Top 10 Bollywood Actors of 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले टॉप 10 बॉलीवुड सितारे

2023 में बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले बॉलीवुड के टॉप 10 अभिनेता

Top 10 Bollywood Actors of 2023: साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. साथ ही कई स्टार्स ने धमाकेदार कमबैक किया और कई रिकार्ड्स भी कायम किये. आज की इस पोस्ट में हम 2023 के उन्ही टॉप 10 स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की. ये लिस्ट हमने साल 2023 में रिलीज़ हुई इन सभी स्टार्स की फिल्मों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से बनाई है. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.

Top 10 Bollywood Actors of 2023

Ajay Devgn

लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. 2023 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के हिसाब से 10वें नंबर पर हैं Ajay Devgn. इस साल अजय देवगन की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज़ हुई थी और वो थी Bholaa. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये Tamil फिल्म Kaithi की ऑफिसियल रीमेक थी.

bholaa Ajay Devgn Upcoming Movies 2023-2024-2025 Top 11 Upcoming Movies Complete List

Ayushmanna Khurrana

2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 9वें नंबर पर रहे Ayushmanna Khurrana. इस साल आयुष्मान सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आये थे और वो थी Dream Girl 2. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 140 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.

Movies releasing in August 2023 dream girl 2

Top 10 Highest Grossing South Movies of 2023: साल 2023 की 10 सबसे बड़ी साउथ फिल्में

Kartik Aaryan

लिस्ट में अगला नंबर पर है Kartik Aaryan का. 2023 में कार्तिक की 2 फ़िल्में रिलीज़ हुईं. इन फिल्मों में से एक फिल्म थी Shehzada जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नही हो पाई. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इसके अलावा दूसरी फिल्म थी Satyaprem Ki Katha. इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 118 करोड़ रूपये. कार्तिक आर्यन की इन फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 165 करोड़ रूपये. इसी के साथ कार्तिक आर्यन इस लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर बने हुए हैं.

Pathaan vs Shehzada Kartik Aaryan's Top 10 Highest Grossing Movies before shehzada Shehzada Box Office Prediction

You can watch video also about Top 10 Bollywood Actors of 2023

Vicky Kaushal

7th पोजीशन पर हैं Vicky Kaushal. 2023 में विकी कौशल की 3 फ़िल्में आई थीं. जिनमे से एक फिल्म थी Sam Bahadur जिसने दुनियाभर में 127 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इसके अलावा दूसरी फिल्म थी The Great Indian Family. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई और सिर्फ 6 करोड़ रूपये का ही बिज़नेस कर पाई. इसके अलावा तीसरी फिल्म थी Zara Hatke Zara Bachke. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही.

Upcoming Movies Releasing in December 2023 sam bahadur

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 115 करोड़ रूपये का कारोबार किया. विकी कौशल की इन तीनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 248 करोड़ रूपये. इस हिसाब से विकी कौशल 7वें नंबर पर बने हुए हैं.

Top 10 Highest Grossing Bollywood Franchises | बॉलीवुड की 10 सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी

Akshay Kumar

Top 10 Bollywood Actors of 2023 की लिस्ट में अगला नाम है Akshay Kumar का. इस साल अक्षय कुमार की 3 फ़िल्में आई थीं. इनमे से एक फिल्म थी Selfiee जिसमे इनके साथ Emraan Hashmi भी नजर आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस कामयाब नहीं हुई और वर्ल्डवाइड सिर्फ 23 करोड़ रूपये का ही बिज़नेस कर पाई. अक्षय की दूसरी फिल्म थी Mission Raniganj. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नहीं हो पाई. फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस सिर्फ 45 करोड़ रूपये ही हुआ था.

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time omg 2

2023 में अक्षय की तीसरी फिल्म रिलीज़ हुई थी OMG 2. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. अगर इन तीनों फिल्मों का बिज़नेस टोटल करें तो वो 289 करोड़ रूपये होता है. इस हिसाब से अक्षय इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

Ranveer Singh

अब बात करेंगे Ranveer Singh के बारे में. पिछले साल रणवीर सिंह की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म थी Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani जिसमे इनके साथ Alia Bhatt बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 355 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसी के साथ रणवीर सिंह इस लिस्ट में पांचवीं पोजीशन पर बने हुए हैं.

Movies Directed by Karan Johar rocky aur rani kii prem kahaani

Top 10 Highest Grossing South Indian Franchises | साउथ इंडिया की 10 सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी

Salman Khan

लिस्ट में चौथी पोजीशन पर हैं Salman Khan. 2023 में सलमान खान की 2 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इनमे से एक फिल्म थी Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan जोकि एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. ऑडियंस को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने टोटल 182 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके अलावा दूसरी फिल्म थी Tiger 3 जिसे हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया था.

kisi ka bhai kisi ki jaan movie facts and remake

ये यशराज फिल्म्स यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म थी जिसे ऑडियंस की तरफ से कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया. वैसे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 466 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. सलमान की इन दोनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 648 करोड़ रूपये और इसके साथ ही सलमान 2023 की टॉप 10 बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

Sunny Deol

अब बात करेंगे Sunny Deol के बारे में. पिछले साल सनी देओल को हमने फिल्म Gadar 2 में देखा था और इस फिल्म से सनी पाजी ने शानदार कमबैक किया. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स भी कायम किये. फिल्म में लीड रोल में Sunny Deol नजर आये थे और इनके साथ Ameesha Patel और Utkarsh Sharma को भी देखा गया था. फिल्म का डायरेक्शन किया था Anil Sharma ने और ये 2001 में आई ग़दर का सीक्वल थी. ग़दर 2 को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

Top 10 Bollywood Stars Comeback sunny deol gadar 2
Image Source: indiatimes

वैसे ग़दर 2 का क्लैश Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 के साथ हुआ था लेकिन ऑडियंस ने ग़दर 2 को ज्यादा पसंद किया. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 691 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसी के साथ सनी देओल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.

Top 10 Highest Grossing Bollywood Franchises | बॉलीवुड की 10 सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी

Ranbir Kapoor

लिस्ट में अगला नाम है Ranbir Kapoor का जिनकी पिछले साल 2 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इन फिल्मों में एक फिल्म थी Tu Jhoothi Main Makkaar जिसमे इनके साथ Shraddha Kapoor भी नजर आई थीं. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 220 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इसके अलावा 2023 में ही रणबीर कपूर को फिल्म Animal में भी देखा गया जोकि Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur के साथ रिलीज़ की गई थी. वैसे तो दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस को एनिमल ज्यादा पसंद आई.

Top 5 Reasons Why Animal Should Be Blockbuster hype ranbir kapoor scene

एनिमल में Ranbir Kapoor, Bobby Deol, Anil Kapoor और Rashmika Mandana जैसे कई सितारे नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन Sandeep Reddy Vanga ने किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, एनिमल हिंदी लैंग्वेज के अलावा Tamil, Telugu, Malayalm और Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 915 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया. 1135 करोड़ रूपये के टोटल बिज़नेस के साथ रणबीर कपूर इस लिस्ट में सेकंड पोजीशन पर हैं.

Shah Rukh Khan

दोस्तों, 2023 में बॉक्स ऑफिस के असली किंग रहे Shah Rukh Khan. क्योंकि इस साल इनकी 3 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं और सभी फ़िल्में ऑडियंस को पसंद आईं. बात करें पिछले साल रिलीज़ हुई इनकी पहली फिल्म की तो वो थी Pathaan जो यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रूपये का कारोबार किया. इसके अलावा दूसरी फिल्म थी Jawan जिसे हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया था. जवान फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस लगभग 1148 करोड़ रूपये हुआ था और ये शाहरुख के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

Founding Members of 100-600 Crore Club in Bollywood jawan

इसके अलावा साल 2023 में ही शाहरुख की फिल्म Dunki भी रिलीज़ हुई और इसी के साथ Prabhas की फिल्म Salaar भी आई थी. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में डंकी, सालार से पीछे रह गई. वैसे डंकी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 460 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इसके साथ ही शाहरुख की इन तीनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस 2658 करोड़ बनता है और SRK इस लिस्ट में नंबर 1 की पोजीशन पर बने हुए हैं.

Special Request:

दोस्तों, Top 10 Bollywood Actors of 2023 की लिस्ट में से आपका फेवरेट स्टार कौन सा है और उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment