Article 370 Movie Review in Hindi: कहानी कमजोर पर Yami Gautam की शानदार एक्टिंग ने संभाला

यमी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 देखने से पहले पढ़ें पूरा रिव्यू

Article 370 Movie Review in Hindi: दोस्तों, आज सिनेमाघरों में दो फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं. इनमे से एक फिल्म है Crakk जिसमे Vidyut Jamwal और Arjun Rampal नजर आये हैं जबकि दूसरी फिल्म है आर्टिकल 370 जिसमे Yami Gautam को देखा गया है. जहाँ क्रैक एक एक्शन स्पोर्ट्स-शैली की फिल्म है वहीँ आर्टिकल 370 में देशभक्ति की भावना देखनो को मिलेगी. आइये जानते हैं आखिरी कैसी है फिल्म आर्टिकल 370?

आर्टिकल 370 फिल्म की कहानी – Article 370 Movie Storyline in Hindi

आर्टिकल 370 के बारे में लगभग सभी जानते होंगे लेकिन इसके हटाने के पीछे की असली वजह क्या थी और ये भारत सरकार ने कैसे हटाया और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे, यही सब फिल्म में दिखाया गया है. सभी जानते हैं कि उस दौरान कश्मीर में हालात काफी ख़राब थे और ऐसे में आर्टिकल 370 को हटाना और भी घातक हो सकता था लेकिन ये आखिर कैसे संभव हुआ, फिल्म में यही दिखाया गया है.

Crakk Movie Review in Hindi: एक्शन जबरदस्त लेकिन Vidyut की एक्टिंग ने किया निराश, थियेटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू

फिल्म में यमी गौतम ने ऑफिसर जूनी हकसर का रोल प्ले किया है. जूनी ने 2016 में आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर किया था जिसके चलते उसेस अनुशासन भंग करने का आरोप में कश्मीर से दिल्ली भेज दिया जाता है. लेकिन PM0 अधिकारी राजेश्वरी स्वामीनाथन यानि कि प्रियामणि के कहने पर जूनी को NIA एजेंट बनाकर वापिस कश्मीर भेजा दिया जाता है. ताकि वो कश्मीर में अलगाववादियों और उपद्रवियों से निपटकर वहां के हालात को नॉर्मल कर सके.

देखिये आर्टिकल 370 फिल्म का ट्रेलर

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि यमी गौतम सिर्फ ऐसे रोल के लिए ही बनी है. क्योंकि इससे पहले भी हमने इन्हें URI: The Surgical Strike में भी इन्हें देखा था लेकिन अब आर्टिकल 370 में जूनी के किरदार में यमी ने जान फूंक दी है और अपने हर सीन में बेहतर नजर आई हैं. इनके अलावा प्रियामणि भी अपने रोल में एकदम परफेक्ट हैं. इनके अलावा फिल्म में गृह मंत्री अमित शाह के रोल में किरण करमाकर नजर आये हैं जोकि काफी अच्छे रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में अरुण गोविल को देखा गया है जोकि कई जगह थोड़े कमजोर नजर आये हैं.

फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सुहास जामभले ने किया है जो कई जगह ऑडियंस को बाँधने में कामयाब जरूर रहे हैं लेकिन फिल्म की लेंथ ज्यादा होने की वजह से कई जगह इसे लम्बा खींचा गया जबकि कुछ जगह तो सभी तथ्यों को जल्दी समेटने की कोशिश की गई है. इन सब के अलावा फिल्म में गाने भी नहीं है. एक गाना है जो बैकग्राउंड में चलता है वो भी कुछ खास नहीं है.

Is Bade Miyan Chote Miyan Remake of Outside the Wire? फिल्म का पोस्टर हुआ वायरल

Article 370 Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

आर्टिकल 370 के बारे में आपने अभी तक किताबों में या फिर न्यूज़ में देखा होगा लेकिन अगर आप इसे बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं तो अपनी नॉलेज के लिए जरूर देखें. लेकिन कुछ नया देखने जा रहे हैं तो ये फिल्म आपको निराश करेगी. फिल्म में कई एलिमेंट अच्छे हैं तो कई जगह फिल्म बोर फील करवाती है. फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Article 370 को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. वैसे यमी गौतम की शानदार एक्टिंग के लिए ये फिल्म एक बार देखने लायक जरूर बनती है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Article 370 देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment