Thangalaan Movie Teaser Review in Hindi: दोस्तों, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विक्रम की फिल्म तंगलान का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर देख कर हर किसी के होश उड़ सकते हैं. वैसे विक्रम हमेशा से अपनी अलग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ चियां विक्रम अपनी फिल्म तंगलान के साथ करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वो अपने करियर के शायद सबसे चलेंजिंग रोल में नजर रहे हैं.
कैसा है फिल्म का टीज़र (Thangalaan Movie Teaser Review in Hindi)
टीज़र की बात करें तो तंगलान के टीजर का शुरुआत होती है एक आदिवासी समुदाय की झलक के साथ. इसके बाद टीजर के अंदर विक्रम का लुक देखने को मिलता है. इस बार भी विक्रम ने अपने लुक के लिए काफी मेहनत की है और टीज़र में इन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. तंगलान के डेढ़ मिनट के टीजर में सिर्फ एक्शन और एक्शन ही देखने को मिल रहा है. कोई डायलॉग न होने के बावजूद तंगलान का टीजर होश उड़ा देने वाला है. टीजर में दिखाए शानदार एक्शन सभी को खूब पसंद आने वाले हैं.
टीज़र में एक जगह विक्रम को दोनों हाथों से कोबरा के दो टुकड़े करते दिखाया गया है जिसे देखकर मैं अभी तक शॉक में हूँ. इन सब के अलावा एक और बात है कि फिल्म में खून खराबा भी काफी दिखाया गया है. इसलिए टीज़र देखकर लग रहा है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट फिल्म सकता है. लेकिन विक्रम की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फिल्म के यूनिक कांसेप्ट के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है.
Read Also: Top 10 Tamil Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies
You can watch video also about Thangalaan Movie Teaser Review in Hindi
Thangalaan Movie Budget
वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. इसलिए फिल्म को सक्सेसफुल होने के लिए 250 करोड़ रूपये से ऊपर का कलेक्शन करना होगा. वैसे विक्रम के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि साउथ के साथ-साथ इनकी फैन फॉलोइंग हिदी बेल्ट में भी काफी अच्छी है.
वैसे भी तंगलान एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, कन्नाडा, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज़ की जाएगी. फिल्म अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन किया है पी ए. रंजीत ने जो इससे पहले रजनीकांत सर के साथ फिल्म कबाली और काला के अलावा और भी कई फ़िल्में बना चुके हैं.
फाइनली मैं में यही कहूँगा कि बॉलीवुड का क्या होगा? क्योंकि एक तरफ तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री है जो हमेशा ही अपने यूनिक कांटेक्ट की वजह से चर्चा में रहती है वहीँ दूसरी तरफ बॉलीवुड वाले हैं जो अभी तक रीमेक फिल्मों पर गुजरा कर रहे हैं. वैसे ऑडियंस भी अब जागरूक हो गई है इसलिए बॉलीवुड वाले भी कंटेंट पर ध्यान देने लग गये हैं.
ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के साथ होगी कड़ी टक्कर
इसके अलावा विक्रम स्टारिंग तंगलान के साथ सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म फाइटर भी रिलीज़ होगी जिसकी रिलीज़ डेट पहले से ही फिक्स है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं. अब ऋतिक रोशन भी एक बड़े सुपरस्टार हैं और दूसरी ओर विक्रम अपने कंटेंट की वजह से फेमस हैं. देखना होगा की ऑडियंस इन दोनों में किसे चूज करती है?
वैसे इन दोनों अलावा भविष्य में ऐसी कई फ़िल्में रिलीज़ होंगी जो बॉक्स ऑफिस पर टकराने को मिलेंगे और इनके बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो जरूर देखें.
Special Request:
वैसे Thangalaan vs Fighter में आप किसके साथ हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करें, धन्यवाद.
Wow, incredible blog structure! How long have you ever been blogging for?
you make running a blog glance easy. The whole glance of
your site is great, as well as the content! You can see similar here
dobry sklep