थियेटरों में आई खूब पसंद, क्या OTT पर कमाल करेगी 12th Fail?
12th Fail OTT Release Date: इस साल कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी रहीं. इनके अलावा कुछ फ़िल्में ऐसी भी थीं जिनमे कोई बड़ी स्टार कास्ट नहीं था और ना फिल्म का बजट उतना हाई था लेकिन फिर भी वो फ़िल्में ऑडियंस के दिलों को छू गईं और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इन्ही में से एक फिल्म थी 12th Fail.
12th Fail की बात करें तो शुरुआत में ये फिल्म उतना अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं कर पाई थी लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही इस फिल्म के बारे में लोगों को पता चला तो लोगों ने थियेटरों का रुख शरू कर दिया. फिल्म धीरे-धीरे काफी पॉपुलर हो गई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. महज 20 करोड़ रूपये के बजट में बने इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रूपये से भी ऊपर का कारोबार कर लिया था.
View this post on Instagram
इस फिल्म का डायरेक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था. साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस भी इन्होने खुद ही किया था. ये फिल्म अनुराग पाठक के की नॉन-फिक्शन बुक 12th Fail पर ही आधारित थी. फिल्म में लीड रोल में विक्रांत मैसी नजर आये थे जिन्होंने रियल लाइफ स्ट्रगलर Manoj Kumar Sharma का किरदार निभाया था जो बेहद ही गरीबी से उठकर आईपीएस ऑफिसर बनता है. इस सफर में उसे कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है यही सब फिल्म में दिखाया गया था.
Read Also : Tiger 3 OTT Release Date: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3
12th Fail OTT Release Date
थियेटरों में तो ये फिल्म काफी अच्छी रही और कामयाब भी. अब मौका है उन लोगों के पास जिन्होंने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है. अगर आप लोग ये फिल्म थियेटरों में नहीं देख पाए हैं तो अब आपके पास मौका है क्योंकि इस फिल्म की OTT रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट हो गई है. जी हाँ, 12th Fail इसी महीने की 29 तारीक से Disney+Hotstar पर देख सकते हैं. अब देखना होगा कि 12th Fail OTT पर कितना धमाल मचाती है?
Special Request:
दोस्तों, 12th Fail OTT Release Date आने के बाद आप कितनी एक्साइटेड हैं कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.