शाहिद कपूर की 10 सबसे बड़ी फिल्में
Shahid Kapoor Highest Grossing Movies: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya को लेकर काफी चर्चा में हैं. कई बार पोस्टपोन होने के बाद फाइनली ये फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. खैर देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है? वैसे फिल्म के हालात को देखते हुए लगता तो नहीं है कि ये फिल्म कुछ खास कमाल दिखा पायेगी.
खैर, आज की इस पोस्ट में हम शाहिद कपूर के करियर की उन टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.
You can watch video also
Top 10 Shahid Kapoor Highest Grossing Movies of All Time
Teri Meri Kahaani (2012)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. शाहिद कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Teri Meri Kahaani जिसमे इनके साथ Priyanka Chopra को देखा गया था. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और ये ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Flop हो गई. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Mausam (2011)
9th पोजीशन पर है फिल्म Mausam. इस फिल्म में Shahid Kapoor के अलावा Sonam Kapoor बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. इस फिल्म को शाहिद के फादर Pankaj Kapoor ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Flop रही थी.
Top 10 Hrithik Roshan Highest Grossing Movies of All Time
Batti Gul Meter Chalu (2018)
Shahid Kapoor Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Batti Gul Meter Chalu जोकि शाहिद कपूर की Highest Grossing Movies में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2018 में और इस फिल्म में इनके साथ Shraddha Kapoor और Divyendu Sharma भी नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 56 करोड़ रूपये हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को भी Flop डिक्लेअर किया गया था.
Kaminey (2009)
7th पोजीशन पर है फिल्म Kaminey. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2009 में और इस फिल्म में Shahid Kapoor ने डबल रोल प्ले किया था. इनके अलावा फिल्म में Priyanka Chopra भी नजर आई थीं. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 71 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average रही थी.
Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time
Shaandaar (2015)
Shahid Kapoor Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Shaandaar जोकि 2015 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में शाहिद के साथ आलिया भट्ट भी थीं. फिल्म का नाम शानदार जरूर था लेकिन फिल्म ऑडियंस को शानदार बिलकुल भी नहीं लगी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह से Flop साबित हुई. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Haider (2014)
5th पोजीशन पर है Haider जो 2014 में रिलीज़ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश Hrithik Roshan की फिल्म Bang Bang के साथ हुआ था, इसके बावजूद हैदर ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 91 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Semi-Hit रही थी. इसके अलावा फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी मिले थे.
Top 10 Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies of All Time
Udta Punjab (2016)
Shahid Kapoor Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Udta Punjab जोकि 2016 में आई थी. फिल्म में शाहिद के अलावा Alia Bhatt, Kareena Kapoor और Diljit Dosanjh भी थे. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म Hit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 97 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
R… Rajkumar (2013)
अब बात करेंगे फिल्म R… Rajkumar के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2013 में. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ Sonakshi Sinha बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 101 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था.
Kabir Singh (2019)
दोस्तों, Shahid Kapoor के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Kabir Singh जोकि 2019 में रिलीज़ हुई थी. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म Vijay Deverakonda की Telugu फिल्म Arjun Reddy की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ Kiara Advani को भी देखा गया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster रही.
इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 379 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इसके अलावा कबीर सिंह साल 2019 में रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी.
Arjun Reddy Remake: Interesting Facts about Arjun Reddy & It’s all Remake
Padmaavat (2018)
दोस्तों, पद्मावत Shahid Kapoor के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Sanjay Leela Bhansali ने और फिल्म में इनके अलावा Deepika Padukone और Ranveer Singh भी थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से हाइली पॉजिटिव रेस्पोंस मिला था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 571 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये साल 2018 में रिलीज़ हुई Ranbir Kapoor की फिल्म Sanju के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
खैर, ये तो थीं शाहिद कपूर की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में. अब देखना है कि इनकी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है.
Special Request:
दोस्तों, Shahid Kapoor Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आपके हिसाब से ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? आप चाहें तो इस पर भी अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
The Beatles – легендарная британская рок-группа, сформированная в 1960 году в Ливерпуле. Их музыка стала символом эпохи и оказала огромное влияние на мировую культуру. Среди их лучших песен: “Hey Jude”, “Let It Be”, “Yesterday”, “Come Together”, “Here Comes the Sun”, “A Day in the Life”, “Something”, “Eleanor Rigby” и многие другие. Их творчество отличается мелодичностью, глубиной текстов и экспериментами в звуке, что сделало их одной из самых влиятельных групп в истории музыки. Музыка 2024 года слушать онлайн и скачать бесплатно mp3.