Top 10 Bollywood Movies Remade In South India

BOLLYWOOD MOVIES REMADE IN SOUTH INDIAN FILM INDUSTRY

Bollywood Movies Remade In South India: दोस्तों, वैसे तो अक्सर यही सुनने में आता है कि Bollywood वाले South इंडियन फिल्मों की रीमेक करते रहते हैं. जोकि काफी हद तक सही भी है. लेकिन सच ये भी है कि South India वाले भी Bollywood फिल्मों को कॉपी करते हुए आ रहे हैं और ये रीमेक का सिलसिला दोनों इंडस्ट्री के बीच काफी पुराना है.

हालांकि 70s से लेकर 90s तक रीमेक के मामले में South Industry वाले आगे थे लेकिन इसके बाद से Bollywood वालों ने ओरिजिनल कंटेंट के बजाय रीमेक पर ध्यान देना शुरू कर दिया. यही वजह है कि अपने ओरिजिनल कंटेंट की वजह से South India वाले आगे निकलते जा रहे हैं.

You can watch video also

एक दौर था जब South इंडिया वाले Bollywood की हर बड़ी फिल्मों को अपनी लैंग्वेज में रीमेक करते थे. हालांकि अब वो रेश्यो काफी कम हो गया है. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की उन्ही 10 पॉपुलर फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो South India Film Industry में एक या फिर उससे ज्यादा बार रीमेक हो चुकी हैं. दोस्तों, ये इस सीरीज का दूसरा पार्ट है. अगर आपने अभी तक पहला पार्ट नहीं देखा है तो जरूर देखें. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.

Top 10 Bollywood Movies Remade In South India

Bol Bachchan (2012)

सबसे पहले बात करेंगे 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म Bol Bachchan के बारे में. इस फिल्म में Ajay Devgn और Abhishek Bachchan लीड रोल में नजर आये थे और फिल्म का डायरेक्शन किया था रोहित शेट्टी ने. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इस फिल्म का रीमेक तेलुगु लैंग्वेज में बन चुका है. ये फिल्म 2013 में Masala टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी जिसमे Venkatesh और Ram Pothineni लीड रोल में थे. हिंदी फिल्म की रीमेक होने के बावजूद इसे हिंदी लैंग्वेज में डब भी किया गया. 2014 में इसे Ek Aur Bol Bachchan नाम से हिंदी वर्जन में भी रिलीज़ किया गया था.

Interesting Facts about Gol Maal Movie and Its All Remake bol bachchan

Bawarchi (1972)

लिस्ट में अगली फिल्म है Bawarchi, जोकि एक Comedy-Drama फिल्म थी और इसे 1972 में रिलीज़ किया गया था. फिल्म में Rajesh Khanna लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को उस समय ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. इतना ही नहीं इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि बाद में इसके कई रीमेक भी बनाए गए.

बावर्ची फिल्म का एक रीमेक तमिल लैंग्वेज में Samayalkaaran नाम से बनाया गया था जबकि Kannada में इसके टोटल 2 रीमेक बन चुके हैं. एक फिल्म थी Sakala Kala Vallabha और दूसरी फिल्म No 73, Shanthi Nivasa नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे सुदीप मेन रोल में थे. बाद में बॉलीवुड में ही फिल्म हीरो नंबर 1 रिलीज़ हुई थी जिसकी स्टोरी राजेश खन्ना साहब की फिल्म बावर्ची से ही इंस्पायर्ड थी.

EP01: Top 10 Bollywood Movies Remade In South Film Industry

Delhi Belly (2011)

दोस्तों, अब बात करेंगे 2011 में रिलीज़ हुई Delhi Belly के बारे में जिसमे Imran Khan, Vir Das और Kunaal Roy Kapur को मेन रोल में देखा गया था. ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. आपको बता दें, इस फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग इंग्लिश में हुई थी लेकिन इसके साथ ही इसे हिंदी में भी डब किया गया. दोनों ही वर्जन में फिल्म सक्सेसफुल रही. इसी के चलते इसका एक रीमेक तमिल लैंग्वेज में बन चुका है.

तमिल भाषा में ये फिल्म Settai नाम से बनी थी जिसे 2013 में रिलीज़ किया गया था. फिल्म में Arya, Santhanam और Premji को मेन रोल में देखा गया था. ये फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई.

Deewaar (1975)

दोस्तों, Big B की फिल्म दीवार 1975 में रिलीज़ हुई थी जिसे आप सभी ने जरूर देखा होगा. फिल्म ऑडियंस को इतना पसंद आई कि इसे बाद में कल्ट का स्टेटस भी दिया गया. इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद बिग रातों रात बड़े सुपरस्टार बन गए थे. इसी के चलते अभी तक इस फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक भी बन चुके हैं. इनमे से Telugu में Magaadu, Tamil में Thee और Malayalam में Nathi Muthal Nathi Vare नाम से इसके रीमेक बनाए जा चुके हैं.

Interesting Facts about Deewaar Movie and Its All Remake amitabh bachchan

Top 10 Most Iconic On Screen Bollywood Couples of All Time

Baazigar (1993)

दोस्तों, 1995 में Shah Rukh Khan स्टारिंग Baazigar रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख़ को एंटी-हीरो के रूप में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और शाहरुख की पॉपुलैरिटी रातों रात काफी बढ़ गई थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को उस साल फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के चलते इसके अभी तक टोटल 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं. इनमे से Telugu लैंग्वेज में Vetagadu, Tamil में Samrat और Kannada लैंग्वेज में Nagarahavu नाम से भी इसका रीमेक बनाया गया.

bollywood flashback interesting facts about baazigar movie

Trishul (1978)

अब बात करेंगे फिल्म Trishul के बारे में जोकि 1978 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Amitabh Bachchan, Sanjeev Kumar और Shahi Kapoor को देखा गया था. ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. ये फिल्म भी ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुई और इसके भी दो रीमेक बनाए गए. त्रिशूल फिल्म के तेलुगु और तमिल लैंग्वेज में रीमेक बने थे और दोनों ही फिल्में Mr. Bharath टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थीं. तमिल फिल्म में Rajinikanth थे जबकि तेलुगु में Sobhan Babu को देखा गया था.

10 Non-Nepotisms Outsiders of South Indian Film Industry Who Have Achieved Success Themselves

Ghayal

दोस्तों, Sunny Deol स्टारिंग Ghayal आप सभी ने जरूर देखी होगी. ये फिल्म 1990 में रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इतना ही नहीं ये बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी और उस साल की 2nd Highest Grossing Bollywood Film भी बनी थी. फिल्म की सक्सेस को देखते हुए इसे भी अभी तक 2 लैंग्वेज में रीमेक किया जा चुका है. 1992 में Bharathan नाम से तमिल भाषा में इसका रीमेक बना था जिसमे Vijayakanth लीड रोल में थे. दूसरी फिल्म थी Vishwa जोकि एक Kannada फिल्म थी और इस फिल्म में Shiva Rajkumar मेन रोल में नजर आये थे.

Darr (1993)

लिस्ट में अगली फिल्म है Darr जोकि 1993 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Sunny Deol और Juhi Chawla लीड रोल में थे जबकि Shah Rukh Khan को नेगेटिव रोल में देखा गया था. Yashraj बैनर के अंडर बनी ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. फिल्म उस साल रिलीज़ हुई तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल 1 नेशनल अवॉर्ड और 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिए गए थे.

10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than The Main Leads2 shahrukh khan as rahul mehra in darr-min

साल 2000 में Kannada फिल्म प्रीथसे (Preethse) रिलीज़ हुई थी जोकि बॉलीवुड फिल्म डर की ही ऑफिसियल रीमेक थी. इस फिल्म में Shiva Rajkumar, Sonali Bendre और Upendra मेन रोल में थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी. इसके अलावा साल 2005 में आई तमिल फिल्म Chinna का भी कुछ प्लाट डर से ही इंस्पायर्ड था.

Top 10 Bollywood Celebs Who were not Alive to watch their Last Film

Mard (1985)

1985 में मनमोहन देसाई साहब ने फिल्म मर्द बनाई थी जिसमे Amitabh Bachchan लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को इतना पसंद आई कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल रिलीज़ हुई बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए तमिल लैंग्वेज में इसका रीमेक बना.

Rajinikanth Remake Movies - Rajinikanth’s Top 10 Movies Which Were Remade From Bollywood maaveeran - mard

1986 में दिवाली के मौके पर Rajinikanth स्टारिंग Maaveeran रिलीज़ हुई थी जोकि बिग बी की फिल्म मर्द की ही रीमेक थी. लेकिन माविरन ऑडियंस को पसंद नहीं और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई.

Ziddi (1997)

इस लिस्ट में 10वीं और आखिरी फिल्म है Ziddi जो 1997 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Sunny Deol मेन रोल में थे और ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हुई थी. दोस्तों, साल 1998 में Dharma नाम से इस फिल्म का रीमेक Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. इस फिल्म में Vijayakanth लीड रोल में थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई.

धर्मा के अलावा साल 1998 में ही Kannada फिल्म One Man Army भी रिलीज़ की गई थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म भी सनी देओल की फिल्म जिद्दी की ही अनऑफिसियल रीमेक थी.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment