2023 में रिलीज़ हुईं साउथ की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
Highest Grossing South Movies of 2023: साल 2023 साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल कई बड़े फ़िल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर कई रिकार्ड्स कायम किये. आज की इस पोस्ट में हम 2023 में रिलीज़ हुई साउथ की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की.
You can watch video also about Top 10 Highest Grossing South Movies of 2023
Top 10 Highest Grossing South Movies of 2023
Dasara
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. 2023 में रिलीज़ हुई साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Telugu फिल्म Dasara. इस फिल्म में लीड रोल में Nani नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 118 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
Veera Simha Reddy
9th पोजीशन पर है Telugu फिल्म Veera Simha Reddy. फिल्म में Nandamuri Balakrishna लीड रोल में थे. इस फिल्म को 2023 में संक्रांति के मौके पर रिलीज़ किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश Chiranjeevi स्टारिंग Waltair Veerayya के साथ हुआ था. बात करें फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी की तो इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 134 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
Read Also : South India vs Bollywood: 10 Times When South Indian Cinema Dominated Bollywood
2018
8th पोजीशन पर है Malayalam फिल्म 2018 जिसे शुरुआत में सिर्फ मलयालम लैंग्वेज में ही रिलीज़ किया गया था लेकिन बाद में पब्लिक डिमांड पर इसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़ा और हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज़ किया गया. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 177 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
Thunivu
लिस्ट में 7वें नंबर पर है तमिल फिल्म Thunivu. फिल्म में लीड रोल में थे Thala Ajith थे और ये फिल्म Vijay स्टारिंग Varisu के साथ रिलीज़ की गई थी. बात करें फिल्म थुनिवु की तो इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
Waltair Veerayya
Highest Grossing South Movies of 2023 की लिस्ट में अगली फिल्म है तेलुगु फिल्म Waltair Veerayya जोकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. फिल्म में Chiranjeevi लीड रोल में थे जबकि Ravi Teja को फिल्म में कैमियो करते देखा गया था. वैसे बॉक्स ऑफिस पर Waltair Veerayya फिल्म का क्लैश नंद्मुरी स्टारिंग वीरा सिम्हा रेड्डी के साथ हुआ था. लेकिन Waltair Veerayya को ऑडियंस की तरफ से ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिला. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही.
बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस करीब 225 करोड़ रूपये हुआ था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2023 में रिलीज़ हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी हुई है.
Varisu
लिस्ट में अगला नाम है तमिल फिल्म Varisu का जिसे तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया था. जैसा कि हमने पहले भी बताया कि इस फिल्म का क्लैश थाला अजित की फिल्म थुनिवु के साथ हुआ था. लेकिन कमाई के मामले में वरिसु, थुनिवु से आगे रही. वरिसु को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला लेकिन ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई.
वरिसु फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 310 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था.
Ponniyin Selvan: II
लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है तमिल फिल्म Ponniyin Selvan: II. फिल्म में Vikram, Aishwarya Rai Bachchan, Jayam Ravi, Karthi और Trisha जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने 350 करोड़ के आस पास का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही.
Salaar
अब बात करेंगे Telugu फिल्म Salaar के बारे में जोकि Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki के साथ रिलीज़ हुई थी. सालार में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मेन रोल में थे. वैसे तेलुगु लैंग्वेज के अलावा ये फिल्म Tamil, Hindi, Malayalm और Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. वैसे ये फिल्म अभी भी कई थियेटरों में टिकी हुई है. इसलिए इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं. वैसे ये आर्टिकल लिखने तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 550 करोड़ रूपये का बिज़नेस कर लिया है. इतना ही नहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आलरेडी Blockbuster हो चुकी है.
Jailer
2023 में रिलीज़ हुई साउथ की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जेलर. फिल्म में Rajinkanth लीड रोल में थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेलर तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी में भी एक ही साथ रिलीज़ हुई थी और इसी हफ्ते बॉलीवुड से ग़दर 2 और OMG 2 भी रिलीज़ की गई थीं. लेकिन इन सब के बावजूद जेलर ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही. इन सब के अलावा फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
जेलर फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster रही. इतना ही नहीं जेलर 2023 में रिलीज़ हुई साउथ सिनेमा की दूसरी सबसे जायदा कमाई करने वाली फिल्म तो है ही साथ में ये तमिल फिल्म इंडस्ट्री की भी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वैसे जेलर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 605 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
Leo
2023 की Highest Grossing South फिल्म है लियो जिसमे Thalapathy Vijay लीड रोल में थे. इनके साथ फिल्म में Sanjay Dutt को भी देखा गया था. ये फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ा में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस ने फिल्म को खूब प्यार दिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockuster रही.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 615 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म रजनीकांत सर की फिल्म 2.0 के बाद ऑलटाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी तमिल फिल्म भी बनी हुई है.
Special Request:
दोस्तों, Highest Grossing South Movies of 2023 की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.