Sukumar All Movies: Pushpa 2 से पहले ये 8 फिल्में बना चुके हैं सुकुमार, देखिये पूरी लिस्ट और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Sukumar All Movies with Box Office Collection Report

Sukumar All Movies: साउथ सिनेमा में ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं जो अपने बेहतर काम के लिए जाने जाते हैं. इनमें से एक नाम है सुकुमार का जो अपनी बेहतरीन राइटिंग के लिए जाने जाते हैं और अभी तक अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं. इन्हीं फिल्मों से एक फिल्म है पुष्पा 2 जो आज यानी की 5 दिसंबर 2024 में रिलीज हो चुकी है.

फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है. खैर चलिए यह तो रही पुष्पा 2 की बात. अब सुकुमार के डायरेक्शन में बनी सभी फिल्मों के बारे में बात कर लेते हैं.

Arya (2004)

सुकुमार ने अपने डायरेक्शन के करियर की शुरुआत 2004 में रिलीज हुई फिल्म आर्या से की थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 31 करोड रुपए का बिजनेस किया था.

Jagadam (2007)

अगली फिल्म है Jagadam. इस फिल्म में राम पोथीनेनी मेन रोल में थे. यह फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

Pushpa 2 Movie Review in Hindi: पुष्पा का रूल शुरू, अब टूटेंगे सारे रिकॉर्ड्स, इसे बिलकुल भी मिस ना करें

Arya 2 (2009)

2009 में आर्य 2 रिलीज हुई थी जिसका डायरेक्शन सुकुमार ने ही किया था और यह सुकुमार के डायरेक्शन में ही बनी साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म आर्या का सीक्वल थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन, नवदीप और काजल अग्रवाल मेन रोल में थे. यह फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही.

100% Love (2011)

अगली फिल्म है 100% Love. यह फिल्म 2011 में आई थी जिसमें नागा चैतन्य और तमन्ना भाटिया मेन रोल में थे. यह फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इस फिल्म ने दुइयाभर में 18 करोड रुपए के आसपास का ग्रॉस बिजनेस किया था.

1: Nenokkadine

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी अगली फिल्म है 1: Nenokkadine. फिल्म में महेश बाबू मेन रोल में थे और इनके अलावा फिल्म में कृति सेनन भी नजर आई थी. फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी यूनिक था लेकिन ऑडियंस को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप रही थी. वैसे फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 29 करोड रुपए का बिजनेस किया था.

Pushpa Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म पुष्पा से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

Nannaku Prematho (2016)

अगली फिल्म है Nannaku Prematho. यह साल 2016 में आई थी. फिल्म में जूनियर एनटीआर, जगपति बाबू, राजेंद्र प्रसाद और रकुल प्रीत सिंह मेन रोल में थे. यह फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड रुपए का बिजनेस किया था.

Rangasthalam (2018)

2018 में फिल्म Rangasthalam रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रामचरण और सामंथा लीड रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड रुपए का शानदार बिजनेस किया था.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time | अल्लू अर्जुन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Pushpa: The Rise (2021)

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पिछली फ़िल्म थी पुष्पा, जो की 2021 में रिलीज की गई थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे. इनके अलावा फिल्में फहाद फाजिल और रश्मिका मंदना जैसे कई सितारे नजर आए. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म में दुनिया भर में 360 करोड रुपए से भी ऊपर का कारोबार किया था.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time pushpa

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हाल ही में सुकुमार के द्वारा बनाई गई पुष्पा 2 रिलीज हुई है. इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. देखकर साफ कहा सकता है कि यह सुकुमार के साथ-साथ अल्लू अर्जुन के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.

Special Request

दोस्तों, आप बताइए, आपको सुकुमार के डायरेक्शन में बनी कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? आपके हिसाब से पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment