Top 10 South Indian Actors of 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले टॉप 10 साउथ इंडियन सितारे

2023 में बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले साउथ इंडिया के टॉप 10 अभिनेता

Top 10 South Indian Actors of 2023: साल 2023 साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. आज की इस पोस्ट में हम 2023 के उन्ही टॉप 10 साउथ इंडियन स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की. ये लिस्ट हमने साल 2023 में रिलीज़ हुई इन सभी स्टार्स की फिल्मों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से बनाई है. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.

Top 10 South Indian Actors of 2023

Tovino Thomas

लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. 2023 में रिलीज़ हुई साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के हिसाब से 10वें नंबर पर हैं Tovino Thomas. इस साल टोविनो थॉमस की 3 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इनमे से एक फिल्म थी 2018 जोकि एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस फिल्म को मलयालम लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा में भी रिलीज़ किया गया था. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

इसके अलावा टोविनो थॉमस की दूसरी फिल्म थी Neelavelicham जिसका वर्ल्डवाइड बिज़नेस सिर्फ 3 करोड़ रूपये के आस पास ही हुआ था. साथ ही टोविनो थॉमस की 2023 में रिलीज़ हुई तीसरी फिल्म थी Adrishya Jalakangal. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस बिलकुल भी नहीं चल पाई और फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 1 करोड़ रूपये से भी नीचे रहा. खैर, टोविनो थॉमस की इन तीनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 178 करोड़ रूपये.

You can watch video also about Top 10 South Indian Actors of 2023

Nani

2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 9वें नंबर पर रहे Nani. इस साल नानी 2 फिल्मों में नजर आये थे. इनमे से एक फिल्म थी Dasara जिसने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ रूपये का बिसनेस किया था. इसके अलावा दूसरी फिल्म थी Hi Nanna. इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 75 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. नानी की इन दोनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 192 करोड़ रूपये.

Dasara Movie Review in Hindi nani keerthi

Ajith Kumar

लिस्ट में अगला नंबर पर है Ajith Kumar का. 2023 में थाला अजित की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म थी Thunivu जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 200 करोड़ रूपये के आस पास का कारोबार किया था. इसी के साथ अजित कुमार इस लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर बने हुए हैं.

Top 10 Bollywood Actors of 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले टॉप 10 बॉलीवुड सितारे

Sai Dharam Tej

7th पोजीशन पर हैं Sai Dharam Tej. 2023 में साई धर्म तेज की 2 फ़िल्में आई थीं. जिनमे से एक फिल्म थी वीरूपक्ष (Virupaksha). इस फिल्म ने दुनियाभर में 103 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इसके अलावा दूसरी फिल्म थी Bro. इस फिल्म में साई धर्म तेज के साथ पवन कल्याण भी नजर आये थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 115 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया. साई धर्म तेज की इन दोनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 218 करोड़ रूपये. इस हिसाब से साई धर्म तेज 7वें नंबर पर बने हुए हैं.

Nandamuri Balakrishna

Top 10 South Indian Actors of 2023 की लिस्ट में अगला नाम है Nandamuri Balakrishna का. इस साल नंद्मुरी साहब की 2 फ़िल्में आई थीं. इनमे से एक फिल्म थी Veera Simha Reddy. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके अलावा दूसरी फिल्म थी Bhagavanth Kesari. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 110 करोड़ रूपये. अगर इन दोनों फिल्मों का बिज़नेस टोटल करें तो वो 240 करोड़ रूपये होता है. इस हिसाब से नंद्मुरी इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

Top 10 Highest Grossing South Indian Franchises | साउथ इंडिया की 10 सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी

Chiranjeevi

अब बात करेंगे Megastar Chiranjeevi के बारे में. पिछले साल चिरंजीवी सर की दो फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इन फिल्मों में से एक फिल्म थी Waltair Veerayya. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 220 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके अलावा चिरंजीवी स्टारिंग Bhola Shankar भी इसी साल आई थी जोकि वास्तव में Ajith Kumar की फिल्म Vedalam की रीमेक थी.

Upcoming Movies Releasing in August 2023 bola shankar chiranjeevi

भोला शंकर ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब नही हो पाई. वैसे ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 42 करोड़ रूपये का ही बिज़नेस कर पाई. इस हिसाब से चिरंजीवी सर की इन दोनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 262 करोड़ रूपये. इसी के साथ चिरंजीवी इस लिस्ट में पांचवीं पोजीशन पर बने हुए हैं.

Vikram

लिस्ट में चौथी पोजीशन पर हैं Vikram. 2023 में विक्रम की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज़ हुई. ये फिल्म थी Ponniyin Selvan: II. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. जोकि 2022 में आई Ponniyin Selvan: I का सीक्वल थी. Ponniyin Selvan: II, इसके पहले पार्ट के मुकाबले ज्यादा अच्छी नहीं चल पाई. वैसे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने टोटल 345 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसी वजह से विक्रम 2023 के टॉप 10 साउथ इंडियन स्टार्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर बने हुए हैं.

Top 10 South Indian Stars Who Rejected Bollywood Movies | साउथ इंडियन सितारे जिन्होंने हिंदी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया

Rajinikanth

अब बात करेंगे Rajinikanth सर के बारे में. पिछले साल इन्हें हमने फिल्म Jailer में देखा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेलर तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी में भी एक ही साथ रिलीज़ हुई थी और इसी हफ्ते बॉलीवुड से ग़दर 2 और OMG 2 भी रिलीज़ की गई थीं. लेकिन इन सब के बावजूद जेलर ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही. इन सब के अलावा फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. वैसे जेलर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 605 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इसी के साथ रजनीकांत इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.

Movies releasing in August 2023 jailer

Vijay

लिस्ट में अगला नाम है Vijay का जिनकी पिछले साल 2 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इन फिल्मों में एक फिल्म थी Varisu. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इसके अलावा 2023 में ही विजय को फिल्म Leo में भी देखा गया जिसमे इनके साथ Sanjay Dutt भी थे. ये फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ा में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस ने फिल्म को खूब प्यार दिया

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 605 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. 905 करोड़ रूपये के टोटल बिज़नेस के साथ विजय इस लिस्ट में सेकंड पोजीशन पर हैं.

Top 10 Prabhas Highest Grossing Movies of All Time | प्रभास के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Prabhas

दोस्तों, 2023 में बॉक्स ऑफिस के असली किंग रहे Prabhas. क्योंकि इस साल इनकी 2 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं और इन दोनों फिल्मों का बिज़नेस काफी अच्छा रहा. बात करें पिछले साल रिलीज़ हुई इनकी पहली फिल्म की तो वो थी Adipurush जिसे तेलुगु और हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ा में भी रिलीज़ किया गया. वैसे काफी हाई बजट की वजह से ये फिल्म कामयाब तो नहीं हो पाई लेकिन फिर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 354 करोड़ रूपये का कारोबार किया.

इसके अलावा दूसरी फिल्म थी Salaar जिसे तेलुगु लैंग्वेज के अलावा Tamil, Hindi, Malayalm और Kannada लैंग्वेज में भी रिलीज़ किया गया था. सालार फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस लगभग 706 करोड़ रूपये हुआ था. इसके साथ ही प्रभास की इन दोनों फिल्मों का टोटल बिज़नेस 1060 करोड़ बनता है और प्रभास इस लिस्ट में नंबर 1 की पोजीशन पर बने हुए हैं.

Special Request:

दोस्तों, Top 10 South Indian Actors of 2023 की लिस्ट में से आपका फेवरेट स्टार कौन सा है और उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment