Top 10 Bollywood Actors Who Became Villains for Movies
Bollywood Actors Who Played Negative Roles: दोस्तों, Bollywood फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमे अक्सर लीड हीरो का रोल करने वाले एक्टर्स ने नेगेटिव रोल प्ले किये हैं. इनमे से कई एक्टर तो अपने इन्ही रोल्स से लाइमलाइट में आये और काई बार तो दूसरे लीड एक्टर भी भारी पड़े.
आज की इस पोस्ट में हम Bollywood के उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जो वैसे तो लीड हीरो के रोल्स के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन्होने बड़े पर्दे पर कई बार नेगेटिव रोल प्ले करने के बाद ऑडियंस को Surprised कर दिया.
You can watch video also
Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles
Akshay Kumar
सबसे पहले बात करते हैं Akshay Kumar के बारे में जिन्होंने अभी तक अपने करियर में कई नेगेटिव किरदार निभाये हैं और लगभग सभी किरदारों में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सुलझे हुए कलाकारों में से एक है. उनके पास हमेशा एक के बाद एक फिल्म होती है.
यहाँ तक कि वे उन 2 में से एक बॉलीवुड स्टार हैं, जिन्होंने फोर्ब्स की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में जगह बनाई. इनके नेगेटिव रोल्स के बारे में बात करें तो अक्षय को विलेन के रोल में पहली बार 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म Aftlatoon में देखा गया था.
इस फिल्म में ये डबल रोल में नजर आये थे. इसके बाद इन्हें Khiladi 420, Ajnabee, Blue, Once Upon a Time in Mumbai Dobaara! और Tamil फिल्म 2.0 में विलेन के रोल में देखा जा चुका है. साथ ही Bachchan Pandey में भी अक्षय को एक गैंगस्टर के किरदार में देखा गया था. इनमे से फिल्म अजनबी के लिए अक्षय को Filmfare की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था. कमेंट में बताइये इनमे से किस फिल्म में अक्षय की परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई.
Shahrukh Khan
दोस्तों, अब बात करेंगे Shahrukh Khan के बारे में, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है. शाहरुख अक्सर अपने पॉजिटिव रोल्स के लिए ही जाने जाते हैं. लेकिन शाहरुख ने अपने करियर में कुछ ऐसी फिल्मों में भी काम किया जिनमें वो जबरदस्त खलनायक की भूमिका में नजर आये.
इन चुनिंदा फिल्मों में उन्होंने नेगेटिव रोल में भी लीड पॉजिटिव रोल के एक्टर से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं थी. इनमे से Darr, Anjaam, Duplicate और Don जैसी फिल्में शामिल हैं.
वैसे तो इन सभी फिल्मों में शाहरुख़ ने जबरदस्त एक्टिंग की थी लेकिन फिल्म अंजाम के लिए उन्हें Filmfare की तरफ से नेगेटिव रोल के लिए Best Actor का अवॉर्ड दिया गया था. आपको नेगेटिव रोल में शाहरुख़ की कौन सी परफॉरमेंस सबसे ज्यादा पसंद आई, कमेंट जरूर करें.
Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood
Sanjay Dutt
लिस्ट में अगला नाम आता है Sanjay Dutt का जिन्हें विलेन के रोल में फैंस ने खूब पसंद क्या है. अगर इनके नेगेटिव रोल्स के बारे में बात करें तो इन्हें 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म Khalnayak में नेगेटिव किरदार में देखा गया था. फिल्म में इन्होने बल्लू का किरदार निभाया था जो उस टाइम काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद ये 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म Vaastav में रघु भाई नाम से एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आये थे.
फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और ये संजय दत्त के करियर की बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक रही. बल्कि इसके लिए संजय दत्त को Filmfare की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके अलावा संजय दत्त को Musafir, Agneepath और Panipat में भी नेगेटिव किरदार में देखा जा चुका है. इन सब के अलावा Kannada सुपरस्टार Yash की फिल्म K.G.F: Chapter 2 में संजय दत्त ने Adheera नाम से एक खतरनाक विलेन की भूमिका निभाई थी जो ऑडियंस को खूब पसंद आईs.
साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. इनमें से आपको संजय दत्त का कौन सा किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया, कमेंट जरूर करें.
Ajay Devgn
अब बात करेंगे Bollywood के Singham कहे जाने वाले Ajay Devgn के बारे में. इन्होने भी अपने करियर में कई नेगेटिव किरदार निभाये हैं. शुरुआत में इन्हें फिल्म Hindustan Ki Kasam में देखा गया था. दरअसल इस फिल्म में ये डबल रोल में नजर आये थे जिसमे से एक में इन्होने टेररिस्ट का रोल प्ले किया था जबकि दुसरे में ये लीड हीरो नजर आये थे. इसके बाद इन्हें Deewangee और Khakee में विलेन के रोल में देखा जा चुका है.
इनमे से दीवानगी फिल्म में उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए अजय देवगन को Filmfare Award, Star Screen Award और Zee Cine Award की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था.
इन सब के अलावा अजय देवगन Once Upon a Time in Mumbaai में अंडरवर्ल्ड डॉन Sultan Mirza के किरदार में नजर आये थे और ये करैक्टर भी ऑडियंस को काफी पसंद आया था. इनमे से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा है? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Top 10 South Indian Stars Who Failed In Bollywood
Mithun Chakraborty
लिस्ट में अब नाम आता है बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार Mithun Chakraborty का जो अपने करियर में कई बड़ी फिल्में कर चुके हैं और मैक्सिमम फिल्मों में इन्हें लीड हीरो के तौर पर ही देखा गया है. अगर इनके विलेन वाले रोल्स की बात करें तो इनमे 2 फिल्मों का नाम सबसे ऊपर है.
एक 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म Jallad थी जिसमे इन्होने डबल रोल प्ले किया था. इस फिल्म में इनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare और Screen Award की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी मिला था.
इन सब के अलावा 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म OMG – Oh My God! में भी इन्हें विलेन के रोल में देखा गया था और इस करैक्टर को भी काफी तारीफ मिली थी. कमेंट में बताइये इनमे से किस फिल्म में मिथुन सर की परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई.
Saif Ali Khan
दोस्तों, इस लिस्ट में एक नाम Saif Ali Khan का भी है जिन्होंने नेगेटिव रोल्स काफी कम किये हैं लेकिन इन चुनिंदा नेगेटिव रोल्स से ही इन्होने खूब तारीफ लूटी है. अक्सर फिल्मों में लीड रोल में नजर आने वाले सैफ को साल 2006 में रिलीज़ हुई Ajay Devgn स्टारर Omkara में विलेन के रोल में देखा गया था.
इस फिल्म में इनके द्वारा निभाया गया Langda Tyagi वाला किरदार ऑडियंस को खूब पसंद आया और इसके लिए उन्हें Filmfare की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था.
इसके अलावा 2020 में रिलीज़ हुई Ajay Devgn की ही फिल्म Tanhaji में भी सैफ को नेगेटिव रोल में देखा गया था. इस फिल्म में सैफ ने Udaybhan Singh Rathod नाम से एक किरदार निभाया था और अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare की तरफ से Best Supporting Actor का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे थे. आपको नेगेटिव रोल में सैफ अली खान की कौन सी परफॉरमेंस सबसे ज्यादा पसंद आई, कमेंट जरूर करें.
Top 10 Bollywood Actors and their Last 5 Movies Box Office Report
Amitabh Bachchan
लिस्ट में अगला नाम है Bollywood के शहंशाह और सदी के महानायक Amitabh Bachchan का जो पिछले 5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. बिग बी अपने करियर में केवल पोजिटिव रोल से ही नहीं बल्कि नेगेटिव किरदार से भी सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं.
सबसे पहले इन्हें साल 1971 में रिलीज़ हुई फिल्म Parwana में नेगेटिव रोल में देखा गया था. इसके बाद ये Faraar, Don, Aankhein और Ram Gopal Varma Ki Aag में नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं.
दोस्तों, इनमे से फिल्म डॉन सबसे ज्यादा सक्सेसफुल रही थी जिसमें इन्होंने डबल रोल प्ले किया था और अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए चलते इन्हें उस साल Filmfare की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड भी मिला था. कमेंट बॉक्स में बताइये इनमे आपका फेवरेट रोल कौन सा है?
Akshaye Khanna
अब बात करेंगे बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक Akshaye Khanna के बारे में, जिन्होंने अपने करियर में कई लीड हीरो वाली फिल्में की लेकिन इन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई. इसी दौरान इन्होने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार भी निभाये जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला.
बात करें इनके नेगेटिव किरदारों की तो इन्हें 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म Humraaz में विलेन के रोल में सबसे पहले देखा गया था. इस फिल्म में अक्षय के अलावा Bobby Deol और Amisha Patel भी नजर आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी और अक्षय खन्ना को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए IIFA Awards की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था.
इसके बाद अक्षय को Race और Dishoom में नेगेटिव किरदारों में देखा जा चुका है. बल्कि फिल्म रेस के लिए भी अक्षय को Screen Awards की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड मिला था. विलेन के तौर पर अक्षय खन्ना की कौन सी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट जरूर करें.
Suniel Shetty
लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के एक और बेहतरीन एक्टर Suniel Shetty साहब का जिन्होंने बतौर लीड एक्टर कई सारी फिल्मों में काम किया है. लीड हीरो के अलावा कई फिल्मो में इन्हें विलेन बनते भी देखा जा चुका है और ऑडियंस को इनकी लगभग सभी परफॉरमेंस खूब पसंद आई हैं.
दोस्तों, 2000 में फिल्म Dhadkan रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Akshay Kumar और Shilpa Shetty नजर आये थे जबकि Suniel Shetty को नेगेटिव रोल में देखा गया था. फिल्म में सुनील शेट्टी की परफॉरमेंस फैंस को खूब पसंद आई थी बल्कि इसके लिए उन्हें Filmfare और Screen Awards की तरफ से नेगेटिव रोल के लिए Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था.
सिर्फ धड़कन ही नहीं बल्कि सुनील शेट्टी को Baaz, Rudraksh, Main Hoon Na और Tamil फिल्म Darbar में भी नेगेटिव किरदारों में देखा जा चुका है. लगभग सभी किरदारों में इन्होने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. इनमे से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा है? आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं.
John Abraham
दोस्तों, लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है टेलेंटेड और हैंडसम एक्टर John Abraham का जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. लीड हीरो के साथ-साथ ये कई फिल्मों में विलेन भी बने हैं. इनके विलेन वाले रोल्स की बात करें तो इन्हें पहली बार 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म Dhoom में नेगेटिव किरदार में देखा गया था. इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी.
फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही और जॉन अब्राहम को उस साल Zee Cine Awards की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके बाद जॉन को Race 2 में बतौर विलेन देखा गया था जबकि इस फिल्म में लीड हीरो Saif Ali Khan थे. लेकिन जॉन की परफोर्मेंस भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.
इन सब के अलावा Shootout at Wadala और Mumbai Saga में जॉन ने अंडरवर्ल्ड डॉन का रोल प्ले किया था. साथ ही यशराज बैनर के अंडर बनी शाहरुख खान स्टारिंग पठान में भी जॉन ने विलेन का रोल प्ले किया था.
Special Request:
दोस्तों, नेगेटिव रोल में आपका फेवरेट करैक्टर कौन है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.