साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 10 सितारे जो Bollywood में अपना जादू नहीं चला पाए – पार्ट 2
Top 10 South Indian Stars Who Failed In Bollywood: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले करीब 2 दशकों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे Bollywood पर हावी होती जा रही है. बल्कि साउथ की मैक्सिमम फ़िल्में सिर्फ साउथ में ही Bollywood की फिल्मों की ऑल इंडिया कमाई से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लेती हैं.
लेकिन एक सवाल है जो आप सभी के जहन में भी जरूर आता होगा कि साउथ के कई एक्टर्स की फैन फॉलोइंग नार्थ इंडिया में भी काफी है, फिर ये ये लोग Hindi फ़िल्में क्यों नहीं करते हैं? आज हम इसी टॉपिक पर डिटेल में चर्चा करेंगे और देखेंगे कि आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है?
You can watch video also
हालांकि ऐसा नहीं है कि साउथ एक्टर्स ने Bollywood में काम नहीं किया. बल्कि ये लोग कई Hindi फ़िल्में कर चुके हैं लेकिन नार्थ इंडिया की ऑडियंस ने जितना प्यार इनकी Hindi डबिंग फिल्मों को दिया है उतना इनकी Bollywood फिल्मों को नहीं मिल पाया. यही सबसे बड़ी वजह रही कि इन्होने Bollywood में एंट्री तो की लेकिन बड़ी सक्सेस ना मिलने की वजह से इनमे से कई वापिस साउथ सिनेमा की तरफ लौट गए.
आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप 10 साउथ इंडियन एक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो Bollywood फिल्मों में नजर आये लेकिन इन्हें बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई. दोस्तों, ये इस टॉपिक का दूसरा पार्ट है. अगर आपने पहला पार्ट अभी तक नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़ें.
Top 10 South Indian Stars Who Failed In Bollywood – Part 2
Mohanlal
इस लिस्ट में पहला नाम है Malayalam सुपरस्टार Mohanlal का जो अपने करियर में Tamil, Telugu, Kannada और Hindi फिल्मों में काम कर चुके हैं. मोहनलाल सर ने साल 2002 में रिलीज़ हुई Ram Gopal Varma की फिल्म Company से Bollywood में डेब्यू किया था. इस फिल्म में मोहनलाल सर ने एक पुलिस कमिश्नर का रोल प्ले किया था. फिल्म में इनके अलावा Ajay Devgn और Vivek Oberoi भी नजर आये थे.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही थी. इसके बाद मोहनलाल सर को 2007 में Ram Gopal Varma की ही फिल्म Aag में देखा गया था जो एवरग्रीन फिल्म Sholay की रीमेक थी. इस फिल्म में मोहनलाल सर ने पुलिस इंस्पेक्टर नरसिम्हा का किरदार निभाया था.
फिल्म में Ajay Devgn और Amitabh Bachchan भी नजर आये थे. ये फिल्म ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Flop रही. इसके बाद साल 2012 में मोहनलाल सर को Ajay Devgn और Anil Kapoor स्टारर Tezz में देखा गया था.
हालांकि इस फिल्म में मोहनलाल सर ने एक छोटा सा कैमियो किया था. ये फिल्म भी कामयाब नही हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई. इसके बाद से मोहनलाल सर ने Bollywood फिल्में साइन करना बंद कर दीं.
Ajith Kumar
अब बात करते हैं Tamil सुपरस्टार Thala Ajith के बारे में जो मैक्सिमम Tamil फिल्मों में ही नजर आते हैं. आप में से काफी कम लोग ही जानते होंगे कि इन्होने एक Hindi फिल्म भी की है. इन्हें 2001 में रिलीज़ हुई Shahruh Khan और Kareena Kapoor स्टारर Asoka में देखा गया था.
इस फिल्म में अजित कुमार Susima Maurya के रोल में नजर आये थे. ये अजित कुमार का बैड लक रहा कि ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई. इसके बाद से अजित सर ने भी कोई Bollywood फिल्म साइन नहीं की.
Vedalam Movie Facts In Hindi: Ajith Kumar की फिल्म वेदालम से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातेंhttps://filmifryday.com/ajith-kumar-vedalam-movie-facts-in-hindi/
Nagarjuna
अब बात करते हैं Telugu सुपरस्टार नागार्जुन के बारे में, जिन्होंने अपने करियर में Telugu लैंग्वेज के अलावा Tamil और Hindi फिल्मों में भी काम किया है. इनके करियर की Hindi फिल्मों की बात करें तो इन्होने साल 1990 में रिलीज़ हुई फिल्म Shiva से Bollywood में डेब्यू किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स Superhit रही.
दोस्तों, ये फिल्म साल 1989 में रिलीज़ हुई नागार्जुन सर की खुद की ही Telugu फिल्म Siva की ऑफिसियल रीमेक थी. इसके बाद 1992 में Khuda Gawah रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. साथ ही 1994 में रिलीज़ हुई Criminal बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही.
इन सब के अलावा Drohi, Mr. Bechara, Angaaray, Zakhm, Agni Varsha और LOC: Kargil ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर Flop रहीं. LOC 2003 में रिलीज़ हुई थी और इसके बाद नागार्जुन सर को किसी भी Hindi फिल्म में नहीं देखा गया है.
हालांकि इन्हें कई सालों बाद Ayan Mukerji की Hindi फिल्म Brahmastra में देखा जायेगा. इस फिल्म में इनके अलावा Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor और Alia Bhatt भी नजर आएंगे.
Mammootty
अब बात करते हैं Malayalam फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मम्मूट्टी के बारे में जो Tamil, Telugu, Hindi और English फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इन्होने साल 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म Dhatiputra से Bollywood में डेब्यू किया था.
फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई. इसके बाद इन्होने Swami Vivekananda और Halla Bol में Guest Appearance जरूर दिया था. लेकिन इसके बाद इन्होने बतौर लीड एक्टर कोई भी Hindi फिल्म साइन नहीं की.
10 Non-Nepotisms Outsiders of South Indian Film Industry Who Have Achieved Success Themselves
Dhanush
इस लिस्ट में अगला नाम है Tamil फिल्मों में नजर आने वाले धनुष का जो Hindi फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इन्होने 2013 में Aanand L. Rai की फिल्म Raanjhanaa से बतौर लीड एक्टर Bollywood में डेब्यू किया था. इस फिल्म में इनके अलावा Sonam Kapoor और Abhay Deol भी नजर आये थे.
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही. इसके बाद Dhanush को Amitabh Bachchan के साथ साल 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म Shamitabh में देखा गया था. लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही और Flop हो गई. इसके बाद धनुष ने Bollywood से ब्रेक ले लिया.
हालांकि Raanjhanaa फिल्म के डायरेक्टर Aanand L. Rai की फिल्म Atrangi Re से धनुष फिर से Bollywood में वापसी करने वाले हैं. इस फिल्म में Sara Ali Khan और Akshay Kumar भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज़ की जा सकती है.
Madhavan
इस लिस्ट में अब नाम आता है Madhavan का जिन्होंने Tamil फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. Tamil के अलावा इन्होने अभी तक कई Bollywood फ़िल्में भी की हैं. इन्होने साल 2001 में रिलीज़ हुई Bollywood फिल्म Rehnaa Hai Terre Dil Mein से Hindi फिल्मों में डेब्यू किया था जो साल 2001 में ही रिलीज़ हुई माधवन की खुद की Tamil फिल्म Minnale की ऑफिसियल रीमेक थी.
Minnale बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी जबकि Rehnaa Hai Terre Dil Mein को बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस नहीं मिल पाई. इनके करियर की सक्सेसफुल Hindi फिल्मों की बात करें तो इनमें Rang De Basanti, Guru, 3 Idiots और Tanu Weds Manu Series शामिल हैं. जबकि Dil Vil Pyar Vyar, Ramji Londonwaley, Mumbai Meri Jaan, 13B, Sikandar, Teen Patti, Jodi Breakers और Saala Khadoos ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर Flop रही हैं.
माधवन को किसी Hindi फिल्म में आखिरी बार साला खडूस में देखा गया था जो साल 2016 में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद इन्होने कोई भी Hindi फिल्म साइन नहीं की. हालांकि Shahrukh Khan की फिल्म Zero में इन्होने एक स्पेशल अपीयरेंस जरूर दिया था.
These 10 Most Popular South Indian Movies are Not Yet Dubbed in Hindi
Prithviraj Sukumaran
इस लिस्ट में अगला नाम है मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का जो मोस्टली मलयालम फिल्मों में ही नजर आते हैं. हालांकि इन्होने अपने करियर में कुछ Tamil, Telugu और Hindi फिल्में भी की हैं. इन्होने साल 2012 में रिलीज़ हुई Hindi फिल्म Aiyyaa से Bollywood में डेब्यू किया था. इस फिल्म में इनके साथ Rani Mukerji भी नजर आई थीं. ऑडियंस ने फिल्म को पूरी तरह नकार दिया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop रही.
इसके बाद पृथ्वीराज को 2013 में Aurangzeb और 2017 में फिल्म Naam Shabana में भी देखा गया था लेकिन ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर Flop रहीं. इसके बाद पृथ्वीराज ने अभी तक कोई भी Bollywood फिल्म साइन नहीं की है.
Nithiin
इस लिस्ट में अगला नाम है Telugu एक्टर नितिन का जो मोस्टली Telugu फिल्मों में ही काम करते आ रहे हैं. लेकिन इन्होने एक Hindi फिल्म भी की है. इन्होने साल 2009 में रिलीज़ हुई Ram Gopal Varma की फिल्म Agyaat से Hindi फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह Flop रही. इसके बाद नितिन ने भी Bollywood फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया और अब सिर्फ Telugu फिल्में ही कर रहे हैं.
Vishnuvardhan
अब बात करते हैं Kannada फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और सुपरस्टार Vishnuvardhan सर के बारे में. इन्होने अपने करियर में Kannada लैंग्वेज के अलावा Tamil, Telugu, मलयालम और Hindi फिल्में भी की हैं.
इन्होने साल 1991 में रिलीज़ हुई Hindi फिल्म Inspector Dhanush से Bollywood में डेब्यू किया था. लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस नहीं मिल पाई. इसके बाद साल 1993 में इन्हें फिल्म Ashaant में भी देखा गया था जिसमे विष्णुवर्धन सर के साथ Akshay Kumar भी नजर आये थे.
ये फिल्म Hindi लैंग्वेज के साथ-साथ Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. Kannada लैंग्वेज में ये फिल्म Superhit रही जबकि Hindi ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई और Flop हो गई.
इसके बाद साल 1994 में Bollywood फिल्म Zaalim रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Akshay Kumar नजर आये थे जबकि विष्णुवर्धन सर को एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा गया था. दोस्तों, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नही हो पाई.
Shruti Haasan
इस लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है साउथ एक्ट्रेस Shruti Haasan का जो नॉर्मली Tamil और Telugu फिल्मों में नजर आती हैं. इन्होने बतौर लीड एक्ट्रेस साल 2009 में रिलीज़ हुई Hindi फिल्म Luck से Bollywood में डेब्यू किया था.
इस फिल्म में Sanjay Dutt, Mithun Chakraborty और Imran Khan भी नजर आये थे. बड़ी स्टारकास्ट होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop रही. इसके बाद इन्हें Akshay Kumar स्टारर Gabbar is Back और जॉन अब्राहम स्टारर Welcome Back में भी देखा गया था और ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही थीं.
इनके अलावा श्रुति हासन को Dil To Bachcha Hai Ji, Ramaiya Vastavaiya, D Day, Rocky Handsome और Behen Hogi Teri जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर Flop रही हैं.
Special Request:
इनमे से आपका फेवरेट स्टार कौन है और उसकी कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.