Sam Bahadur OTT Release Date: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी सैम बहादुर

थियेटरों में तो ज्यादा नहीं चल पाई, क्या OTT पर कमाल करेगी सैम बहादुर?

Sam Bahadur OTT Release Date: विकी कोशल की मच अवेटेड फिल्म Sam Bahadur दिसम्बर महीने में ही रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ रिलीज़ की गई. हालांकि दोनों फिल्मों का कंटेंट अलग-अलग था लेकिन फिर भी एनिमल को लोगों ने ज्यादा पसंद किया. इसी वजह से सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई. लेकिन विक्की कौशल की परफॉरमेंस ने सभी का दिल जीत लिया था.

देखा जाए तो एनिमल के जबरदस्त क्रेज के बावजूद सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही. हालांकि उम्मीदों के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो नहीं कर पाई लेकिन इतना जरूर है कि विकी कौशल को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना तय है.

Animal Advance Booking Report animal vs sam bahadur

Read Also : Animal OTT Release Date: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी एनिमल

वैसे सैम बहादुर की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 115 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था जबकि फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म को करीब 55 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था.

Sam Bahadur OTT Release Date

थियेटरों में तो इस फिल्म ने एवरेज रिस्पोंस दिया लेकिन अब इस फिल्म की OTT रिलीज़ की घोषणा हो चुकी है. बताया जा रहा है कि सैम बहादुर Zee5 पर स्ट्रीम की जाएगी. जिन लोगों ने ये फिल्म थियेटरों में नहीं देखी है वो इस फिल्म को 26 जनवरी 2024 से जी5 पर देख सकते हैं. अब देखना होगा कि सैम बहादुर OTT पर कितना धमाल मचाती है?

Read Also : Tiger 3 OTT Release Date: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


खैर, सैम बहादुर फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में विकी कौशल लीड रोल में नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में Fatima Sana Shaikh और Sanya Malhotra भी थीं. इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन Meghna Gulzar ने किया था जो इससे पहले बॉलीवुड में कई बेहतरीन फ़िल्में बना चुकी हैं.

Special Request:

दोस्तों, Sam Bahadur OTT Release Date आने के बाद आप कितनी एक्साइटेड हैं कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment