था और इंडिया में भी ये फिल्म हिंदी में डब हुई थी जिसे महाशक्तिमान नाम से डब किया गया. बात करें फिल्म The Matrix की तो इस फिल्म को दुनियाभर के सभी क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आई. बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का बजट था 63 मिलयन डॉलर और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 467 मिलियन डॉलर का शानदार बिज़नेस किया था.

दुनियाभर में ये फिल्म खूब पसंद की गई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स भी कायम किये. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे जिनमे से 4 ऑस्कर भी शामिल हैं. धीरे-धीरे वर्ल्डवाइड इस फिल्म की पोपुलैरिटी काफी बढ़ती चली गई जिसके चलते अभी तक इसके 4 सीक्वल बनाए जा चुके हैं. चलिए अब इन फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

Interesting Facts about Raaz Movie and It’s All Sequel | Budget Box Office Trivia Records Awards 2002 Bollywood

The Matrix Movie’s All Sequel – Complete Detail

The Matrix Reloaded (2003)

सबसे पहले The Matrix फिल्म का सीक्वल मई 2003 में रिलीज़ किया गया था. ये फिल्म The Matrix Reloaded टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में भी ओरिजिनल फिल्म द मैट्रिक्स में नजर आये Keanu Reeves, Laurence Fishburne और Carrie-Anne Moss मेन किरदारों में नजर आये थे. इस बार भी फिल्म का डायरेक्शन The Wachowskis सिस्टर्स ने ही किया था.

the matrix reloaded movie

द मैट्रिक्स की तरह इसके सेकंड पार्ट को भी दुनियाभर में जबरदस्त रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. बात करें द मैट्रिक्स रीलोडेड की तो इस फिल्म का कुल बजट था करीब 150 मिलियन डॉलर और फिल्म ने दुनियाभर में 741 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. इसके अलावा फिल्म ने उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम किये थे.

Interesting Facts about 1920 Movie & It’s All Sequel | Budget Box Office Trivia Records Awards 2008 Bollywood

The Matrix Revolutions (2003)

द मैट्रिक्स फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए The Wachowskis सिस्टर्स ने इस सीरीज के तीसरे पार्ट की शूटिंग भी इसके दूसरे पार्ट के साथ-साथ ही शरू कर दी थी. तभी तो इसका तीसरा पार्ट The Matrix Revolutions भी 2003 में ही रिलीज़ कर दिया गया. सेम डायरेक्टर और सेम स्टार कास्ट के साथ इसका तीसरा पार्ट रिलीज़ किया गया लेकिन ये शायद मेकर्स की जल्दबाजी थी. क्योंकि ये फिल्म उम्मीदों के मुताबिक ऑडियंस नहीं जुटा पाई.

the matrix revolutions movie

इस सीरीज की पिछली फिल्मों को देखते हुए इस फिल्म से भी सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन अफसोस ये फिल्म उन सभी उम्मीदों पर उतनी ज्यादा खरी नहीं उतर पाई. फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला और साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म उतनी ज्यादा पसंद नहीं आई. तभी तो इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसके दूसरे पार्ट से भी कम रह गया.

वैसे इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को करीब 150 मिलियन डॉलर की लागत के साथ बनाया गया था. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस 427 मिलियन डॉलर हुआ था.

Hate Story Movie’s All Sequel: हेट स्टोरी फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों के बारे में विस्तार से जानें

The Matrix Resurrections (2021)

अब बात करेंगे The Matrix सीरीज की चौथी फिल्म के बारे में. ये फिल्म द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स टाइटल के साथ बनाई गई जिसे इस सीरीज के तीसरे पार्ट के करीब 18 साल बाद रिलीज़ किया गया. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2021 में और इस बार फिल्म में Laurence Fishburne को नहीं लिया गया बल्कि फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स इनकी पिछली फिल्मों से लिए गये थे. इनके अलावा इस बार फिल्म में कुछ नए स्टार्स भी देखे गए थे.

the matrix Resurrections movie

बल्कि फिल्म में बॉलीवुड से Priyanka Chopra भी नजर आई थीं. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म में सती नाम का करैक्टर प्ले किया था जोकि हमें इस सीरीज के तीसरे पार्ट में भी नजर आया था. दरअसल The Matrix Revolutions में एक सबवे वाला सीन है जहाँ पर नियो की मुलाकात एक इंडियन फॅमिली से होती है. उसी फॅमिली के साथ नजर आई एक छोटी लड़की उसी का नाम सती होता है जोकि हमें इस सीरीज के चौथे पार्ट में भी देखने को मिला और मेकर्स ने इस रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को लिया.

द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स के बारे में बात करें तो इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से एवरेज रेटिंग मिली थी. साथ ही ऑडियंस को भी फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और फ्लॉप हो गई. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म को 190 मिलियन डॉलर की लागत के साथ बनाया गया था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ 159 मिलियन डॉलर का ही बिज़नेस कर पाई.

Special Request:

दोस्तों, The Matrix सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment