Top 10 Highest Grossing Day 1 Worldwide Box Office Report
Top 10 Highest Grossing Day 1: स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म से ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं और लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछली कई भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है. फिल्म इसी साल दिसंबर के पहले हफ्ते मेरे रिलीज की जाएगी और इस फिल्म के साथ विकी कौशल की हिस्टॉरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म छावा भी रिलीज होगी.
हालांकि पुष्पा 2 ने पहले ही थियेट्रिकल राइट्स और डिजिटल राइट्स को मिलकर काफी अच्छी कमाई कर ली है. अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है. वैसे उम्मीद तो यही है कि पुष्पा 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है.
Pushpa Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म पुष्पा से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें
Top 10 Highest Grossing Day 1
खैर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में अगर भारतीय फिल्मों की बात करें तो फर्स्ट पोजीशन पर है तेलुगु फिल्म RRR. इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 222 करोड रुपए का शानदार बिजनेस किया था. इसके अलावा दूसरे नंबर पर है बाहुबली 2 जिसने 220 करोड रुपए कमाए थे. वहीं तीसरे नंबर पर 172 करोड रुपए के साथ देवरा. चौथे नंबर पर 160 करोड रुपए के साथ केजीएफ 2 और पांचवें नंबर पर है प्रभास की फिल्म कल्कि 2898AD जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 158 करोड रुपए का शानदार बिजनेस किया था.
ये हैं पहले दिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 12 भारतीय फ़िल्में:
Top 20 RRR Movie Facts in Hindi: RRR फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
1. RRR – 222cr
2. Bahubali2 – 220cr
3. Devara – 172cr
4. KGF2 – 160cr
5. Kalki 2898AD – 158cr
6. LEO – 144cr
7. Salaar – 143cr
8. Jawan – 129cr
9. The GOAT – 127cr
10. Animal – 116cr
11. Saaho – 115cr
12. Pathaan – 107cr
पुष्पा 2 फिल्म का बजट – Pushpa 2 Movie Budget
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि पुष्पा की जबरदस्त सक्सेस के बाद से मेकर्स ने पुष्पा 2 पर पानी की तरह पैसा बहाया है. इसी वजह से फिल्म का बजट भी काफी बढ़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 का बजट लगभग 500 करोड रुपए के आसपास है. इसी वजह से अगर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर होना है तो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड रुपए से भी ऊपर का कलेक्शन करना होगा. हालांकि यह फिल्म के लिए ज्यादा बड़ी बात नहीं है. क्योंकि ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
गौरतलब है कि पुष्पा 2 साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा का सीक्वल है. फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदांना और फहाद फाजिल भी नजर आएंगे. पुष्पा 2 से ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं. वैसे भी पुष्पा 2 ने थीएट्रिकल राइट्स और डिजिटल राइट्स को मिलाकर काफी कमाई कर ली है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितनी कमाई करती है. उम्मीद तो यही है कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है.
Special Request
दोस्तों, आपके हिसाब से पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.