Top 10 Bollywood Actors Who Had Extreme Physical Transformation for Their Roles

अपने रोल के लिए हदें पर कर दीं

Bollywood Actors Who Had Extreme Physical Transformation for Their Roles: दोस्तों, एक्टर्स अपने रोल्स में ढलने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं. कई बार स्क्रिप्ट की डिमांड पर इन्हें अपना वेट गेन करना पड़ता है जबकि कई बार इन्हें वजन घटाना भी पड़ता है. इतना ही नहीं कई बार तो टॉपिक, लैंग्वेज या फिर जरूरत के हिसाब से इन्हें खुद को बदलना भी पड़ता है.

इन सब में काफी मेहनत लगती है और कई बार तो ये एक्टर्स के लिए काफी रिस्की भी हो जाता है. आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने रोल के लिए कई हदें पार कर दीं.

You can watch video also

Top 10 Bollywood Actors Who Had Extreme Physical Transformation for Their Roles

Randeep Hooda – रणदीप हुड्डा

सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक रणदीप हुड्डा के बारे में. कुछ टाइम पहले ही आई फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के लिए रणदीप ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था. फिल्म के लिए उन्होंने 30 किलो वजन घटाया. बल्कि ये पहली बार नहीं है रणदीप हुड्डा ने ऐसा किया.

इससे पहले इन्हें फिल्म ‘सरबजीत’ में भी देखा गया था जिसके लिए इन्होने करीब 28 दिनों में 20 किलो से भी ज़्यादा वेट लोस किया था. बल्कि उसी साल सुल्तान, लाल रंग और दो लफ्जों की कहानी जैसी फिल्मों के लिए तुरंत वेट गेन भी किया.

Aamir Khan – आमिर खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपने रोल के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. कई ऐसे उदाहरण हैं जब इन्होने अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए दिन रात एक कर दिए और किरदार में ढलने के लिए काफी लंबा समय लिया. इन्हीं में से एक फिल्म ‘दंगल’ भी थी जिसके लिए इन्होने काफी मेहनत की थी. फिल्म में इनके दो अलग अलग शेड्स देखने को मिले जिसमे बुढापे वाले किरदार के लिए इन्होने 96 किलो वजन बढ़ाया और जवानी वाले रोल के लिए सिर्फ 9 महीने में वजन कम किया.

Top 10 Best Biopic Movies of Bollywood dangal

कई इंटरव्यूज और उस दौरान अमीर से मुलाकात करने वाले लोगों ने खुलासा किया था कि दंगल की शूटिंग के दौरान जब आमिर ने वजन बढ़ाया था तो उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन फिर भी उन्होंने इसको नजरंदाज किया और शूटिंग कम्पलीट की. अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर ज्यादा से ज्यादा समय लेते हैं, यही वजह है कि इनकी फिल्में अक्सर लेट रिलीज़ होती हैं.

Prosthetic Makeup in Indian Film Industry: मेकअप के बाद पहचान नहीं पाए लोग, No. 7 को तैयार करने में लगते थे 6 घंटे

Ranbir Kapoor – रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने अपनी पिछली फिल्म एनिमल की जबरदस्त सक्सेस के बाद से बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स के बीच नाम दर्ज करवा लिया है. अपने रोल के लिए रणबीर कपूर भी हमेशा सीरियस रहते हैं. एक्टिंग के मामले में भी ये काफी अव्वल हैं इसका सबूत इनकी पिछली कई फिल्में हैं जो इनके किरदारों की वजह से सक्सेसफुल रहीं. इन्हीं में से एक फिल्म थी संजू जिसके लिए रणबीर ने कई साल तक मेहनत की.

Top 10 Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies of All Time sanju

फिल्म में रणबीर कपूर के भी कई शेड्स दिखाए गए जिनके लिए कई बार इन्होने वजन बढ़ाया तो कई बार घटाया भी. इतना ही नहीं संजय दत्त की बॉडी लैंग्वेज और लाइफस्टाइल को सही तरीके से समझने के लिए इन्हें काफी टाइम तक संजय दत्त के साथ रहना पड़ा था. ये सब तो कुछ भी नहीं रणबीर कपूर शूटिंग से एक रात पहले हर बार संजय दत्त से फ़ोन पर बात किया करते थे.

Rajkummar Rao – राजकुमार राव

लिस्ट में एक नाम राजकुमार राव का भी है जिन्होंने अपने करियर में कई चैलेंजिंग रोल्स किये हैं. इनमे से एक फिल्म ‘ट्रैप्ड’ भी थी जिसके लिए इन्होने बेहद ही हार्ड डाइट फॉलो की थी. कई इंटरव्यू में इन्होने बताया है कि फिल्म के लिए रोजाना सिर्फ एक गाजर और कॉफी पीकर 22 दिनों में 7 किलो वजन कम किया था. फिल्म में राजकुमार ने एक कॉल सेंटर कर्मचारी का किरदार निभाया था, जो खाना, पानी और बिजली के बिना एक अपार्टमेंट में फंस जाता है.

फिल्म की शूटिंग सिर्फ 20 दिनों में ही कम्पलीट कर ली गई थी और इसी के लिए उन्होंने ये डाइट फॉलो की. इसके अलावा दूसरी फिल्म ‘बोस: डेड/अलाइव’ के लिए तो इन्होने अपना आधा सिर मुंडवा लिया था और फिर एक महीने के अंदर ही 11 किलो वजन बढ़ा लिया.

Top 10 Bollywood Stars Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies

Hrithik Roshan – ऋतिक रोशन

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी अपने करियर में कई बेहतरीन रोल निभा चुके हैं और इन सब के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की थी. ऋतिक की हमेशा से ही काफी अच्छी बॉडी है लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ के लिए इन्होने काफी वजन बढ़ाया था. फिल्म में पैराप्लेजिक की भूमिका के लिए वे फिट से मोटे हो गए. ऋतिक ने इसके लिए रोजाना समोसे, बटाटा वड़ा जैसे कई फैटी फ़ास्ट फ़ूड का सेवन किया था. इतना ही नहीं इसी बीच उन्होंने वर्कआउट भी छोड़ दिया था.

इन सब के अलावा अपने किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए ऋतिक ने स्पेशल ट्रेनिंग भी ली थी और कई पैराप्लेजिक मरीजों से मुलाकात भी की थी. ऋतिक ने ऐसे मरीजों के ढेर सारे विडियो भी देखे और इनके बारे में कई किताबें भी पढ़ीं थीं. फिल्म के कई सीन्स ऋतिक ने व्हीलचेयर पर कम्पलीट किये थे और इसके लिए वो अक्सर घर पर भी व्हीलचेयर पर काफी टाइम बिताते थे.

Salman Khan – सलमान ख़ान

दोस्तों, सलमान खान को भी अपनी फिल्म सुल्तान के लिए अपनी बॉडी में काफी बदलाव करने पड़े. जहाँ जवानी के रोल के लिए ने इन्हें अच्छी खासी बॉडी बनानी पड़ी तो वहीँ, एक स्टेज के लिए सलमान का वजन करीब 75 किलो था जबकि दूसरे के लिए इन्हें अपना वजन 90 किलो से भी ज्यादा बढ़ाना पड़ा था.

Top 10 Salman Khan Highest Grossing Movies of All Time sutlan

रोजाना वर्कआउट करने वाले सलमान खान को इन सब में काफी दिक्कतें हुई थीं और फिल्म के डायरेक्शन अली अब्बास जफर और सलमान खुद अपने कई इंटरव्यू में इस बारे में बता चुके हैं.

Top 10 Salman Khan Highest Grossing Movies of All Time | सलमान खान के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Ranveer Singh – रणवीर सिंह

रणवीर सिंह बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर काफी कम टाइम में इतनी बड़ी शोहरत हासिल कर ली है. रणवीर भी अपने किरदार को लेकर काफी सीरियस रहते हैं और इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इनके द्वारा निभाये गए कई ऐसे किरदार हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से खूब तारीफें मिली. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी वाले किरदार के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की थी.

इसके लिए उन्होंने अपना वजन तो बढ़ाया ही साथ में इस रोल को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने खुद को कई दिनों तक कमरे में बंद कर लिया था जिसकी वजह से उनकी मानसिक स्थिति भी काफी ख़राब हो गई थी. बाद में उन्हें इससे उभरने के लिए डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी.

Bhumi Pednekar – भूमि पेडनेकर

यशराज बैनर के अंडर बनी फिल्म दम लगा के हईशा आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म से भूमि पेडनेकर ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में अपने रोल के लिए भूमि ने 27 किलो वेट गेन किया था. हालांकि अपने करियर के शरूआत में ही ऐसा करना ये काफी रिस्की हो सकता था लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा रिस्क लिया और ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद भी आई. इसके बाद अगली फिल्म के लिए भूमि को 93 किलो से 56 किलो वजन कम करना पड़ा.

Top 10 Bollywood Actors with Most Number of 100 Crore Movies

Farhan Akhtar – फरहान अख्तर

लिस्ट में फरहान अख्तर का नाम भी शामिल है. फरहान ने ‘भाग मिल्खा भाग’ में काम किया था जिसके लिए उन्होंने काफी हार्ड वर्क किया. फिल्म में अपनी जबरदस्त बॉडी बनाने के लिए काफी सख्त डाइट फॉलो की. जब तक इस फिल्म की शूटिंग चली थी तक तक फरहान ने खाने में चावल, चपाती और ब्रेड खाना छोड़ दिया. इस दौरान ये फल और सब्जियों पर ही डिपेंड रहे. आर्मी ऑफिसर के रोल के लिए फरहान ने रोजाना 5 लीटर पानी के साथ 3,500 कैलोरी बर्न की थी. साथ ही अपने किरदार के लिए कई दिनों तक टफ ट्रेनिंग भी ली.

Vidya Balan – विद्या बालन

साउथ की कंट्रोवर्सी एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की लाइफ पर बनी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ आप में से काफी लोगों ने देखी होगी. फिल्म में विद्या बालन ने सिल्क वाला ही रोल प्ले किया था. कई इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि ये उनके करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल था जिसे करने से पहले वो काफी डरी हुई थीं. सबसे पहले तो फिल्म में कई ऐसे बोल्ड सीन्स थे जो विद्या ने अपने करियर में पहले कभी नहीं किये.

दूसरा फिल्म के लिए उन्होंने करीब 12 किलो वेट भी गेन किया था. हालांकि विद्या ने रिस्क लिया और कामयाब भी रहीं. क्योंकि फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही.

Top 10 Bollywood Movies with Same Name but Different Story

Bobby Deol – बॉबी देओल

लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है बॉबी देओल का जोकि 90s में कई बड़ी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन पिछले कई सालों से इनका करियर कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा था. जब तक इनकी फिल्म एनिमल नहीं रिलीज़ हुई थी. बॉबी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया था कि काम ना मिलने की वजह से उन्हें शराब की लत लग गई थी जिससे उभर पाना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था.

Top 5 Reasons Why Animal Should Be Blockbuster bobby deol

इसी के चलते एनिमल में अपने रोल के लिए बॉबी देओल ने शराब से दूरी बनाई. फिल्म के लिए ना सिर्फ अपनी जबरदस्त बॉडी बनाई बल्कि फिल्म में गूंगे वाले रोल के लिए काफी मेहनत भी की थी. एनिमल में बॉबी देओल का रोल कुछ खास बड़ा नहीं है, बल्कि फिल्म में उनके डायलॉग तक नहीं हैं. इसके बावजूद वो ऑडियंस के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब रहे. यही वजह है कि एनिमल के बाद बॉबी देओल के पास फिल्मों की लाइन लग गई है. बल्कि वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख चुके हैं.

Special Request:

दोस्तों, इस लिस्ट में से आपको कौन सा किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment