ये हैं पुनर्जन्म पर आधारित बॉलीवुड की टॉप 10 पॉपुलर फिल्में
Bollywood Movies Based On Reincarnation: पुनर्जन्म पर आधिरित अभी तक कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो ऑडियंस को तो पसंद आई थीं बल्कि मेकर्स के लिए भी फायदे का सौदा रही. इस तरह की फिल्मों में अक्सर वो स्टोरीज दिखाई जाती है जिन्हें हीरो हीरोइन पिछले जन्म में पूरा नहीं कर पाते और उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए दोबारा जन्म लेते हैं. आज की इस पोस्ट में हम ऐसी ही बॉलीवुड की टॉप 10 पॉपुलर फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं.
You can watch video also
Top 10 Bollywood Movies Based On Reincarnation
करन अर्जुन – Karan Arjun (1995)
जब बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स Salman Khan और Shah Rukh Khan किसी फिल्म में पुनर्जन्म लें और फिल्म सुपरहिट न हो, ऐसे भला कैसे हो सकता है. एक लाचार मां जो अपने दो जवान बेटे खो देती है लेकिन वो उनके वापिस आने का इंतजार करती है. दोनों बेटे अलग अलग जगह पैदा होते हैं लेकिन उन्हें अपना पुनर्जन्म हमेशा परेशान करता है. फिर दोनों वापिस अपनी मां के पास जाते हैं और अपनी मौत का बदला लेते हैं.
इस फिल्म का डायरेक्शन Rakesh Roshan साहब ने किया था साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस भी इन्होने ही किया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.
ओम शांति ओम – Om Shanti Om (2007)
फराह खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म Om Shanti Om आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म में Shah Rukh Khan और Deepika Padukone लीड रोल में थे. इस फिल्म की कहानी भी पुनर्जन्म पर बेस्ड थी जिसमे हीरो-हीरोइन मर जाते हैं लेकिन मेन विलेन से बदला लेने के लिए हीरो दोबारा जन्म लेता है और इस तरह ओम शांति ओम पूरी होती है.
ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स कायम किये. बल्कि ये फिल्म साल 2007 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
कर्ज – Karz (1980)
1980 में Subhash Ghai साहब ने फिल्म Karz बनाई थी जिसमे Rishi Kapoor, Tina Munim और Simi Garewal मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म में मॉन्टी नाम के एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जोकि एक सिंगर और म्यूजिशियन है और एक दिन ऐसी धुन बजाता है जिसका कनेक्शन उसके पिछले जन्म से होता है. उस धुन के बारे में पता लगाने के लिए वो एक जगह पहुंचता है जहाँ जाकर उसे पता चलता है कि एक लड़की कामिनी ने सिर्फ दौलत के लिए उससे झूंठे प्यार का नाटक किया और बाद में उसे मरवा दिया.
उसका पुनर्जन्म इसी के लिए हुआ था कि वो वापिस आकर अपनी मौत का कर्ज उतार सके. उस टाइम पर इस फिल्म की कहानी और इसका म्यूजिक ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही.
मधुमती – Madhumati (1958)
बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर Bimal Roy के डायरेक्शन में बनी फिल्म मधुमती 1958 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Dilip Kumar और Vyjayanthimala लीड रोल में थे. इस फिल्म की कहानी भी पुनर्जन्म पर ही बेस्ड थी. शहर के रहने वाले आनंद को गांव की एक लड़की मधुमती से प्यार हो जाता है लेकिन दोनों मिल नहीं पाते क्योंकि इसी बीच मधुमती का मर्डर हो जाता है. लेकिन 30 साल बाद दोनों का पुनर्जन्म होता है और फिर असली कातिल को सबसे सामने लाया जाता है.
पुनर्जन्म पर आधारित ये बॉलीवुड की सबसे पुरानी फिल्मों में से एक थी जिसे ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिले थे. इसके अलावा फिल्म को उस साल नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था.
Top 10 Bollywood Unreleased Movies: 10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Were Released
हाउसफुल 4 – Housefull 4 (2019)
इस लिस्ट में साल 2019 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 का भी जिक्र करना जरूरी है. इस फिल्म में Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, Bobby Deol, Rana Daggubati, Kriti Sanon, Pooja Hegde और Kriti Kharbanda जैसे कई सितारे नजर आये थे. 14वीं शताब्दी के राजकुमार और राजकुमारियां कैसे 800 साल बाद दोबारा जन्म लेकर अपनी प्रेम कहानी पूरा करते हैं, यही सब फिल्म में दिखाया गया है.
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2019 की One of the Highest Grossing Bollywood Movies of 2019 फिल्म भी बनी थी.
कुदरत – Kudrat (1981)
1981 में Rajesh Khanna, Hema Malini, Vinod Khanna और Raaj Kumar स्टारिंग फिल्म कुदरत रिलीज़ हुई थी. ये एक पारंपरिक पुनर्जन्म पर बेस्ड वाली फिल्म थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. एक ऐसी प्रेम कहानी, जो कुछ टाइम पहले हुई थी लेकिन अब फिर से दोबारा होने को है. धीरे-धीरे हीरो-हीरोइन को पुरानी चीजें परेशान करती हैं.
कुछ पुराने बातें याद आती हैं और फिर एक ट्रेडिशनल रामू काका वाला कैरेक्टर, जिसके बिना पुनर्जन्म का पता ही नहीं चलता. अगर आप पुरानी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको ये फिल्म जरूर पसंद आयेगी.
Top 10 Best Biopic Movies of Bollywood You Must Watch | 10 Highest Grossing Bollywood Biopics
बंजारन – Banjaran (1991)
लिस्ट में अगली फिल्म है बंजारन. कुमार और रेशमा एक-दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं और दोनों के बीच प्यार हो जाता है लेकिन इसी बीच उन्हें एहसास होता है कि वो दोनों अपने पिछले जन्म में भी प्रेमी थे. लेकिन पिछले जन्म में दोनों के पिता ने उनके प्यार का विरोध किया और दोनों को एक नहीं होने दिया. इसी के चलते अपनी प्रेम कहानी पूरी करने के लिए दोनों का दोबारा जन्म हुआ.
फिल्म में Rishi Kapoor और Sridevi लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म के गाने उस साल काफी पसंद किये गए थे. साथ ही ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.
नील कमल – Neel Kamal (1968)
पुनर्जन्म पर बेस्ड बॉलीवुड में एक और बेहतरीन फिल्म बनी थी जिसका नाम था ‘नील कमल’. ये फिल्म भी पुनर्जन्म के ऊपर ही आधारित थी जिसमे Waheeda Rehman, Manoj Kumar और Raaj Kumar मेन रोल में थे. फिल्म में दिखाया गया है कि सीता को नींद में चलने की बीमारी होती है और इसकी वजह से उसका पति राम उससे काफी परेशान रहता है. जब राम इसके बारे में पता लगाता है तो उसे पता चलता है कि इसका कनेक्शन सीता के पिछले जन्म से है.
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. नील कमल उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Top 10 Bollywood Movies Remade In South India
प्रेम – Prem (1995)
1995 में रिलीज़ हुई फिल्म प्रेम से Tabu और Sanjay Kapoor ने अपना फिल्मी डेब्यू किया था. ये फिल्म भी पूनर्जनम पर ही बेस्ड थी. फिल्म का लीड करैक्टर संजय वर्मा एक होनहार लड़का है जिसे समय-समय पर शांतनु के नाम का हैल्युसिनेशन होता है. इस दौरान वो एक छोटे कस्बे की यात्रा पर निकलता है जहाँ पर उसकी मुलाकात सोनिया वर्मा नाम की लड़की से होती है. मजे की बात ये है कि उस लड़की को वो पहले से ही लाछी के रूप में जानता है.
लाछी को देखकर उसे समझ आता है कि वो दोनों पिछले जन्म में लवर थे. हालांकि इस फिल्म की कहानी भी पुनर्जन्म पर आधारित बाकि बॉलीवुड फिल्मों से मिलती जुलती थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नही हो पाई.
डेंजरस इश्क – Dangerous Ishq (2012)
अभी तक जो हमने फिल्मों के नाम बताये उनमे सभी में दो जन्मों की कहानी दिखाई गई थी लेकिन अब जो हम बात करने वाले हैं इसमें हीरो-हीरोइन को अपनी प्रेम कहानी पूरी करने के लिए दो नहीं बल्कि 3 बार पुनर्जन्म लेना पड़ा था. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म डेंजरस इश्क की जिमसे Karishma Kapoor को मेन रोल में देखा गया था. फिल्म में लीड हीरो और हीरोइन के पुनर्जन्म तो दिखाए ही थे साथ में विलेन को भी उतने ही पुनर्जन्म में देखा गया था.
हालांकि फिल्म में कई टर्न और ट्विस्ट थे लेकिन फिर भी ये फिल ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई. वैसे ये फिल्म एक बार देखने लायक तो जरूर है.
Special Request:
इनमे से इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.