Upcoming Biggest Box Office Clashes: दहल जायेगा बॉक्स ऑफिस जब टकराएंगी ये 14 बड़ी फिल्में

Upcoming Biggest Box Office Clashes of 14 Indian Movies

Upcoming Biggest Box Office Clashes: दोस्तों, इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में आपस में भिड़ी जिनमे से सबसे बड़ी टक्कर रही Gadar 2 और OMG 2 के बीच. खैर सभी जानते हैं कि इस क्लैश में सनी देओल विनर रहे और गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सचमुच गदर मचा दिया. खैर, आने वाले समय में भी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और आज की इस पोस्ट में हम इन्ही 14 बड़ी फिल्मों के बारे में बात करेंगे. आज का ये आर्टिकल काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है, इसलिए इसे पूरा देखें.

You can watch video also about Upcoming Biggest Box Office Clashes

1. Ganapath vs Leo vs Yaariyan 2 vs Tiger Nageswara Rao

आने वाली 20 October को सिनेमाघरों में एक या दो नहीं बल्कि 4 फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इनमे से एक फिल्म है गणपत जिसमे Tiger Shroff, Amitabh Bachchan और Kriti Sanon मेन रोल में नजर आएंगे. टीज़र देखकर लग रहा है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया गया है और इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ Tamil, Telugu, Malayalam और Kannada लैंग्वेज में भी रिलीज़ किया जा रहा है.

गणपत फिल्म के साथ तमिल सुपरस्टार Vijay की मच अवेटेड फिल्म लियो भी रिलीज़ होगी. जिसका डायरेक्शन Lokesh Kanagaraj ने किया है. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त भी नजर आएंगे. वैसे तो ये तमिल फिल्म है लेकिन इसे Hindi, Telugu, Malayalam और Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ किया जा रहा है. इसलिए गणपत और लियो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

Upcoming Biggest Box Office Clashes ganapath vs nageswara tiger rao vs leo vs yaariyan 2
Image Source: bollywoodhungama

इन दोनों फिल्मों के साथ जो तीसरी फिल्म रिलीज़ हो रही है वो है यारियां 2 जिसमे Divya Khosla Kumar, Yash Dasgupta और Meezaan Jafri लीड रोल में नजर आएंगे.

इतना ही नहीं इसी दिन तेलुगु सुपरस्टार Ravi Teja की मच अवेटेड फिल्म Tiger Nageswara Rao भी रिलीज़ हो रही है जिसे तेलुगु लैंग्वेज के अलावा Hindi, Tamil, Malayalam और Kannada भाषाओँ में भी एक ही साथ रिलीज़ की जाएगी. वैसे आपके हिसाब से इन चारों फिल्मों में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है? आप चाहें तो अपनी राय दे सकते हैं.

2. Animal vs Sam Bahadur

लिस्ट में एक और क्लैश का जिक्र करना जरूरी है जिसकी चर्चा इन दिनों जोरों पर है. दिसम्बर महीने में दो बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी जिनमे से एक फिल्म है Animal और दूसरी है Sam Bahadur. एनिमल फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं संदीप रेड्डी वांगा जो इससे पहले अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी फ़िल्में बना चुके हैं.

वैसे एनिमल पहले Gadar 2 और OMG 2 के साथ टक्कर लेने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी. अब ये फिल्म 1 दिसम्बर 2023 में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला है.

Upcoming Biggest Box Office Clashes animal vs sam bahadur
Image Source: indiatimes

एनिमल के साथ एक दिसबंर को ही Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur भी रिलीज़ होगी जिसकी रिलीज़ डेट पहले से ही फिक्स है. सैम बहादुर की अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी लेकिन फाइनली अब ये फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज़ की जाएगी.

वैसे इस फिल्म का डायरेक्शन Meghna Gulzar ने किया है और विक्की कौशल ने फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल प्ले किया है. अब देखना है ये एनिमल और सैम बहादुर में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी. वैसे इन दोनों फिल्मों में से आप कौन सी फिल्म सबसे पहले देखेंगे? कमेंट में जरूर बताएं.

3. Tiger 3 vs The Marvels

इस साल पठान और जवान के अलावा जो तीसरी सबसे बड़ी फिल्म की चर्चा हो रही है वो है टाइगर 3. ये टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी जिसमे ओरिजिनल स्टार कास्ट Salman Khan और Katrina Kaif नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में Emraan Hashmi भी हैं जिन्हें फिल्म में नेगेटिव रोल में देखा सकता है. इन सब के अलावा फिल्म में Shah Rukh Khan को Pathaan और Hrithik Roshan को Major Kabir के तौर पर कैमियो करते देखा जा सकता है.

Upcoming Biggest Box Office Clashes tiger 3 vs the marvels
Image Source: rediff

वैसे टाइगर सीरीज की पहली फिल्म Ek Tha Tiger का डायरेक्शन किया था Kabir Khan ने और Tiger Zinda Hai को Ali Abbas Zafar ने डायरेक्ट किया था. लेकिन टाइगर 3 का डायरेक्शन Maneesh Sharma कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला है. वैसे फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है जोकि इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी. लेकिन दिवाली पर टाइगर 3 सोलो रिलीज़ नहीं है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 10 नवम्बर 2023 में दिवाली के मौके पर ही Hollywood फिल्म The Marvels भी रिलीज़ होगी जिसकी रिलीज़ डेट पहले से ही फिक्स है. ये मार्वल कॉमिक पर बेस्ड एक सुपर हीरो फिल्म है जिसकी फैन फॉलोइंग इंडिया में काफी अच्छी है. लेकिन देखना ये है कि ये सलमान की फिल्म टाइगर 3 पर कितनी भारी पड़ती है?

4. Yodha vs Merry Christmas

दोस्तों, Sidharth Malhotra की Action-Thriller फिल्म योद्धा की रिलीज़ डेट कई बार बदलने के बाद 8 दिसम्बर 2023 कर दी गई है. लेकिन Vijay Sethupathi और Katrina Kaif स्टारिंग Thriller फिल्म मैरी क्रिसमस की रिलीज़ डेट भी 8 दिसम्बर ही फाइनल की गई है.

Upcoming Biggest Box Office Clashes yodha vs merry christmas
Image source: pinkvilla

वैसे योद्धा फिल्म की बात करें तो इसे Karan Johar प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा Disha Patani और Raashii Khanna भी नजर आयेंगी. इसके अलावा बात करें मेरी क्रिसमस की तो ये फिल्म हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल लैंग्वेज में भी रिलीज़ की जाएगी. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं Sriram Raghavan जो इससे पहले बॉलीवुड में बदलापुर और अंधाधुन जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में बना चुके हैं.

वैसे मैरी क्रिसमस और योद्धा के साथ क्लैश होने की वजह से करण जौहर ने अपनी नाराजगी जताई थी लेकिन इस पर अभी दूसरी तरफ से कोई भी रिप्लाई नहीं आया. इसलिए ये लगभग तय है कि बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ आमने सामने होंगे. वैसे इन दोनों फिल्मों में से आप किसे सपोर्ट करेंगे? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें.

5. Dunki vs Salaar

दोस्तों, इसी साल दिसंबर के महीने में ही एक और बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा जिसकी चर्चा पिछले कई दिनों से जोरों पर चल रही है. दिसम्बर के महीने में शाहरुख खान और प्रभास भी आमने-सामने होंगे. इन दोनों की फ़िल्में Dunki और Salaar एक ही साथ रिलीज़ होंगी और ये बॉक्स ऑफिस इस साल का सबसे बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है.

एक तरफ शाहरुख खान हैं जो इस साल पठान और जवान दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके हैं. वहीँ दूसरी ओर तेलुगु सुपरस्टार प्रभास हैं जिनकी फैन फॉलोइंग साउथ इंडिया के साथ-साथ नार्थ इंडिया में भी जबरदस्त है. हालांकि इतना जरूर है कि प्रभास की पिछली कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हैं लेकिन सालार से उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

बात करें डंकी की तो इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं राजकुमार हिरानी जो इससे पहले मुन्नाभाई सीरीज, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में बना चुके हैं. वैसी डंकी में Shah Rukh Khan के अलावा Taapsee Pannu, Dia Mirza, Boman Irani और Dharmendra भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा सालार को डायरेक्ट कर रहे हैं प्रशांत नील जो इससे पहले KGF फ्रेंचाइजी को भी डायरेक्ट कर चुके हैं.

Upcoming Biggest Box Office Clashes dunki vs salaar
Image Source: twitter

वैसे देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर डंकी और सालार की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि एक तरफ तो ये रूमर्स हैं कि सालार का कनेक्शन KGF के साथ है और KGF फ्रेंचाइजी की फैन फॉलोइंग पूरे इंडिया में एक अलग ही लेवल की है. इसलिए सालार का भी ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है.

इसके अलावा अगर बात करें डंकी की तो शाहरुख़ की पठान और जवान की जबरदस्त सक्सेस के बाद ऐसा साफ़ नजर आ रहा है कि शाहरुख का करियर वापिस ट्रैक पर आ गया है. ऐसे में शाहरुख़ के फैंस डंकी फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे आपको याद होगा कि 2018 में भी शाहरुख़ की फिल्म जीरो की टक्कर यश स्टारिंग KGF से हुई थी लेकिन ऑडियंस ने KGF को चुना और जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

वैसे कुछ टाइम पहले ऐसी भी न्यूज़ आई थीं कि शाहरुख़ खान की डंकी की रिलीज़ डेट पोस्टपोन हो सकती है और इसे जनवरी 2024 में रिलीज़ किया जा सकता है लेकिन पिछले दिनों जवान की सक्सेस मीट में शाहरुख़ ने मीडिया के सामने साफ़ कर दिया कि डंकी तय की गई डेट को ही रिलीज़ की जाएगी.

वैसे कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डंकी फिल्म का टीज़र टाइगर 3 के साथ दिखाया जायेगा. खैर, देखते हैं कि इस महामुकाबले में किसका फायदा होगा और किसका कितना नुकसान? वैसे सालार और डंकी में से आप कौन सी फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं? आप चाहें तो अपनी राय दे सकते हैं.

6. Singham Again vs Pushpa 2

2023 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े क्लेश होने के बाद 2024 की भी तैयारी हो चुकी है. डेट है 15 अगस्त 2024 और फ़िल्में हैं सिंघम अगेन और पुष्पा 2. सिंघम अगेन और पुष्पा 2 दोनों की शूटिंग चल रही है और दोनों ही मेकर्स अपनी-अपनी फल्मों की रिलीज़ डेट लॉक कर चुके हैं.

वैसे अगर इन दोनों ही फिल्मों की बात करें तो दोनों ही फिल्मों की फैन फॉलोइंग पूरे भारत में जबरदस्त है. ये दोनों ही फ़िल्में अपनी पिछली फिल्मों के सीक्वल हैं. सिंघम सीरीज भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही है और साथ ही पुष्पा को भी ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.

सिंघम अगेन का डायरेक्शन कर रहे हैं Rohit Shetty और फिल्म में Ajay Devgn लीड रोल में नजर आएंगे. ये सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी जिसमे ताबड़तोड़ एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं फिल्म में अक्षय कुमार को वीर सूर्यवंशी और रणवीर सिंह को इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव के किरदार में भी देखा जायेगा.

Upcoming Biggest Box Office Clashes singham again vs pushpa 2
Image Source: koimoi

वहीँ दूसरी ओर पुष्पा 2 का डायरेक्शन Sukumar कर रहे हैं और फिल्म में Allu Arjun मेन रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल होगी. क्योंकि इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.

आप सभी ने पुष्पा फिल्म देखी है तो आपको बता होगा कि ये फिल तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नाडा में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी और सभी जगह फिल्म सक्सेसफुल रही. इसी के चलते इसके सेकंड पार्ट पुष्पा 2 को भी हिंदी के साथ-साथ बाकि सभी भाषाओँ में रिलीज़ किया जायेगा.

वैसे पिछले काफी समय से ये ख़बरें आ रही थीं कि पुष्पा और सिंघम के मेकर्स के बीच फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे पीछे करने के मामले में बातचीत चल रही है लेकिन ये बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुँच पाई है. क्योंकि दोनों प्रोडक्शन हाउस में से कोई भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदलने को तैयार नहीं है. वैसे, सिंघम अगेन और पुष्पा 2 एक ही साथ रिलीज़ होती हैं तो आप किसे सपोर्ट करेंगे? कमेंट कर के जरूर बताएं.

Special Request:

दोस्तों, Upcoming Biggest Box Office Clashes की लिस्ट में आपके हिसाब से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है? आप लोग अपनी राय जरूर दें, आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment