जब Sandeep Reddy Vanga को इस फिल्म के लिए बेचनी पड़ी थी पुश्तैनी जमीन

Sandeep Reddy Vanga: सभी जानते हैं कि इसी महीने रिलीज़ हुई फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है जबकि ये फिल्म अभी भी थियेटरों में टिकी हुई है और नई फिल्मों को पछाड़ रही है. हालाँकि ये फिल्म विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर के साथ रिलीज़ हुई थी लेकिन सैम बहादुर को ऑडियंस नहीं मिल पाई जबकि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो चुकी है.

Sandeep Reddy Vanga sold 36 acres of ancestral farmland for his film

हाल ही में एनिमल की जबरदस्त सक्सेस के बाद फिल्म के एक्टर सिद्धांत कार्णिक ने खुलासा किया है कि संदीप रेड्डी वांगा के पास एक टाइम ऐसा भी आया था जब उन्हें अपनी फिल्म के लिए प्रोड्यूसर नहीं मिल रहे थे इसी के चलते उन्हें अपनी पुश्तैनी जमीन बेचनी पड़ी. दरअसल संदीप रेड्डी वांगा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अर्जुन रेड्डी से की थी.

सिद्धांत ने इस बारे में आगे बताया कि संदीप अपनी लाइफ में काफी बुरे दिन भी देखे हैं और अर्जुन रेड्डी के टाइम पर फाइनेंसर पैसा लगाने से पीछे हट गए जिसके चलते संदीप के पास कोई और रास्ता नहीं बचा. इसी के बाद जब उन्हें पैसों की कमी हुई थी तब उन्होंने अपनी 36 एकड़ पुश्तैनी जमीन तक बेचनी पड़ गई थी.

arjun reddy movie facts in hindi climax scene
Image Source: imdb

सभी जानते हैं कि फिल्म जबरदस्त हिट हुई जबकि बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक बनाया गया जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. अब जब एनिमल रिलीज़ हुई है तो इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर लिए हैं.

Read Also : Hrithik Roshan and Siddharth Anand Movies Together: फाइटर से पहले इन फिल्मों में नजर आई ऋतिक और सिद्धार्थ की जोड़ी

वैसे देखा जाए तो संदीप रेड्डी वांगा ने सिर्फ 3 फिल्मों से ही बड़े डायरेक्टर का टैग हासिल कर लिया है और इस मुकाम तक पहुँचने के लिए लोगों की जिंदगी निकल जाती है. और हो भी क्यों नहीं अपने करियर 3 फ़िल्में बनाई और तीनों बड़ी सफल रही.

Sandeep Reddy Vanga Upcoming Projects

एनिमल तो कुछ भी नहीं संदीप रेड्डी वांगा के पास अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनसे वो इंडस्ट्री में और भी ऊंचाइयां छू सकते हैं. इनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे से एक फिल्म प्रभास के साथ है जिसका टाइटल Spirit रखा गया है. फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी और इसकी शूटिंग अगले साल से शुरू की जाएगी.

Animal Advance Booking Report ranbir kapoor

इसके अलावा एक Animal Park है जोकि एनिमल का सीक्वल होगी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट एनिमल के पोस्ट क्रेडिट सीन में भी कर दी गई थी. इस फिल्म की शूटिंग भी 2024 में शुरू हो सकती है. इन सब के अलावा तीसरी फिल्म Allu Arjun के साथ होगी. इस फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग भी अगले साल शुरू की जा सकती है.

Special Request

दोस्तों, Sandeep Reddy Vanga की फ़िल्में Arjun Reddy, Kabir Singh और Animal में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment