Rathnam Movie Review in Hindi: लड़की के लिए बॉडीगार्ड बने विशाल, इस बार दिखेगा एक्शन का डबल डोज

फुल टू एंटरटेनमेंट तो नहीं लेकिन एक बार जरूर देखी जा सकती है Vishal की फिल्म Rathnam

Rathnam Movie Review in Hindi: आज सिनेमाघरों में दो बड़ी एक्शन फिल्में रिलीज़ हुई हैं जिनमे से एक आयुष शर्मा (Aayush Sharma) स्टारिंग बॉलीवुड फिल्म है रुसलान (Ruslaan) तो वहीँ दूसरी ओर तमिल सुपरस्टार विशाल (Vishal) की फिल्म रत्नम (Rathnam) है. दोनों ही एक्शन शैली की फिल्में हैं और दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर भी खतरनाक थे जिन्हें ऑडियंस ने खूब पसंद किया. खैर, इस पोस्ट में हम विशाल स्टारिंग रत्नम के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि आखिर कैसी है फिल्म रत्नम?

Rathnam Movie Storyline in Hindi

रत्नम फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में थोड़ी रौशनी डालें तो रत्नम एक ऐसे शख्स की कहानी है जोकि स्थानीय विधायक पन्नेर सेल्वम का गुलाम है जो विधायक के सारे काले कारनामों का राज़दार है. इसी दौरान एक लड़की इंटरव्यू के लिए वेल्लोर आती है और यहीं पर उस पर जानलेवा हमला किया जाता है. लेकिन रत्नम उसे बचा लेता है. इसके बाद पता चलता है कि लड़की पर से संकट अभी टला नहीं है बल्कि खतरा अभी भी बरक़रार है.

लड़की के बारे पता चलने के बाद रत्नम उसकी रक्षा का फैसला करता है और साए की तरह उसके साथ रहता है. कहने का मतलब है एक तरह से उसका बॉडीगार्ड बन जाता है. अब ये लोग कौन है जो उस लड़की को जान से मारना चाहते हैं? आखिर उस लड़की का क्या रहस्य है? क्या रत्नम अंत तक उस लड़की को बचा पाता है या नहीं? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Aayush Sharma Ruslaan Movie Review in Hindi: काश एक्शन के साथ एक्टिंग पर भी ध्यान दिया होता!

Rathnam Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

करीब ढाई घंटे की इस फिल्म में विशाल ने रत्नम का टाइटल किरदार निभाया है और अपने हर सीन में वो परफेक्ट नजर आये हैं. वैसे भी साउथ सिनेमा की खासियत है कि फिल्मों में एक्शन हाई लेवल और असंभव सीक्वेंस होते हैं जिनके बारे में कल्पना करना भी मुश्किल है. इस फिल्म में भी कुछ ऐसे ही एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं जिन्हें देखकर पब्लिक हैरान होने वाली है. विशाल के अलावा फिल्म में योगी बाबु भी अहम भूमिका में हैं जिन्हें तमिल सिनेमा का जॉनी लीवर भी माना जाता है. फिल्म में कई जगह कॉमेडी भी है ताकि ऑडियंस बोर ना हो.

इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन किया है Hari ने जो इससे पहले Vishal के साथ फिल्म Thaamirabharani और Poojai भी बना चुके हैं. इस बार एक और नए एक्शन पैक फिल्म के लिए दोनों की जोड़ी तैयार है. देखना होगा कि ये फिल्म ऑडियंस को कितना एंटरटेन कर पाती है.

Top 10 South Indian Stars Who Rejected Bollywood Movies | साउथ इंडियन सितारे जिन्होंने हिंदी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया

वैसे भी इस तरह की फिल्में सिर्फ और सिर्फ एक्शन के लिए जानी जाती हैं फिर चाहें फिल्म की स्टोरी में दम हो या नहीं इन्हें पब्लिक देखती ही है. विशाल की फिल्म रत्नम में भी कुछ ऐसा ही है. एक्शन टॉप लेवल के कहे जा सकते हैं लेकिन फिल्म की कहानी पर और भी काम किया जा सकता था. वैसे भी जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज बना हुआ था. अब ये फिल्म रिलीज़ हो गई है तो पब्लिक के रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं.

विशाल की फैन फॉलोइंग तमिल ऑडियंस के बीच तो अच्छी है ही साथ में ये फिल्म तेलुगु भाषा में भी डब की गई और एक ही साथ रिलीज़ भी की गई है. बल्कि इस हफ्ते तेलुगु में कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. इसलिए वहां पर रत्नम को बड़ा फायदा मिल सकता है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से रत्नम को मिलते हैं 3/5 स्टार. फिल्म फुल टू एंटरटेनमेंट तो नहीं है लेकिन वन टाइम वाच जरूर है. विशाल के फैन हैं तो आपको ये फिल्म जरूर पसंद आयेगी.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने Vishal की फिल्म Rathnam देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment