Baaghi 4 Review in Hindi: साल 2016 में साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने बागी (Baaghi) फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी. इसके बाद इस सीरीज की 3 फिल्में रिलीज हुई. पहली दोनों फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई जबकि तीसरी फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. अब इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म यानि कि ‘बागी 4’ (Baaghi 4) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. तो आइये देखते हैं कि आखिर टाइगर श्रॉफ स्टारिंग बागी 4 दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं?
View this post on Instagram
Baaghi 4 Storyline in Hindi – बागी 4 फिल्म की कहानी
बागी 4 फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जिसका अतीत काफी भयानक रहा है. नेवी ऑफिसर रणवीर प्रताप सिंह उर्फ रॉनी यानि कि टाइगर श्रॉफ का एक खतरनाक कार एक्सीडेंट होता है जिसकी वजह से वो 7 महीने तक के लिए कोमा में चला जाता है. ठीक होने के बाद रॉनी के भाई जीतू यानि कि श्रेयस तलपड़े को पता चलता है कि रॉनी को एक भ्रम होने लगा है जिसकी वजह से उसे लगता है कि वह अलीशा यानि कि हरनाज़ संधू से प्यार करता था जिसकी मौत रॉनी के कार एक्सीडेंट से पहले हो गई थी.
जीतू के साथ-साथ बाकी लोग भी रॉनी की इन बातों पर विश्वास नहीं करते. सभी को ऐसा लगता है कि अलीशा सिर्फ उसकी कल्पनाओं में हैं. रॉनी सभी को खूब समझाने की कोशिश करता है लेकिन कोई उसकी बात नहीं मानता. इसी दौरान एक दिन बड़ा चौंकाने वाला सच सामने आता है जिसके बाद उसे बड़ा धक्का लगता है. वो सच आखिर क्या है? क्या सच में उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी? या फिर इन सब के पीछे कोई साजिश रच रहा है? ये सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
इस तमिल फिल्म की रीमेक है बागी 4
विकिपीडिया के मुताबिक टाइगर श्रॉफ स्टारिंग बागी 4 का प्लाट साल 2013 में आई तमिल फिल्म Ainthu Ainthu Ainthu से काफी इंस्पायर्ड है. इतना ही नहीं बागी फ्रेंचाइजी की पिछली सभी फिल्में किसी ना किसी फिल्म की रीमेक ही थीं. जैसे कि बागी तेलुगु फिल्म Varsham की रीमेक थी. बागी 2 तेलुगु फिल्म Kshanam की ऑफिसियल रीमेक थी. जबकि बागी 3 का प्लाट भी तमिल फिल्म Vettai से इंस्पायर्ड था.
View this post on Instagram
Baaghi 4 Review in Hindi
Baaghi 4 Plus Points – बागी 4 फिल्म के प्लस पॉइंट्स
फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो टाइगर श्रॉफ ही इकलौते फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हुए हैं. वो एक्शन में तो दमदार हैं साथ में इस बार उन्होंने इमोशन सीन्स पर भी बेहतर काम किया है. इनके अलावा हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अपनी-अपनी जगह बेहतर साबित हुई हैं. संजय दत्त अपनी भूमिका में परफेक्ट रहे हैं और उनकी एंट्री भी दमदार रही है. ए. हर्षा का डायरेक्शन एवरेज है. शानदार एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ फिल्म का BGM भी काफी दमदार लगा है.
Baaghi 4 Negative Points – बागी 4 फिल्म के माइनस पॉइंट्स
अब बागी 4 फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं.टाइगर श्रॉफ के खतरनाक एक्शन और स्टंट हटा दिए जाएँ तो फिल्म में देखने लायक कुछ भी नहीं बचेगा. संजय दत्त की एंट्री काफी देर से होती है और उनका रोल भी काफी कम है जिसकी वजह से दर्शक निराश हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने छोटे रोल में काफी कुछ कर दिखाया है. फिल्म में गाने भी कई जगह बेतुके नजर आते हैं.
इसके अलावा सबसे बड़ी बात ये कि फिल्म में पठान, एनिमल, पुष्पा और केजीएफ जैसी फिल्मों का रिफरेन्स भी लिया गया है जिसे देखकर आपको भी काफी अजीब लगेगा. इतना सब कुछ देखने के बाद अगर आप एक बेहतरीन क्लाइमैक्स की की कल्पना करते हैं तो भी आप निराश हो जायेंगे.
View this post on Instagram
Final Verdict
ओवरऑल देखा जाए तो बागी 4 एक एवरेज एक्शन फिल्म है जिसका फर्स्ट हाफ काफी अच्छा है लेकिन सेकंड हाफ आपको कई जगह बोर कर सकता है. लेकिन बागी फ्रेंचाइजी की पॉपुलैरिटी और टाइगर श्रॉफ के एक्शन के चलते फिल्म पहले वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘बागी 4 (Baaghi 4) को मिलते हैं 2.5 /5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने बागी 4 (Baaghi 4) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.