Tiger 3 पर डायरेक्टर Maneesh Sharma का बड़ा खुलासा
Tiger 3: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Salman Khan की मच अवेटेड फिल्म Tiger 3 का टीज़र और ट्रेलर दोनों ही रिलीज़ हो चुके हैं और दोनों को ही ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही सलमान के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इस साल रिलीज़ Shah Rukh Khan की फ़िल्में Pathaan और Jawan तथा Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है.
फिल्म के डायरेक्टर Maneesh Sharma का बड़ा खुलासा
हाल ही में Tiger 3 के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म के टीज़र और ट्रेलर में कई सारे बहतरीन और रोमांचक सीन्स नहीं दिखाए हैं. क्योंकि इसे उन्होंने फिल्म के लिए बचा कर रखा है. मनीष का कहना है कि जो कुछ भी फिल्म में है उसकी सिर्फ 1 प्रतिशत की ही इसके टीज़र और ट्रेलर में दिखाई गई है.
मनीष शर्मा ने बताया, “हमने Tiger 3 का टीजर और ट्रेलर सिर्फ यह दिखाने के लिए बनाया था कि टाइगर की कहानी कैसे आगे बढ़ती है. लेकिन सभी ने अभी हमारे पास मौजूद कंटेंट का महज 1% भी नहीं देखा है. हमने बेहतरीन को बड़े पर्दे के लिए बचा कर रखा हुआ है.”
View this post on Instagram
इतना ही नहीं मनीष ने भी ये भी बताया है कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस बड़े पैमाने पर शूट किये गए हैं और फिल्म का लगभग 50 से 60 प्रतिशत हिस्सा एक्शन सीक्वेंस देखने में ही निकल जायेगा. हालांकि फिल्म में रोमांस और कॉमेडी भी मिलेगी लेकिन फिल्म में ज्यादा से ज्यादा एक्शन सीक्वेंस रखे गए हैं.
मनीष ने फिल्म के बारे में आगे बताया, “Tiger 3 एक बड़ी स्क्रीन का गेम है और हम चाहते हैं कि लोग इसमें आएं और पूरी तरह से हैरान रह जाएं. हम चाहते हैं कि इस साल जब Tiger 3 थियेटरों में धूम मचाए तो उनके पास ‘दिवाली धमाका’ हो. अगर हम ऐसा कर पाएंगे तो इससे Tiger 3 की पूरी टीम को सबसे ज्यादा खुशी मिलेगी.”
वैसे Tiger 3 टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इससे पहले इस सीरीज की दो फ़िल्में एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है रिलीज़ हुई थी जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. अब यशराज बैनर के अंडर बनी इस फिल्म से भी सभी को काफी उम्मीदें हैं. वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में शाहरुख़ खान को भी पठान के तौर पर कैमियो करते देखा जायेगा, जिस तरह सलमान को भी शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में टाइगर के तौर पर दिखाया गया था.
टाइगर 3 इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जा रही है. लेकिन इसके साथ एक और बड़ी फिल्म रिलीज़ होगी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है. दरअसल इसी टाइम पर हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Marvels भी रिलीज़ की जाएगी जिसकी रिलीज़ डेट पहले से ही फिक्स कर दी गई है. वैसे टाइगर 3 हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ Tamil और Telugu भाषा में भी रिलीज़ की जाएगी.
अब देखना है कि इन दोनों फिल्मों में से ऑडियंस किस फिल्म को विनर बनाती है? वैसे सिर्फ Tiger 3 vs The Marvels ही नहीं भविष्य में ऐसी कई बड़ी फ़िल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराने वाली हैं. इन पर हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो जरूर देखें.
Special Request
वैसे Tiger 3 को लेकर आपकी क्या राय है? क्या ये फिल्म इस साल हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी या नहीं? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें, धन्यवाद.