5 Reasons Why Animal Should Be Blockbuster: रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म Animal इन दिनों काफी चर्चा में है. क्योंकि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसे चारों तरफ से खूब तारीफें मिल रही हैं. फिल्म इसी साल 1 दिसम्बर को Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur के साथ रिलीज़ की जाएगी. दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर्स को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है.
उम्मीद की जा रही है कि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ सकती है. ये रही वो 5 बड़ी वजह जिनकी वजह से साफ़ कहा जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर हो सकती है और कुछ ना कुछ नया कारनामा जरूर कर सकती है.
You can watch video also about 5 Reasons Why Animal Should Be Blockbuster
Top 5 Reasons Why Animal Should Be Blockbuster
1. रणबीर कपूर
पहला और सबसे बड़ा पॉइंट है Ranbir Kapoor जोकि ट्रेलर में खतरनाक अंदाज में नजर आये हैं. रणबीर की एक्टिंग तो दमदार है ही साथ में एक्शन सीक्वेंस भी काफी जबरदस्त दिखाए गए हैं. देखा जाए तो अनिल कपूर एक एक्सपीरियंस एक्टर हैं और अपनी एक्टिंग से कई फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुके हैं लेकिन पूरे ट्रेलर में रणबीर उन पर हावी नजर आये हैं. ट्रेलर देखते हुए पलक झपकाने तक का मौका नहीं मिला.
ट्रेलर की शुरुआत में ही रणबीर और अनिल कपूर के बीच इतना बेहतरीन सीन दिखाया गया है कि फिल्म देखने के लिए इंटरेस्ट और भी बढ़ गया है. पूरे ट्रेलर में रणबीर कपूर वोइलेंस मूड में नजर आये हैं. किसी सीन में कुल्हाड़ी तो कभी गन से लोगों को बेरहमी से मारते हुए नजर आये. इसके अलावा एक्टिंग के मामले में तो उनका कोई जवाब नहीं.
इससे पहले भी हम इनकी एक्टिंग का जादू संजू, बर्फी और रॉकस्टार जैसी कई फिल्मों में भी देख चुके हैं. इस बार एनिमल के साथ भी रणबीर कपूर कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जोकि हमें पहले किसी भी बॉलीवुड फिल्म में देखने को नहीं मिला है. वैसे एनिमल से पहले रणबीर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है संजू, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 587 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और एनिमल से उम्मीद है कि ये संजू का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है.
वैसे रणबीर कपूर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं, अगर आप चाहें तो जरूर चेकआउट करें.
Read Also : रणबीर कपूर के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
2. संदीप रेड्डी वांगा
फिल्म श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर होगी इसकी दूसरी बड़ी वजह है फिल्म के डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga जो सिर्फ 2 फिल्मों से ही इतने बड़े मुकाम पर पहुँच गए हैं. दरअसल इन्होने तेलुगु फिल्म Arjun Reddy से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में Vijay Deverakonda लीड रोल में थे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सक्सेसफुल रही. इतना ही नहीं इस फिल्म की पॉपुलैरिटी के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने ही इसका रीमेक बॉलीवुड में बनाया. ये फिल्म थी Kabir Singh जिसमे Shahid Kapoor को देखा गया था.
कबीर सिंह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी से भी ज्यादा सक्सेसफुल रही. इसी के चलते टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार ने एनिमल प्रोड्यूस की है जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने ही डायरेक्ट किया है. ये भी एक बड़ी वजह है कि एनिमल सिर्फ रणबीर कपूर की वजह से ही नहीं बल्कि इसके डायरेक्टर की वजह से भी चर्चा में है.
Read Also : अर्जुन रेड्डी से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
3. बॉबी देओल
रणबीर कपूर और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बाद जो तीसरे शख्स का जिक्र करना जरूर है वो है Bobby Deol. जब एनिमल फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था तो बॉबी देओल की एक छोटी सी झलक देखने को मिली थी जिसमे उन्हें हाफ नेकेड भी दिखाया गया था. इतना ही नहीं उसमे उनका कोई डायलॉग भी नहीं था.
अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तो कमाल की बात ये है कि इसमें भी बॉबी देओल का कोई डायलॉग नहीं है. एक सीन में उन्हें खून से लतपथ दिखाया है तो एक में रणबीर कपूर से फाइट करते हुए दिखाया गया है. ये सब देखकर ये भी शक होता है कि फिल्म में बॉबी देओल सच में तो गूंगे नहीं हैं. हालांकि देखकर तो साफ़ लग रहा है कि फिल्म का मेन विलेन बॉबी देओल ही हैं.
इन सब के अलावा ट्रेलर के लास्ट वाले सीन में तो रणबीर कपूर जमीन पर पड़े दिखाए गए हैं और बॉबी देओल उनके ऊपर हैं और सिगरेट पीते नजर आये हैं. ये सीन भी जबरदस्त है. मतलब इन सब चीजों की वजह से जितनी तारीफ़ रणबीर की हो रही है ट्रेलर के बाद उतनी ही चर्चा बॉबी देओल की भी है. बॉबी देओल के इस अवतार को देखकर लोगों के बीच फिल्म के लिए क्रेज और भी बढ़ गया है.
Read Also : Arjun Reddy Remake: Interesting Facts about Arjun Reddy & It’s all Remake
4. तीन हफ़्तों तक कोई नहीं फिल्म नहीं
एनिमल 1 दिसम्बर को विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर के साथ रिलीज़ हो रही है. वैसे एनिमल के ट्रेलर को देखने के बाद साफ़ नजर आ रहा है कि सैम बहादुर की हालत ख़राब होने वाली है. क्योंकि दोस्तों, ये कड़वा सच है कि सैम बहादुर जैसी फ़िल्में अवॉर्ड तो ले जाती हैं लेकिन इन फिल्मों को थियेटरों में ज्यादा ऑडियंस नहीं मिल पाती.
बेशक सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ हो रही है और लोग जमकर विकी कौशल की तारीफ कर रहे हैं लेकिन अगर फिल्म थोड़ा चलनी भी थी तो एनिमल के सामने वो चांस भी काफी कम हो गया है. इन सब के अलावा एनिमल की रिलीज़ के अगले 3 हफ़्तों तक कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. अगर ट्रेलर की तरह फिल्म में भी दम है तो डेफिनेटली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
वैसे भी क्रिसमस पर Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki रिलीज़ होगी और इसके बाद तो थियेटरों में डंकी ही छाई रहेगी. इसलिए एनिमल के पास कमाई करने के लिए पूरे 3 हफ्ते हैं.
Read Also : दहल जायेगा बॉक्स ऑफिस जब टकराएंगी ये 14 बड़ी फिल्में
5. फिल्म की जबरदस्त हाईप
किसी भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए ऑडियंस के बीच उसकी जबरदस्त हाईप भी जरूरी होती है और ये बताने की जरूरत नहीं है कि एनिमल की हाईप कितनी है. जाहिर है इसके टीज़र से लेकर ट्रेलर रिलीज़ तक फिल्म की हाईप लगतार बढ़ती ही जा रही है. ऑडियंस के बीच रणबीर और बॉबी देओल को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है और सभी लोग 1 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
जैसा कि हम सभी ने देखा कि ट्रेलर में काफी खून ख़राब दिखाया गया है, इसी के चलते फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है. हो सकता है कि इसकी वजह से फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर देखने को मिले लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि यंग जनरेशन के बीच फिल्म के लिए क्रेज हद से ज्यादा है.
इतना ही नहीं एनिमल हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा भाषा में भी एक ही साथ रिलीज़ की जा रही है. इसी वजह से अगर साउथ ऑडियंस को भी फिल्म पसंद आती है तो फिल्म के कलेक्शन में काफी अच्छी बढौतरी देखने को मिल सकती है.
Special Request
खैर मेरे हिसाब से ये 5 बड़े पॉइंट्स थे जिनके हिसाब से मुझे लगता है कि ये फिल्म श्यौर शॉट ब्लॉकबस्टर होगी. बाकी आप बताइये कि ये फिल्म Hit होगी Superhit या फिर Blockbuster? वैसे एनिमल vs सैम बहादुर में से आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं? कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.