Animal Movie Review in Hindi: फाइनली रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म Animal आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. कुछ टाइम पहले ही हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसे सभी जगह से खूब तारीफें मिल रही हैं. आज सिर्फ एनिमल ही नहीं बल्कि Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur भी रिलीज़ हुई है और दोनों फिल्मों के बीच ये इस साल का बड़ा क्लैश होने वाला है.
Animal Movie Storyline in Hindi
वैसे तो फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में ज्यादा बताने के लिए कुछ खास नहीं है. क्योंकि मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर में काफी कुछ बता दिया है. एक अमीर परिवार है जिसका लड़का अपने पापा का प्यार पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. लेकिन उसके पापा हैं जो उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. इसी दौरान वो लड़का अपने पापा का प्यार पाने के लिए खुद को कई बार बदलने की कोशिश करता है लेकिन इन सब में वो क्या से क्या बन जाता है इस बात का उसे एहसास तक नहीं है.
जैसा कि फिल्म का नाम है एनिमल तो जाहिर सी बात है कि उस लड़के कि लाइफ में कई ऐसी सिचुएशन आती हैं कि उसे कुछ ऐसा काम करने पड़ते हैं जिससे कि वो एक अलग ही दिशा में चल पड़ता है. लेकिन इस परिवार का एक दुश्मन भी है. अब इन सब में उस लड़के को अपने पिता का प्यार भी पाना है और उस दुश्मन को ख़त्म भी करना है. अब वो ये सब कैसे करता है, यही सब फिल्म में दिखाया गया है.
Animal Movie Review in Hindi
जैसा कि काफी टाइम पहले फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने वादा किया था कि असली वोइलेंस क्या होता है, इसे वो अपनी फिल्म में दिखायेंगे, वांगा ने ये वादा पूरा किया है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में ही ऑडियंस पूरी तरह पागल हो गई है और थियेटरों से सीटियाँ और तालियों कि आवाजें आ रही हैं. बता दें, फिल्म का फर्स्ट हाफ लगभग पौने दो घंटे है. लेकिन फिल्म देखते हुए कहीं पर ऐसा नहीं लगा कि सीट छोड़कर बहार निकला जाये. फर्स्ट हाफ ही इतना एंटरटेनिंग है कि सेकंड हाफ के लिए इंतजार करना मुश्किल है.
फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि इस फिल्म के करैक्टर रणविजय सिंह के लिए सिर्फ और सिर्फ रणबीर कपूर ही बेस्ट हैं और संदीप रेड्डी वांगा ने ये रोल इन्ही के लिए लिखा है. क्योंकि हर सीन और शेप में रणबीर एकदम परफेक्ट लगे हैं. इनके अलावा जब फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री होती है तो रणबीर थोड़े कमजोर पड़ते दिखाई दिए हैं. लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की कहानी ट्रैक पर आती है और फिर होता है असली घमासान.
फिल्म के फर्स्ट हाल्फ में ही फिल्म की काफी सारी कहानी रिवील कर दी गई है. जबकि इंटरवल तक रणबीर कपूर के करैक्टर का नाम तक नहीं बताया गया है. हालांकि फर्स्ट हाफ को देखते हुए सेकंड हाफ थोडा स्लो जरूर है लेकिन बोरिंग नहीं है. फिल्म को आपको अंत तक बैठने के लिए मजबूर कर देगी. इसलिए आप एंडिंग देखे बिना थियेटर से बाहर नहीं निकल पाएंगे.
Read Also : Hrithik Roshan और NTR Junior की फिल्म वॉर 2 की रिलीज़ डेट फिक्स, जानिए बॉक्स ऑफिस पर कब करेगी धमाका
Bobby Deol Role in Animal
जैसा कि ट्रेलर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है था बोबी देओल का रोल फिल में बिलकुल वैसा ही है. बॉबी देओल ने फिल्म में एक ऐसा करैक्टर निभाया है जो बोल नहीं सकता. लेकिन इतना जरूर है कि बॉबी देओल कई सीन्स में रणबीर कपूर पर हावी नजर आये हैं. इसी वजह से लोगों को सेकंड हाफ थोड़ा स्लो लग सकता है. क्योंकि फर्स्ट हाफ इतना तेजी से निकलता है कि पता ही नहीं चलता.
Animal 2 Hint
फिल्म के अंत में डायरेक्टर ने इसके सीक्वल का भी हिंट दिया है. जब ये फिल्म देखेंगे तो आपको पता चल जायेगा. इतना ही नहीं इसके सीक्वल का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है. इसका नाम होगा ‘एनिमल पार्क’ (Animal Park). इतना ही नहीं अगले पार्ट में रनबीर किससे टक्कर लेंगे इसके बारे में भी आपको पता चल जायेगा.
Animal Box Office Day 1 Prediction
फिल्म की एडवांस बुकिंग और ऑडियंस के बीच इसका क्रेज देखते हुए साफ़ कहा जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बंपर ओपनिंग कर सकती है. ट्रेड जानकारों के मुताबिक फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53-58 करोड़ रूपये की शानदार ओपनिंग कर सकती है.
Ranbir Kapoor’s Highest Grossing Movie
अगर ऐसा होता है तो ये रणबीर के करियर कि सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी. इससे पहले रणबीर के करियर कि सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म थी Sanju जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. बल्कि संजू रणबीर के करियर की भी सबसे ज्यादा कमी करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 342 करोड़ रूपये की कमाई कि थी.
वैसे अगर एनिमल को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिलता है तो निश्चित तौर पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है और संजू का भी रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है.
Read Also : एनिमल से क्लैश पर विक्की कौशल ने कही ऐसी बात कि आप भी करेंगे सलाम
Animal Movie Budget
अगर एनिमल फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रूपये है. इसलिए अगर फिल्म को ब्लॉकबस्टर होना है तो इसे पूरे भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. वैसे अगर फिल्म उम्मीदों के मुताबिक रहती है तो ये आंकड़ा पार करना फिल्म के लिए कोई बड़ी बात नहीं है.
Animal Movie Star Cast
खैर, एनिमल फिल्म कि स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं. साथ में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी हैं. अनिल कपूर ने फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाया है. साथ ही बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में हैं. इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि वो फिल्म में गूंगे हैं.
Animal Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से एनिमल को मिलते हैं 4/5 स्टार. अगर आप एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं और फिल्मों में मार-धाड़ और खून खराबा आपको ज्यादा पसंद है तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपके लिए ही बनाई गई है. इसके अलावा फिल्म काफी इमोशनल भी है. हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि ये फिल्म आपको कहीं पर भी बोर नहीं होने देगी.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Animal Film देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.