2023 में बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली बॉलीवुड की टॉप 10 अभिनेत्रियां
Top 10 Bollywood Actresses of 2023: साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. आज की इस पोस्ट में हम 2023 की उन्ही टॉप 10 एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की. ये लिस्ट हमने साल 2023 में रिलीज़ हुई इन सभी एक्ट्रेसेस की फिल्मों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से बनाई है. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
You can watch video also about Top 10 Bollywood Actresses of 2023
Top 10 Bollywood Actresses of 2023
Yami Gautam
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. 2023 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के हिसाब से 10वें नंबर पर हैं यमी गौतम. इस साल यमी गौतम की वैसे तो 3 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इनमे से एक थी चोर निकल के भागा और दूसरी थी लॉस्ट. ये दोनों फ़िल्में OTT पर रिलीज़ हुई थीं. जबकि तीसरी फिल्म थी OMG 2 जिसे थियेटरों में रिलीज़ किया गया. फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी भी थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Adah Sharma
लिस्ट में 9th पोजीशन पर हैं Adah Sharma. 2023 में अदा शर्मा की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज़ हुई थी और वो थी The Kerala Story. ऑडियंस को फिल्म बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 304 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Alia Bhatt
2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 8वें नंबर पर रही आलिया भट्ट. इस साल आलिया भी सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आई थी. ये फिल्म थी Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani. इस फिल्म में आलिया के अलावा रणवीर सिंह मेन लीड में थे. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 355 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.
Top 10 South Indian Actors of 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले टॉप 10 साउथ इंडियन सितारे
Kriti Sanon
लिस्ट में अगला नंबर पर है कृति सेनन का. 2023 में कृति की 3 फ़िल्में रिलीज़ हुईं. इन फिल्मों में से एक फिल्म थी Shehzada जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नही हो पाई. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इसके अलावा दूसरी फिल्म थी Adipurush. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई लेकिन फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 354 करोड़ रूपये. इनके अलावा तीसरी फिल्म थी गनपत. ये फिल्म वर्ल्डवाइड सिर्फ 13 करोड़ रूपये ही कमा पाई. कृति सेनन की इन तीनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 414 करोड़ रूपये. इसी के साथ कृति सेनन इस लिस्ट में 7वीं पोजीशन पर बनी हुई हैं.
Katrina Kaif
Top 10 Bollywood Actresses of 2023 की लिस्ट में अगला नाम है कटरीना कैफ का. इस साल कटरीना की 1 ही फिल्म रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म थी Tiger 3 जिसमे Salman Khan लीड रोल में थे और कटरीना को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था. ये फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस 466 करोड़ रूपये हुआ था. इसके साथ ही कटरीना इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.
Top 10 Bollywood Actors of 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले टॉप 10 बॉलीवुड सितारे
Taapsee Pannu
अब बात करेंगे तापसी पन्नू के बारे में. पिछले साल तापसी की भी सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म थी Dunki जिसमे Shah Rukh Khan भी थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 470 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसी के साथ तापसी पन्नू इस लिस्ट में 5वीं पोजीशन पर बनी हुई हैं.
Ameesha Patel
लिस्ट में चौथी पोजीशन पर हैं अमीषा पटेल. 2023 में अमीषा पटेल की 2 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इनमे से एक फिल्म थी Gadar 2 जिसमे इनके अपोजिट Sunny Deol नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स बनाए थे. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने टोटल 691 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके अलावा अमीषा पटेल की दूसरी फिल्म थी Mystery of the Tattoo ये फिल्म कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला. वैसे भी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस फिल्म की तरह गायब हैं. खैर अमीषा पटेल 2023 की टॉप 10 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
Top 10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads
Rashmika Pandanna
अब बात करेंगे रश्मिका मंदना के बारे में. पिछले साल रश्मिका को हमने 2 फिल्मों में देखा था. एक फिल्म थी मिशन मजनू जोकि थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफ़ॉर्म Netflix पर रिलीज़ की गई थी. इसके अलावा इन्हें फिल्म Animal में भी देखा था और इस फिल्म में रश्मिका के अपोजिट Ranbir Kapoor थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई तोड़ दिए थे. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 917 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसी के साथ रश्मिका इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर बनी हुई हैं.
Deepika Padukone
लिस्ट में अगला नाम है दीपिका पादुकोण का जिन्हें पिछले साल वैसे तो 2 फिल्मों में देखा गया था. एक फिल्म थी Jawan जिसमे इन्होने सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस किया था जबकि दूसरी फिल्म थी Pathaan जो यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रूपये का कारोबार किया. इसके साथ ही दीपिका साल 2023 की टॉप 10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सेकंड पोजीशन पर हैं.
Nayanthara
दोस्तों, 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म रही Jawan जिसमे नयनतारा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. वैसे तो नयनतारा को उस साल कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी देखा गया था लेकिन हम सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों के बारे में ही बात कर रहे तो इनकी जवान ही इकलौती बॉलीवुड फिल्म थी. जवान फिल्म के बारे में बात करें तो नयनतारा के साथ Shah Rukh Khan मेन लीड में थे.
इस फिल्म को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया था. जवान फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस लगभग 1148 करोड़ रूपये हुआ था. इसके साथ ही नयनतारा इस लिस्ट में नंबर 1 पोजीशन पर बनी हुई हैं.
Special Request:
दोस्तों, Top 10 Bollywood Actresses of 2023 की लिस्ट में से आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन सी रही और उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post