Pushpa 2: The Rule Movie Review in Hindi | Allu Arjun | Rashmika Mandanna | Fahadh Faasil | Sukumar
Pushpa 2 Movie Review in Hindi: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही थी. आज यानि कि 5 दिसम्बर को फिल्म फाइनली थियेटरों में रिलीज़ हो चुकी है. जब से पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था. अब जब ये फिल्म रिलीज़ हो चुकी है तो ऑडियंस की तरफ से रिस्पोंस आना शुरू हो गया है. तो आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म पुष्पा 2?
पुष्पा 2 फिल्म की कहानी – Pushpa 2 Movie Storyline in Hindi
फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो इसकी कहानी ठीक वहीँ से शुरू होती है जहाँ इसका पहला पार्ट ख़त्म हुआ था. पुष्पा चंदन की तस्करी का बादशाह बन चुका है और अपनी पत्नी श्रीवल्ली की हर बात मानता है. इतना ही कि अगर उसकी बीवी सीएम के साथ फोटी खिंचवाने के लिए बोले तो पुष्पा ठीक वैसा ही करता है. अगर सीएम फोटो के लिए करे तो पुष्पा सीएम की ही बदलने की प्लानिंग शुरू कर देता है.
पुष्पा कामयाबी की बुलंदियों को छू रहा है और जाहिर सी बात है कि इस रास्ते में उसके कई दुश्मन भी बन जाते हैं. इन्ही में से एक पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह भी है जोकि पुष्पा के पीछे हाथ धो कर पड़ा हुआ है. पुष्पा को करीब 5 हजार का चंदन विदेश में स्मगल करना है. ऐसे में पुष्पा ये सब कैसे करेगा? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखने के लिए थियेटर जाना होगा.
OTT Release This Week: Amaran से Jigra तक इस हफ्ते ओटीटी पर आयेंगी ये बेहतरीन फिल्में
Pushpa 2 Movie Review in Hindi
Pushpa 2 Plus Points – पुष्पा 2 प्लस पॉइंट
सबसे पहले बात करेंगे फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में. तो देखा जाए तो फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने कोई भी ऐसी कमी नहीं छोड़ी है जिस पर बात की जाये. फिर चाहे फिल्म के एक्शन सीक्वेंस हों, स्टोरीलाइन हो, स्टार कास्ट की परफॉरमेंस हो, डायरेक्शन, एडिटिंग या फिर स्क्रीनप्ले सभी एक दम कमाल का है. खासकर पिछली फिल्म पुष्पा की तरह इस फिल्म में भी आपको दमदार डायलॉग्स देखने को मलेंगे. बल्कि इस बार तो पहली वाली से भी के कदम आगे हैं.
जैसे पिछली वाली में अल्लू अर्जुन बोलते हैं कि फ्लावर नहीं फायर है मैं. इस बार उन्होंने खुद को वाइल्ड फायर बताया है. पहले पुष्पा भाऊ का बिज़नेस सिर्फ इंडिया में ही था. अब इंटरनेशनल लेवल पर पहुँच गया है. फिल्म में कई बार ऐसे मोमेंट भी आते हैं जिनकी वजह से आप सीटियाँ मारने पर मजबूर हो जायेंगे. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है और इसके VFX पर भी काफी अच्छा काम किया गया है. हालांकि फिल्म अभी 3डी वर्जन में रिलीज़ नहीं हो पाई है.
Movies Releasing in December 2024: दिसंबर महीने में रिलीज़ होने वाली टॉप 10 फिल्में
Pushpa 2 Negative Points – पुष्पा 2 नेगेटिव पॉइंट
वैसे देखा जाये तो फिल्म में नेगेटिव पॉइंट ढूंढ पाना मुश्किल है. लेकिन फिर भी अगर हम ज्यादा डिटेल में जाएँ तो इसमें थोड़ी सी कमियां जरूर हैं. जैसे कि फिल्म की लेंथ थोड़ी ज्यादा है. फिल्म 3 घंटे 20 मिनट की है. जोकि वर्तमान के समय में ज्यादा नहीं काफी ज्यादा है. अब क्योंकि ये एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है तो इतना समय आप आसानी से निकाल लेंगे.
दूसरा है इसका कमजोर म्यूजिक. पिछली फिल्म पुष्पा का म्यूजिक काफी शानदार था और फिल्म के गाने काफी समय तक चार्टबस्टर रहे थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. फिल्म का BGM अच्छा है लेकिन इस बार गाने कुछ खास पसंद नहीं किये जा रहे. तो कहने का मतलब है कि अल्लू अर्जुन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस छोटी मोटी खामियों को झेल जायेंगे.
Pushpa 2 Movie Budget – पुष्पा 2 फिल्म का बजट
Highest Grossing Indian Movies 2024: ये हैं 2024 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
वैसे पुष्पा 2 फिल्म एक बड़े बैनर और बड़े बजट की फिल्म है जिसमें बड़ी स्टार कास्ट भी है. साथ में महंगे वीएफएक्स और लोकेशन भी काफी महंगी है. इसलिए इस फिल्म का बजट 400 करोड रुपए से ऊपर है.
वैसे साउथ इंडिया के अलावा नॉर्थ इंडिया में भी फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है. इसलिए उम्मीद यही की जा सकती है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में ही अपना बजट निकालने में कामयाब हो सकती है और अगर यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 से ज्यादा दिनों तक टिकती है तो यह निश्चित तौर पर पिछली कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी आसानी से तोड़ सकती है.
फ़िल्मी फ्राइडे की तरफ से पुष्पा 2 को मिलते हैं 4/5 स्टार. फिल्म की कहानी, एक्शन, VFX, BGM और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल है. उम्मीद की जा रही है कि पुष्पा 2 के बाद से अल्लू अर्जुन की लाइफ पूरी तरह से बदलने वाली है.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने फिल्म पुष्पा 2 देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.