Veer Zaara vs Aitraaz vs Naach: 2004 में हुए इस महा-क्लैश का कौन रहा विनर? देखिये

Veer Zaara vs Aitraaz vs Naach Complete Box Office Report

Veer Zaara vs Aitraaz vs Naach: साल 2004 में आज ही के दिन यानी कि 12 नवंबर 2004 को तीन फिल्में रिलीज हुई थीं. ये फिल्में थी वीर-जारा ऐतराज़ और नाच. यह तीनों ही फिल्में अलग-अलग शैली की थी और तीनों में ही अच्छी स्टार कास्ट नजर आई थी लेकिन क्या बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्में सफल हुई या फिर असफल? चलिए इन तीनों फिल्मों के बारे में डिटेल में बात करते हैं और देखते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी?

Veer Zaara (2004) Complete Box Office Report

सबसे पहले बात करेंगे फिल्म वीर-जारा के बारे में. वीर-जारा फिल्म का डायरेक्शन यश चोपड़ा साहब ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और मनोज बाजपेई जैसे कई बड़े सितारे नजर आए थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को बड़ी कामयाबी मिली.

Top 10 Bollywood Movies Changed Their Titles before Release veer-zaara

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो फिर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 42 करोड रुपए का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म का बजट था कुल 23 करोड रुपए. इसके अलावा इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर में करीब 97 करोड रुपए का ग्रॉस बिजनेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को सुपरहिट डिक्लेयर किया गया था. इसके अलावा फिल्म को उसे साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.

Veer Zaara Movie Interesting Facts In Hindi: Shah Rukh Khan की फिल्म वीर जारा से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें

Aitraaz (2004) Complete Box Office Report

12 नवंबर 2004 को शाहरुख खान की फिल्म वीर-जारा के साथ ऐतराज़ भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर मेन रोल में नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन अब्बास और मस्तान ने मिलकर किया था. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था लेकिन वीर-जारा की वजह से यह फिल्म ऑडियंस को जुटाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो फिल्म को लगभग 11 करोड रुपए के बजट के साथ बनाया गया था और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 15 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म ने दुनिया भर में 26 करोड रुपए का ग्रॉस बिजनेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को एवरेज डिक्लेयर किया गया था.

Amaran Box Office: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच सुपरहिट हुई अमरण, आंकड़ा पहुंचा 200 करोड़

Naach (2004) Complete Box Office Report

अगली फिल्म है नाच. इस फिल्म का डायरेक्शन रामगोपाल वर्मा ने किया था और इस फिल्म को प्रोड्यूस भी राम गोपाल वर्मा ने ही किया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन, अंतरा माली और रितेश देशमुख मेन किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ही की तरफ से कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला.

फिल्म कि बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म को 8 करोड़ 50 लख रुपए के बजट के साथ बनाया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सिर्फ 3 करोड रुपए कमाने में ही कामयाब हो पाई. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्ड वाइड बिजनेस 4 करोड़ 78 लख रुपए हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से डिजास्टर साबित हुई.

निष्कर्ष – Conlucion

तो जैसा की आप सभी ने देखा है की साल 2004 में आज के दिन हुए इस क्लैश में विजेता रहे शाहरुख खान. जबकि अक्षय और अभिषेक बच्चन फेल हो गए.

Special Request

दोस्तों, वैसे वीर-जारा, ऐतराज़ और नाच में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment