बाप सुपरहिट – बेटा सुपरफ्लॉप
Bollywood Actors whose son are Super Flop: बॉलीवुड में ऐसे कई सुपरस्टार रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया और ऑडियंस के दिलों पर छा गए. लेकिन बदकिस्मती से इनके बेटे कामयाब नहीं हुए और ना ही ऑडियंस के दिलों में वो जगह बना पाए. आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन्ही टॉप 10 सुपरस्टार और उनके बेटों के बारे में ही बात करेंगे. तो आइये आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
You can watch video also
Top 10 Bollywood Actors whose son are Super Flop
Mithun Chakraborty – Mimoh Chakraborty
दोस्तों, मिथुन चक्रवर्ती 70s से लेकर अभी तक फिल्म इंडस्ट्री कायम हैं और ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं. इन्होने बॉलीवुड के साथ-साथ बंगाली फ़िल्में भी की और खूब नाम कमाया. इनके बेटे हैं मिमोह चक्रवर्ती जिन्होंने साल 2008 में आई फिल्म ‘जिम्मी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और फ्लॉप हो गई.
इसके बाद इन्हें कई फिल्मों में देखा जरूर गया लेकिन किसी भी फिल्म से इन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई और आज ये सिर्फ एक फ्लॉप एक्टर बन रह गए हैं.
Feroz Khan – Fardeen Khan
फिल्म इंडस्ट्री में फरदीन खान की हैंडसमनेस के चर्चे काफी हुआ करते थे. फरदीन अपने जमाने के सुपरस्टार रह चुके फिरोज खान के बेटे हैं. फरदीन खान का भी फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा और इसके बाद ये फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. वैसे फरदीन खान ने साल 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘प्रेम अग्न’ से फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद इन्होने ढेर सारी फिल्मों में काम किया लेकिन बतौर लीड एक्टर इन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई.
फरदीन खान अपने बढ़े हुए वजन की वजह से सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल किया जाते रहे हैं लेकिन पिछले दिनों इन्होने अपना वेट काफी कम कर लिया है. अब ये अक्षय कुमार के साथ फिल्म खेल खेल में से कमबैक करने वाले हैं.
Top 10 Indian Actors Who Played Positive and Negative Roles In The Same Movie
Vinod Khanna – Akshaye Khanna & Rahul Khanna
लिस्ट में बात करेंगे 70s के हैंडसम हंक माने जाने वाले सुपरस्टार विनोद खन्ना साहब के बारे में. आज विनोद खन्ना हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में आज भी टीवी पर खूब पसंद की जाती हैं. इन्होने अपने करियर में कई फिल्मों में नेगेटिव रोल भी निभाये और सभी में इन्हें कामयाबी मिली और इंडस्ट्री में एक अलग ही जगह बनाई.
विनोद खन्ना साहब के दो बेटे हैं. एक अक्षय खन्ना और दूसरे हैं राहुल खन्ना. अक्षय खन्ना को पहचान जरूर मिली लेकिन बड़े सुपरस्टार के तौर पर इन्हें वो शोहरत नहीं मिल पाई जिसके ये हक़दार थे. इनके अलावा दूसरे बेटे राहुल खन्ना ने फ़िल्में तो की लेकिन इन्हें काफी लोग जानते तक नहीं होंगे.
Rajendra Kumar – Kumar Gaurav
अब बात करेंगे राजेंद्र कुमार साहब की जो राजकपूर, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार के टाइम के सुपरस्टार रहे. इन्होने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं और खूब नाम कमाया. वहीं दूसरी ओर उनके बेटे कुमार गौरव इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए. इनकी शुरुआत काफी जबरदस्त रही क्योंकि इन्होंने साल 1981 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘लव स्टोरी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इसके बाद इन्होने कई फिल्मों में हाथ आजमाया लेकिन बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई. धीरे धीरे ये भी फिल्मों से गायब हो गए.
Amitabh Bachchan – Abhishek Bachchan
अब बात करेंगे सदी के महानायक यानी की अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बारे में. फिल्म इंडस्ट्री में बिग बी की कामयाबी और स्ट्रगल सभी ने देखी है. फ्यूचर में शायद ही कोई ऐसा एक्टर आये जिसे इतना बड़ा मुकाम मिले. बिग बी तो कामयाब रहे लेकिन वो अपने बेटे अभिषेक बच्चन को सुपरस्टार बनते नहीं देख पाए. हालांकि ऐसा नहीं है कि अभिषेक अच्चन अब एक्टिंग में मामले में कच्चे हैं.
इन्होने अपनी एक्टिंग में काफी सुधार किया है और वो लगातार ऑडियंस के दिलों में जगह बना रहे हैं. लेकिन फिर भी बतौर लीड एक्टर ये खुद को इंडस्ट्री में सेट नहीं कर पाए हैं.
Jeetendra – Tusshar Kapoor
लिस्ट में एक्टर तुषार कपूर का भी नाम शामिल हैं जोकि अपने समय के सुपरस्टार रहे जितेंद्र साहब के सुपुत्र हैं. तुषार कपूर की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन वो भी ऑडियंस पर अपना जादू नहीं चला पाए. तुषार गोलमाल सीरीज का हिस्सा रहे और ये फ़िल्में खूब चली लेकिन बतौर लीड एक्टर इन्हें खुद को इंडस्ट्री में साबित करना अभी बाकी है.
वैसे एक्टिंग के अलावा ये फ़िल्में प्रोड्यूस भी करते हैं.
10 Bollywood Star Kids Debut in 2024: इस साल ये 10 स्टार किड्स लेंगे फिल्मों में एंट्री
Yash Chopra – Uday Chopra
अब बात करेंगे बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर यश चोपड़ा और उनके बेटे उदय चोपड़ा के बारे में. यश चोपड़ा इंडस्ट्री का नामी चेहरा था जिन्होंने कई एक्टर्स की किस्मत चमकाई. लेकिन इनका बेटा उदय चपड़ा इंडस्ट्री में पीछे रह गया. उदय चोपड़ा ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.
फिल्म काफी अच्छी थी और कामयाब भी रही लेकिन बतौर लीड एक्टर इनकी एक भी फिल्म कामयाब नहीं हो पाई. इसके बाद ये भी फिल्मों से गायब हो गए.
Vashu Bhagnani – Jackky Bhagnani
दोस्तों, वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने भी कुछ फिल्मों में काम किया था. कुछ फिल्मों में इन्हें पसंद जरूर किया गया लेकिन इन्हें भी सुपरस्टार का तमगा नहीं मिल पाया. जैकी ने साल 2009 में आई फिल्म ‘कल किसने देखा’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
इसके बाद इन्होने कई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन फेल रहे. अब वो एक्टिंग से दूर प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं.
Top 10 Most Iconic On Screen Bollywood Couples of All Time
Shekhar Suman – Adhyayan Suman
दोस्तों, टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक सुपर स्टार रह चुके शेखर सुमन आज भी तमाम सुपरहिट टीवी शोज के होस्ट और जज बनकर नजर आते रहते हैं. लेकिन इनके बेटे अध्ययन सुमन की झोली में कामयाबी नहीं आई.
इन्होने 2008 में आई हॉल-ए-दिल से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद दर्जनों फिल्मों में काम करने के बाद इन्होने भी इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
Sanjay Khan – Zayed Khan
लिस्ट के आखिर में बात करेंगे जायद खान के बारे में. दरअसल अपने दौर के हैंडसम एक्टर संजय खान के बेटे जायद खान ने 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
फिल्म में उनका काम लोगों पसंद जरूर आया लेकिन इसके बाद इन्हें उतनी बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई. इन्होने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल भी किये और आखिर में आकर इन्होने भी इंडस्ट्री छोड़ दी.
Special Request
दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन सा रहा? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.