Crakk Movie Review in Hindi: एक्शन जबरदस्त लेकिन Vidyut की एक्टिंग ने किया निराश, थियेटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू

Crakk Movie Review in Hindi: Wiki, Trailer, Cast, Release Date, Budget, Story, Review & Much More

Crakk Movie Details in Hindi: बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक एक्शन पैक फिल्म क्रैक 23 फरवरी में रिलीज़ हो चुकी है. जब से इस फिल्म के टीज़र रिलीज़ हुआ है तभी से इसकी हाईप ऑडियंस के बीच काफी अच्छी बनी हुई है. इसके बाद ट्रेलर और अब फिल्म के प्रोमो देखकर साफ़ जाहिर है कि फिल्म के लीड हीरो विद्युत् जामवाल ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है.

अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल कैसा रहेगा? ये तो समय ही बताएगा लेकिन आज की इस पोस्ट में हम इस फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि स्टारकास्ट, फिल्म का बजट, इसका ट्रेलर और स्टोरीलाइन जैसी तमाम जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे.

Crakk Movie Details in Hindi

क्रैक फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा एक्शन फिल्म है जिसमे खतरनाक लेवल के एक्शन दिखाए गए हैं. वैसे भी इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं फिल्म में कितने खतरनाक स्टंट दिखाए गए हैं. इतना ही नहीं फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रोमोशन में कोई कसार नहीं छोड़ रही है. इन सब के चलते रोजाना फिल्म के मेकिंग विडियोज या फिर विद्युत जामवाल के स्टंट वाली विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

Yodha Teaser Out: ब्लॉकबस्टर होगी या होगा Fighter जैसा हाल?

Crakk Movie Storyline in Hindi

वैसे तो क्रैक फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसकी स्टोरीलाइन के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. फिर इसकी कहानी पर थोड़ी रौशनी डालें तो फिल्म में एक सिद्धू नाम का सख्स है जोकि बेहद ही गरीब है और अपने खोये हुए भाई को ढूँढने के लिए एक गेम में हिस्सा लेता है. इस गेम का नाम ‘मैदान’ है जिसे देव होस्ट करता है. ये गेम इतना खतरनाक है कि इसमें जान भी जा सकती है. इस गेम में दुनियाभर से अलग-अलग कई बड़े खिलाडी हिस्सा लेते हैं. लेकिन क्या सिद्धू गेम में विनर बनेगा और क्या वो अपने भाई को ढूंढ पायेगा? इन सब के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Watch Crakk Movie Trailer

Crakk Movie Star Cast

फिल्म में Vidyut Jammwal लीड रोल में हैं जिन्होंने फिल्म में सिद्धू का रोल प्ले किया है. इनके अलावा Nora Fatehi, Arjun Rampal और Amy Jackson भी हैं. अर्जुन रामपाल ने फिल्म में देव का रोल निभाया है जोकि फिल्म में विलेन है. आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें, कि शरूआत में इस फिल्म में Jacqueline Fernandez को लिया गया था लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से वो इस फिल्म से बाहर हो गईं. इनके अलावा इस फिल्म का डायरेक्शन किया है Aditya Datt ने और फिल्म को विद्युत् जामवाल ने खुद ही प्रोड्यूस किया है.

Is Bade Miyan Chote Miyan Remake of Outside the Wire? फिल्म का पोस्टर हुआ वायरल

Crakk Movie Budget

क्रैक फिल्म के कुल बजट की बात करें तो इसकी लागत करीब 50 करोड़ रूपये बताई जा रही है. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई कर लेती है तो निश्चित तौर पर ये Superhit हो जाएगी. इसके अलावा अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 150-200 करोड़ रूपये का कलेक्शन करती है तो ये Blockbster हो सकती है.

वैसे इस फिल्म से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. देखा जाए तो फिल्म में वो सब कुछ नजर आ रहा है जोकि आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है. एक्शन के साथ-साथ अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और स्टारकास्ट की परफॉरमेंस में दम रहा तो निश्चित तौर पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहेगी.

Crakk Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

देखिये क्रैक फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें ऐसा कुछ नहीं है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा होगा. एक लाइन में बोलें तो फिल्म की कहानी बस इतनी सी है कि हीरो अपने भाई का बदला लेने के लिए कुछ भी करता है लेकिन इन सब के बीच ताबड़तोड़ एक्शन और रोमांस भी है लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि विद्युत् जितनी मेहनत एक्शन और स्टंट में करते हैं उतनी अगर अपनी एक्टिंग में भी करें तो ये और भी बेहतर हो सकता है.

इन सब के अलावा विद्युत् ने इस फिल्म को खुद प्रोड्यूस भी किया है. इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए ज्यादा मेहनत की है लेकिन वो विरफ उनके स्टंट में ही नजर आती है. जबकि फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन भी कई जगह फीका नजर आता है. साथ ही फिल्म में कई जगह विद्युत् के डायलॉग्स उनके चेहरे के हाव भाव से मेल नहीं खाते. अब सिर्फ एक्शन के दम पर ये फिल्म कितनी आगे जाती है? यही देखना है.

कहानी, एक्टिंग, डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले और कमजोर म्यूजिक के चलते फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होना थोडा मुश्किल नजर आ रहा है. वैसे फिल्मी फ्राईडे की तरफ से क्रैक को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप सिर्फ एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं और स्टोरी से आपको कोई मलतब नहीं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं.

Special Request:

दोस्तों, विद्युत् जामवाल की फिल्म क्रैक के बारे में आपकी क्या राय है? आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment