Maaveeran Movie Review in Hindi: सुपर हीरो वाली फिल्म में डायरेक्टर लाये नया ट्विस्ट, एंटरटेनिंग है Sivakarthikeyan की फिल्म मावीरन
Maaveeran Movie Review in Hindi: पिछले कई सालों से इंडिया में साउथ इंडियन फिल्मों को जलवा बरकार बना हुआ है. कई बार तो कई साउथ इंडियन फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटाई है. वैसे इस साल भी कई साउथ इंडियन फिल्में रिलीज़ हुई साउथ ऑडियंस के साथ-साथ नार्थ इंडिया में भी खूब प्यार मिला. इन फिल्मों में Vaathi, Dasara और Ravanasura जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
वैसे सिवाकार्तिकेयन की मच अवेटेड तमिल फिल्म मावीरन 14 जुलाई को रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में क्या-क्या खास है?
Maaveeran Movie Review in Hindi
Maaveeran Movie Star Cast & Direction
मावीरन फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सिवाकार्तिकेयन लीड रोल में हैं जबकि इनके अलावा फिल्म में Aditi Shankar, Saritha, Mysskin, Sunil और Yogi Babu जैसे कई बड़े सितारे नजर आये हैं. इन सब के अलावा फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म का निर्देशन किया है Madonne Ashwin ने जो 2021 में इससे पहले योगी बाबु के साथ फिल्म Mandela भी बना चुके हैं और Maaveeran इनकी दूसरी फिल्म है.
अगर आपने Maaveeran फिल्म का ट्रेलर अभी तक नहीं देखा है तो यहाँ देख सकते हैं:
तेलुगु भाषा में भी हुई है रिलीज़
वैसे तो मावीरन एक तमिल फिल्म है लेकिन इसे तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु भाषा में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया है. तेलुगु में इसे Mahaveerudu टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया है. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बात दें कि महावीरुडू के अलावा आज ही तेलुगु फिल्म Baby भी रिलीज़ हुई है जिसमे तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के भाई Anand Devarakonda लीड रोल में नजर आये हैं.
Maaveeran Movie Storyline
फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो फिल्म में शिवकार्तिकेयन ने सत्या का रोल प्ले किया है जोकि एक कार्टूनिस्ट है न्यूज़पेपर कंपनी में काम करता है. इतना ही नहीं उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है और वो अपने परिवार के साथ एक झुग्गी में रहता है. इसी दौरान सरकार झुग्गी में रहने वाले सभी लोगों के लिए अपार्टमेंट देती है लेकिन उनकी हालत बहुत ख़राब होती है.
वास्तव में सत्या एक डरपोक इंसान है जिसमे साहस की कमी है. इसी के चलते एक मुद्दे में वो अपनी नौकरी गंवा देता है. इन सब के चलते वो आत्महत्या करने की कोशिश करता है लेकिन बच जाता है. इसी दौरान उसके साथ एक अजीबो गरीब वाकया होता है.
View this post on Instagram
दरअसल उसे अपने अंदर से एक आवाज सुनाई देती है जो उसे फ्यूचर बतलाती है. कैसे वो फिल्म के विलेन से टकराता है और कैसे अपनी और झुग्गी वालों की समस्याओं को सुलझाता है? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
स्टार कास्ट की परफोर्मेंस
हमेशा की तरह सिवाकार्तिकेयन ने इस बार बेहतर काम किया है. अपने सुपर हीरो वाले किरदार में फिट नजर हैं. इनके अलावा बाकी स्टार कास्ट ने दमदार काम किया है.
क्यों देखें?
अगर आप सुपर हीरो वाली फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आ सकती है. इसके अलावा ओवरऑल ये एक साउथ इंडियन टाइप फिल्म है तो इसमें फाइट, रोमांस और इमोशन में भी बिलकुल वैसे ही दिखाई देंगे. लेकिन डायरेक्टर ने इसे सुपर हीरो वाला टच देकर कुछ नया करने की कोशिश जरूर की है. इसलिए फिलहाल आपके पास देखने के लिए कुछ बेहतर नहीं है तो ये फिल्म आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
Filmi FryDay की तरफ से Maaveeran को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Maaveeran देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Very beautiful movie, the originality of all poor people whom home is being demolished In the name of shifting